Latest News

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सादगी की एक बड़ी मिसाल पेश करने जा रहे हैं। दरअसल सीएम डाॅ. ने अपने छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का फैसला लिया है। अभिमन्यु 30 नवंबर को डाॅ. इशिता के साथ 7 फेरे लेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन उज्जैन के होटल अर्थव में आयोजित किया गया। जहां 20 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।
खबर है कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी समाजों के करीब 20 जोड़े शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पुत्र व होने वाली बहू सहित सभी जोड़ों को उपहार भी भेंट करेंगे। जानकारों की मानें तो सामूहिक विवाह समारोह से बेटे की शादी कर सीएम सामाजिक समरसता और सादगी का संदेश देना चाहते हैं।
शादी में शामिल हो सकते हैं यह
शादी में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार, राज्य के मंत्री, वरिष्ठ अफसर व भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में पारंपरिक रस्मों के साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी पहल की योजना है, जिससे यह सिर्फ एक शादी नहीं, सामुदायिक समारोह बन जाएगा।
परिवार और पृष्ठभूमि
डॉ. अभिमन्यु यादव, सीएम के छोटे बेटे। सर्जरी में मास्टर्स कर रहे हैं।उन्होंने भोपाल में रहते हुए अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, लेकिन सीएम हाउस में न रहते उन्होंने कॉलेज हॉस्टल में ही रहे।
डॉ. इशिता यादव, खरगोन के किसान दिनेश यादव की बेटी, एमबीबीएस कर चुकी हैं। पीजी कर रही हैं। इशिता, सीएम की बड़ी बेटी डॉ. आकांक्षा की ननद भी हैं।
Advertisement

Related Post