Latest News
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : धनवाद में कोयला खदान धंसने से दबे मजदूर, 10 की मौत की आशंका
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के बाघमारा प्रखंड के केसरगढ़ इलाके में अवैध कोयला खदान धंस गई है। इस हादसे में 10 से अधिक मजदूरों के दबने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में 9 श्रमिकों की मौत हो गई है। खदान बीसीसीएल कंपनी की बताई जा रही है।
हादसे की खबर फैलते ही केसरगढ़ और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मृतकों और दबे हुए मजदूरों के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन आरोप है कि कोयला माफिया से जुड़े सिंडिकेट के लोगों ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग प्रशासन और माफिया की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता ने 9 श्रमिकों के मौत का किया दावा
सामाजिक कार्यकर्ता सरयू रॉय ने इस हादसे के बारे में एक्स पोस्ट में लिखा, बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, अवैध खनन माफिया मृतकों के शव को ठिकाने लगाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार के हादसे ने एक बार फिर सिस्टम की नाकामी को उजागर कर दिया है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण मजदूरों को बचाने का मौका कम हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बचाव कार्य को तेज किया जाए और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।
Advertisement
Related Post