Latest News

नीरज द्विवेदी, भोपाल
शिक्षा के मंदिरों से कलियुगी शिक्षकों की कलंकित करने वाली तस्वीरें और खबरें लगातार सामने आती रहती है। कभी छेड़खानी, प्रताड़ना तो कभी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। अब ऐसा ही मामला रीवा जिले से आया है। जहां विंध्या एकेडमी पब्लिक स्कूल में एक शिक्षिका ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था की वह होमवर्क नहीं कर सकी थी। बताया जा रहा है उसकी तबियत भी खराब थी।
कक्षा चौथी में पढने वाली छात्रा की इतनी सी गलती पर शिक्षिका अनामिका गुस्सा चरम पर पहुंग गया और उन्होंने मासूम बच्ची को पीटना शुरू कर दिया। उनके हाथ जो लगा, उसी से छात्रा बेरहमी से पिटाई की। शिक्षिका का यह अमानवीय व्यवहार न केवल शिक्षक धर्म के विरुद्ध है बल्कि मानवता को भी शर्मसार करता है।
हाथ जोड़ती रही मासूम, पर नहीं पसीजा शिक्षिका का दिल
परिजनों का कहना है कि बच्ची की तबीयत खराब थी, जिसके कारण वह साइंस और एक अन्य विषय के दो चैप्टर पूरे नहीं कर पाई थी। इस बात पर शिक्षिका अनामिका गुस्से में आग-बबूला हो गईं। बच्ची बार-बार हाथ जोड़कर अपनी परेशानी बताती रही, लेकिन शिक्षिका का दिल नहीं पसीजा। मारपीट के कारण बच्ची की आँखों और चेहरे के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।
परिजनों ने प्रशासन को लिया आड़े हाथों
परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि स्कूल संचालक के बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध हैं, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई से बच रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
थाना प्रभारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाओं से न केवल परिजनों में आक्रोश है, बल्कि रीवा के बुद्धिजीवियों ने भी सख्त कार्यवाही की मांग की है।
Advertisement

Related Post