Download App

Latest News

रीवा की शिक्षिका का बेरहम दिल : कक्षा चौथी की मासूम को पीट-पीटकर किया घायल, छात्रा का कसूर था सिर्फ इतनाजूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप : उज्जैन की बेटी ने गोल्ड जीत बढ़ाया देश-प्रदेश का गौरव, गदगद हुए सीएम मोहनसादगी की बड़ी मिसाल MP के CM : सामूहिक विवाह सम्मेलन से करेंगे छोटे बेटे की शादी, अभिमन्यु 30 को इशिता के साथ लेंगे 7 फेरेयुवा खिलाड़ियों के साथ कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल? : विश्व विजेता ने किया खुलासा, जानें क्या स्नेह राणा ने 14 नवंबर को क्लीन स्पीप करेगा महागठबंधन : रिजल्ट से पहले तेजस्वी ने भरी हुंकार, एग्जिट पोल्स दिखाने वाले चैनलों पर भी कसा तंजमोहन सरकार की अभिनव पहल : मप्र के विद्यार्थियों को मिलेगी एव्हीजीसी लैब की सौगात, 8 काॅलेजों में स्थापित होंगी अत्याधुनिक प्रयोगशालाएंजो बोया था वो काटने के बन रहे हालात : शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के बाद यूनुस के खिलाफ विरोध तेजपंत से मेरी कोई प्रतिष्पर्धा : ध्रुव बोले- हम दोनों का मकसद सिर्फ भारत को जीत दिलानाविश्व निमोनिया दिवस : ठंड में बढ़ता है बीमारी का खतरा, ये योगासन और प्राणायाम बनाएंगे फेफड़ों को मजबूतदिल्ली कार धमाका : विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, घटनास्थल से फारेंसिक टीम को मिले दो कारतूर, जानें और भी

रीवा की शिक्षिका का बेरहम दिल : कक्षा चौथी की मासूम को पीट-पीटकर किया घायल, छात्रा का कसूर था सिर्फ इतना

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : 12-Nov-2025 04:03 PM

नीरज द्विवेदी, भोपाल

शिक्षा के मंदिरों से कलियुगी शिक्षकों की कलंकित करने वाली तस्वीरें और खबरें लगातार सामने आती रहती है। कभी छेड़खानी, प्रताड़ना तो कभी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। अब ऐसा ही मामला रीवा जिले से आया है। जहां विंध्या एकेडमी पब्लिक स्कूल में एक शिक्षिका ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था की वह होमवर्क नहीं कर सकी थी। बताया जा रहा है उसकी तबियत भी खराब थी।

कक्षा चौथी में पढने वाली छात्रा की इतनी सी गलती पर शिक्षिका अनामिका गुस्सा चरम पर पहुंग गया और उन्होंने मासूम बच्ची को पीटना शुरू कर दिया। उनके हाथ जो लगा, उसी से छात्रा बेरहमी से पिटाई की। शिक्षिका का यह अमानवीय व्यवहार न केवल शिक्षक धर्म के विरुद्ध है बल्कि मानवता को भी शर्मसार करता है।

हाथ जोड़ती रही मासूम, पर नहीं पसीजा शिक्षिका का दिल

परिजनों का कहना है कि बच्ची की तबीयत खराब थी, जिसके कारण वह साइंस और एक अन्य विषय के दो चैप्टर पूरे नहीं कर पाई थी। इस बात पर शिक्षिका अनामिका गुस्से में आग-बबूला हो गईं। बच्ची बार-बार हाथ जोड़कर अपनी परेशानी बताती रही, लेकिन शिक्षिका का दिल नहीं पसीजा। मारपीट के कारण बच्ची की आँखों और चेहरे के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।

परिजनों ने प्रशासन को लिया आड़े हाथों

परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि स्कूल संचालक के बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध हैं, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई से बच रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

थाना प्रभारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाओं से न केवल परिजनों में आक्रोश है, बल्कि रीवा के बुद्धिजीवियों ने भी सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder