Latest News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। देओल परिवार बुधवार सुबह 7.30 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले गया है। धर्मेन्द्र का इलाज कर रहे डाॅक्टरों ने बताया है कि वह अब पहले से स्वस्थ्य हैं, अब उनका घर पर ही इलाज किया जाएगा। अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबर उनके चाहने वालों के लिए राहत देने वाली है। सोशल मीडिया पर बड़े बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे थे। अब फैंस की दुआ से बुधवार को एक्टर वापस अपने घर वापस जा चुके हैं।
ब्रीच कैंडी अस्पताल की मेडिकल टीम के अनुसार, धर्मेंद्र पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उन्हें छुट्टी देने के लिए पूरी तरह तैयार माना जा रहा है। परिवार भी एक्टर को जल्द से जल्द घर ले जाना चाहता है और आगे का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को धर्मेन्द्र के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया में चली थी, हालांकि कुछ देर बाद ही परिवार के सदस्यों ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए अपनी नराजगी भी जाहिर की थी।
अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे चाहने वाले
धर्मेंद्र जहां एक तरफ अस्पताल से घर आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके लाखों चाहने वाले दिन रात उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना कर रहे हैं। उनके घर के बाहर फैंस मौजूद हैं। एक ऐसा ही वीडियो आया है जिसमें धर्मेंद्र की तस्वीर को हाथ में पकड़कर एक शख्स रोते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के फैन्स की आंखों में उनके लिए प्यार साफ तौर पर नजर आ रहा है।
हेमा मालिनी का भी फूटा था गुस्सा
बता दें कि इससे पहले, 11 नवंबर को धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और अच्छे से रिकवर भी कर रहे हैं। उन्होंने फैंस से उनके जल्द ठीक होने की कामना करने को कहा और साथ ही उनकी निधन की झूठी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथ भी लिया।
ईशा देओल ने निधन की खबर फैलाने वालों पर निकाली भी भडास
उन्होंने ऐसी खबरों को अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जो हो रहा है वो माफ करने लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। ईशा देओल ने भी निधन की खबरों को फैलाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा था कि इस मामले पर मीडिया कुछ ज्यादा ही सक्रिय लग रही है, कम से कम परिवार के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा सकता है।
Advertisement

Related Post