Latest News

विशाखापत्तनम। भारतीय टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तन के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 61 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
भारतीय टीम की जीत के अहम किरदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे। सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे यशस्वी ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 116* रन बनाए। यशस्वी के वनडे करियर का ये पहला शतक रहा। वहीं दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी रनचेज में भारत को मजूबती दिलाई। रोहित ने सात चौके और तीन छक्के की मदद से 73 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए। यही नहीं रोहित ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। कोहली ने तो टी20 स्टाइल में धुंआंधार बल्लेजाबी करते दिखे। उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी।
270 रनों में सिमट गई थी साउथ अफ्रीका की टीम
यहां पर बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 47.5 ओवरों में महज 270 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम को पांचवीं गेंद पर ही रयान रिकेल्टन (0) के रूप में शुरूआती झटका लगा। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। बावुमा 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
क्लिंटन ने 106 रनों की पारी
यहां से क्विंटन डी कॉक ने मैथ्यू ब्रीत्जके के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़ते हुए टीम को 168 रन तक पहुंचाया। क्विंटन डी कॉक ने 106 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ब्रीत्जके ने साउथ अफ्रीका के खाते में 24 रन का योगदान दिया। उनके अलावा, देवाल्ड ब्रेविस ने 29 रन जुटाए। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट निकाले। इनके अलावा, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Advertisement

Related Post