Latest News

नई दिल्ली। संसद में एसआईआर को लेकर घमासान जारी है। एसआईआर पर तुंरत चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष दो दिनों से लगातार हंगामा कर रहा है। विपक्षी सांसदों के इस रवैऐ पर भाजपा के नेताओं ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता के मुद्दों से कांग्रेस और विपक्ष का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 140 साल पुरानी है, फिर भी वह बच्चों की तरह व्यवहार करती है। आज तक कांग्रेस मुद्दों को नहीं समझती है।
उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने एसआईआर पर अपना जवाब पहले ही दे दिया है, लेकिन कांग्रेस घुसपैठियों को बचाना चाहती है। मुद्दे में दम होता तो एक कार में विधायक नहीं होते। बिहार में सिर्फ एक कार में बैठने लायक ही कांग्रेस के विधायक हैं। जनता के मुद्दों से कांग्रेस और विपक्ष का कोई सरोकार नहीं है।
विपक्ष के पास न कोई दिशा है और न कोई मुद्दा
विपक्ष को चुनौती देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें संसद में गांवों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए थी। अगर विपक्ष में हिम्मत है तो ऐसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम करे। उन्होंने कहा, विपक्ष के पास न कोई दिशा है और न कोई मुद्दा है। ऐसे मुद्दे, जो जनता के बिल्कुल नहीं हैं, उन पर संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है।
एसआईआर पर चर्चा के लिए तैयार सरकारः केन्द्रीय मंत्री
एसआईआर के विषय पर विपक्ष के हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार चर्चा के लिए बिल्कुल तैयार है। संसद में एसआईआर को लेकर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, मुझे लगता है कि बिहार चुनाव और उसके नतीजों के बाद, संसद का फ्लोर ही विपक्ष के लिए खुद को जरूरी महसूस कराने की एकमात्र जगह बची है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विघटन की राजनीति के बजाय विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकारा है।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post