ENTERTAINMENT NEWS

गलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन:दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवी
मुंबई। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स सोशल मीडिया पर छा चुकी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा सिंह की एक्टिंग को बहुत सराहा जा रहा है। अब अभिनेत्री ने फिल्म में अपने किरदार और सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी जानकारी शेयर की है।अपने किरदार और फिल्म पर बात करते हुए चित्रांगदा सिंह ने कहा कि फिल्म में उनके किरदार में दुख है, टेंशन है, सस्पेंस है, और पावर भी है। एक ही समय पर एक किरदार अलग-अलग इमोशंस से जूझ रहा है, और मेरे लिए एक एक्ट्रेस होने के नाते, मुझे इस किरदार के जरिए अपनी कला को दिखाने का मौका मिला है।अपनी फिल्म को मिल रही तारीफ को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि ये दर्शकों का प्यार और हमारी टीम की मेहनत है, जहां दर्शकों ने हर किरदार को प्यार दिया है। मैं सबसे ज्यादा श्रेय राइटर्स को दूंगी, क्योंकि उन्होंने एक-एक लाइन को ऐसा लिखा है कि कुछ बदलाव करने की जरूरत ही नहीं थी और फिल्म थ्रिलर थी, तो किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट भी नहीं कर सकते हैं। राइटर्स ने एक-एक डायलॉग को बहुत अच्छे से लिखा है, जिसने कहानी को अच्छे से आगे बढ़ाया है।हाउसफुल 5 और रात अकेली है की शूटिंग करते वक्त अपने इमोशंस और किरदार पर पकड़ बनाने के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि ये हो जाता है, क्योंकि सेट पर जो वाइब होती है, वह आपको किरदार में ढलने में मदद करती है और इससे परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ता है। मुझे बहुत मजा आ रहा था कि एक साथ दो अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिला।सलमान खान के साथ फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में काम करने के अनुभव पर अभिनेत्री ने कहा, गलवान फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं है, ये एक इमोशन है क्योंकि फिल्म में मसाला देखने को नहीं मिलेगा। फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जो आपको इमोशनल कर देंगे। ये एक कमर्शियल फिल्म है और उम्मीद है कि इससे मेरा करियर और बेहतर होगा। उन्होंने ये भी बताया कि वे श्गलवानश् के साथ-साथ एक स्पोर्ट्स बायोपिक को भी प्रोड्यूस कर रही हैं, लेकिन फिल्म के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

क्रिसमसः:जोश में बॉलीवुड सेलेब्स, कार्तिक-अनन्या के साथ चंकी पांडे मनाया जश्न, नसीब अपना-अपना की चंदा ने किया सेलिब्रेट
मुंबई। हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स पूरे जोश और खुशी के साथ क्रिसमस को मना रहे हैं। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के लिए भी आज का दिन बेहद खास है क्योंकि क्रिसमस के दिन दोनों की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म के लिए शुभकामनाएं और क्रिसमस की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है।चंकी पांडे ने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें चंकी पूरे परिवार के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ऑल द बेस्ट टीम तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी। मेरी क्रिसमस और नया साल मुबारक हो। वहीं, सोनू सूद ने भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे लाल रंग की हुडी में किसी होटल में दिख रहे हैं। अभिनेता ने मोर और प्रकृति के नजारों की फोटो पोस्ट की और ष्मेरी क्रिसमसष् विश किया है।नसीब अपना-अपना फिल्म में चंदा का रोल निभाने वाली राधिका सरथकुमार ने भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में अभिनेत्री अपने परिवार के साथ दिख रही हैं, लेकिन अपनी मां को मिस कर रही है। उन्होंने लिखा, ष्मुझे अपनी मां की बहुत याद आती है, लेकिन मैं उनके प्यार के साथ जी रही हूं और वही कर रही हूं जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था, दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस मनाना।वहीं उर्मिला मातोंडकर ने अपनी तस्वीरों के साथ फैंस को विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरी क्रिसमस प्यारे लोगों। आपका दिल प्यार, अच्छाई और आभार से भर जाए... और आपका घर खुशी, हंसी और आशीर्वाद से भर जाए! इसके अलावा, ईशा कोपिकर ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें भगवान गणेश को सेंटा के रूप में तैयार किया गया है। वीडियो में वे अपनी बेटी के साथ क्रिसमस ट्री को सजाती भी दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, अब क्रिसमस जैसा माहौल बनने लगा है, घर पूरी तरह से सजा हुआ है और पेड़ सबका ध्यान खींच रहा है!अभिनेत्री निमरत कौर ने भी बहुत सारी प्यारी-प्यारी वीडियो पोस्ट की हैं, जिनमें क्रिसमस ट्री और क्यूट सेंटा देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा, कपूर परिवार पहले ही क्रिसमस की पार्टी होस्ट कर चुका है, जिसमें रणबीर कपूर, करीना कपूर, और पूरे कपूर खानदान को देखा गया।

आइकॉनिक फिल्म डर के 32 साल पूरे:अनुपम खेर ने पोस्टर शेयर कर पुरानी यादों को किया जाता
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान (शाहरुख खान) को प्रशंसक ज्यादातर रोमांटिक किरदारों में देखना पसंद करते हैं, लेकिन अभिनेता ने अपने करियर में फिल्म डर में खलनायक का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है।इस फिल्म में अभिनेता ने सनकी प्रेमी का किरदार निभाया था, जो किरण (जूही चावला) से बेइंतहा प्यार करता है और हर कीमत पर उसे पाना चाहता था। फिल्म ने रिलीज के 32 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म की पुरानी यादों को ताजा किया। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसमें शाहरुख, जूही चावला और सनी देओल नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, ष्फिल्म डर के 32 साल पूरे।यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म डर साल 1993 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में जूही चावला ने किरण नाम का किरदार निभाया था, जबकि सनी देओल ने सुनील मेहरा का किरदार निभाया था, जो एक नेवी ऑफिसर था। वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने किरण के भाई का रोल प्ले किया। उस दौर में फिल्म के गाने जादू तेरी नजर, तू मेरे सामने, और डर के आगे जीत है और होली का गाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। ये गाने आज भी उसी तरह से पॉपुलर हैं, और इसके डायलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म की कहानी प्यार, जुनून और डर के इर्द-गिर्द घूमती है।फिल्म में शाहरुख खान ने खलनायक की भूमिका अदा की थी। अभिनेता ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया था। आमतौर पर अभिनेता का यह खलनायक अवतार दर्शकों को बहुत पसंद आया था। वहीं, उनकी हकलाती आवाज में क...क...क...किरण वाला डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई की थी।

'मुझे तुम पर गर्व है...':अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज
नई दिल्ली । सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात स्टार बने अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी दोस्त और को-एक्टर अनीत पड्डा ने खास अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अनीत ने मैसेज भी लिखा, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आईं। अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी तस्वीरों के साथ बताया कि अहान वैचारिक रूप से काफी गहरे इंसान हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने भविष्य देखा है। मैंने देखा है कि जब तुम जोर से हंसते हो, तो आस-पास से गुजरने वाले लोग भी मुस्कुरा देते हैं, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को, जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है, अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती हैं, तुम दुनिया के हर रंगों के बारे में गहराई से विचार करते हो। मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं, जिनमें अनोखे विचार होते हैं, जो दुर्लभ और जादुई दोनों हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना, जो आम चीजों में भी खूबसूरती ढूंढ लेती है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है।"अनीत ने आगे लिखा कि अहान के माता-पिता उन पर बहुत भरोसा करते हैं और हर वीडियो कॉल पर प्यार से पूछते हैं कि वो ठीक हैं या नहीं। उन्होंने डीन आंटी का जिक्र करते हुए कहा कि वो हर बार पोस्टर देखकर रो पड़ती हैं, अपने बेटे की अच्छाई और आत्मा पर गर्व करती हैं। अनीत ने यह भी बताया कि अहान से बात करने के बाद अजनबियों का दिन बेहतर हो जाता है और सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ बात करने का इंतजार करता है।पोस्ट में अनीत ने अहान को 'सैयारा' फिल्म से जोड़ते हुए कहा, "दुनिया रुककर तुम्हें देखती है। तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थीं। मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूं। यह सब सच होने वाला है। हैप्पी बर्थडे अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा।" 'सैयारा' फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अहान और अनीत की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक बन गई है। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब चर्चा होती है।

'पुराने किरदार में लौटना खुद को दोबारा खोजने जैसा':'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में वापसी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मुंबई। भारतीय सिनेमा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन अभिनेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से हर बार दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया है। वह अपने किरदारों को सिर्फ निभाते नहीं, बल्कि उन्हें जीते हैं। इसी वजह से उनके निभाए किरदार लंबे समय तक लोगों के मन में बसे रहते हैं। इस बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' के सीक्वल 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में इंस्पेक्टर जटिल यादव के किरदार को लेकर बड़ा बयान दिया। इस मौके पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सालों बाद उसी किरदार में लौटना उनके लिए एक भावनात्मक भरा सफर रहा।नवाजुद्दीन ने कहा, "जब मैं दोबारा जटिल यादव के किरदार में लौटा, तो यह सिर्फ एक रोल नहीं था, बल्कि खुद को और किरदार दोनों को नए नजरिए से समझने की प्रक्रिया थी। समय के साथ इंसान बदलता है, उसकी सोच बदलती है, और यही बदलाव किरदार में भी नजर आया। जटिल अब पहले जैसा नहीं रहा। जिंदगी, समय और अलग-अलग केस ने उसे भीतर से बदल दिया है, लेकिन एक बात जो बिल्कुल नहीं बदली, वह है उसका सच के प्रति रिश्ता। जटिल आज भी हर केस को निष्पक्ष नजर से देखता है और किसी भी दबाव के आगे झुककर सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ता।"अभिनेता ने कहा, ''जटिल अपने जज्बातों को खुलकर जाहिर नहीं करता। इस किरदार को निभाने के लिए मुझे खुद के भीतर और गहराई तक जाना पड़ा, क्योंकि ऐसे किरदार को निभाने के लिए शांति जरूरी होती है। कई बार डायलॉग्स से ज्यादा खामोशी बोलती है। खासकर तब, जब किरदार एक छोटे शहर का पुलिस अधिकारी हो और उसे ताकतवर लोगों और व्यवस्था के सामने खड़ा होना पड़े।''नवाजुद्दीन ने कहा, ''यह अनुभव मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। जटिल अपने अतीत को आज भी अपने साथ लेकर चलता है। उसके पुराने अनुभव, उसकी असफलताएं और संघर्ष नए केस को देखने के उसके नजरिए को प्रभावित करते हैं। एक अभिनेता के तौर पर सालों बाद उसी किरदार को दोबारा निभाना आसान नहीं होता। इसके लिए खुद को याद दिलाना पड़ता है कि पहले वह इंसान कौन था और अब समय के साथ वह कैसे बदला है। यही बदलाव किरदार में भी साफ दिखाई देना चाहिए।''डायरेक्टर हनी त्रेहन के साथ दोबारा काम करने के अनुभव पर बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ''हनी फिल्म की दुनिया को बहुत संवेदनशील तरीके से समझते हैं। उनका निर्देशन बेहद सटीक होता है। वह सस्पेंस पैदा करने के लिए शोर या ज्यादा डॉयलॉग्स का सहारा नहीं लेते, बल्कि खामोशी, ठहराव और अनकही बातों से माहौल बनाते हैं। यही चीज फिल्म को और ज्यादा असरदार बनाती है।''

कला जलग के लिए दुखद:नहीं रहे संगीत गुरु पूरन शाह कोटी, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कई बड़े कलाकारों को पहुंचाया था शिखर पर
नई दिल्ली। पंजाबी संगीत और कला जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक मास्टर सलीम के पिता और प्रतिष्ठित संगीत गुरु पूरन शाह कोटी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पूरन शाह कोटी ने अपने जीवन में संगीत की दुनिया को दिशा दी और कई बड़े कलाकारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जानकारी के मुताबिक, पूरन शाह कोटी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी तबीयत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जिसके बाद उन्हें जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे पंजाबी संगीत समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई।पूरन शाह कोटी का योगदान पंजाबी संगीत में महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने मास्टर सलीम को बचपन से ही संगीत के लिए प्रेरित किया और हर कठिन समय में उसका हौसला बढ़ाया। मास्टर सलीम कई बार मंचों पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनके पिता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह रहा है।पूरन शाह कोटी ने कई दिग्गज गायकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हंसराज हंस और जसबीर जस्सी जैसे मशहूर गायक बनाए। इसके अलावा, बब्बू मान को भी शुरुआती दौर में उन्होंने मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया, जिससे उन्हें पहचान मिली और वे संगीत जगत में खुद को स्थापित कर सके। पूरन शाह कोटी का जीवन और उनके द्वारा संगीत के क्षेत्र में दिए गए योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके द्वारा प्रशिक्षित कलाकार उनके योगदान की गाथा को आगे बढ़ाते रहेंगे।

रहमान डकैत के हुकस्टेप को शिल्पा शेट्टी ने किया कॉपी:'धुरंधर' को कहा 'देशभक्ति की कहानी'
मुंबई । आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' अपने नाम की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि फिल्म का बजट लगभग 280 करोड़ रुपए बताया गया है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी फिल्म की तारीफ की और इसके हुक-स्टेप को भी करके दिखाया। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर अक्षय खन्ना की तरह डांस करते हुए वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो बिल्कुल 'रहमान डकैत' के हुक-स्टेप को कॉपी कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, "फैन तो मिला नहीं, लेकिन मैं फैन हो गई हूं, तो यह ट्रेंड करना बनता था। रणवीर सिंह, आपका टाइम आ गया है। अंडरप्लेड लेकिन फिर भी कैरेक्टर में एकदम फिट। अक्षय खन्ना का ओजी ओरा मैक्स। आर. माधवन, आपसे बेहतर इस रोल को कोई नहीं कर सकता था। संजय दत्त, आप हमेशा की तरह रॉकस्टार लगे।" उन्होंने आगे लिखा, "कास्टिंग टीम ने फिल्म की शानदार कास्टिंग की और इसका क्रेडिट मुकेश छाबड़ा को जाता है, जिन्होंने ये सब एक साथ किया। बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक शानदार है, और ये गाने मेरी प्लेलिस्ट में शामिल हो गए हैं।"फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को लेकर शिल्पा ने कहा, "आप सच में एक विजनरी हैं। लंबे समय बाद देखी गई देशभक्ति वाली फिल्मों में से एक आपने बनाई है। 'धुरंधर' की पूरी टीम को सलाम।" दूसरी तरफ बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास भी 'धुरंधर' के गाने पर झूमते दिखाई दिए थे। वहीं, दूसरे स्टार्स भी फिल्म की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। आम से लेकर खास तक सभी फिल्म को देखकर ओवरऑल एक्सपीरियंस शानदार बता रहे हैं।अगर 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो इसमें हर दिन इजाफा होता दिख रहा है। फिल्म रिलीज होने के 17 दिनों के बाद भारत में नेट कलेक्शन 555 करोड़ रुपए के पार हो गया। जबकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन 850 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंचने वाला है।

करियर के शुरुआती दिन होते हैं मुश्किलभरे:लक्ष्मण ने याद किए संघर्षों के दिन, बताया कौन था वो सच्चा साथी जिसने हर कदम पर दिया साथ
मुंबई। रामानंद सागर की रामायण का हर किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। आज भी दर्शक भगवान राम और मां सीता के रूप में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को, जबकि लक्ष्मण के किरदार के लिए सुनील लहरी को याद किया जाता है। सुनील लहरी भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया और रामायण के शूटिंग के दिनों की यादों से छाए रहते हैं। अब उन्होंने अपने रिजेक्शन, काम की थकान और निराशा भरे दिनों को याद किया है और अपने सच्चे साथी से भी मिलवाया है।करियर के शुरुआती दिन हर किसी के लिए मुश्किलभरे होते हैं। सुनील लहरी के लिए भी करियर की शुरुआत का समय संघर्षों से भरा था, लेकिन उन निराशा भरे दिनों में उनके सुख-दुख के साथी ने उनका बहुत साथ दिया था और आज भी वे उनके साथ हैं। दरअसल, अभिनेता ने पुराने जमाने के टेप रिकॉर्डर को अपना सच्चा साथी बताया है, जिसमें कैसेट चलाकर वे गाने सुनते थे और तनाव को दूर करते थे।इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कही यह बातसुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, मैं आपको उस साथी से मिलाने जा रहा हूं, जिसने मेरे संघर्ष के दिनों में मेरा बहुत साथ दिया और आज भी दे रहा है। लोगों से रिजेक्ट होने के बाद, थकान और निराशा घेर लेती थी और ज्यादा काम की वजह से भी हमेशा थकान रही। ऐसे में मेरे टेप रिकॉर्डर ने मेरा साथ किया। मैं हमेशा एक ही गाना चलाता था, वो था ओ राही चल। इस गाने ने कभी न थकने और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है और आज भी कुछ नया करने की उम्मीद जगाता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मिलिए संघर्ष के दिनों के एक पुराने साथी से जो आज भी मेरे साथ है और जिससे मुझे प्रेरणा मिलती है।पुराने दिनों को भी किया यादइससे पहले अभिनेता ने रामायण के पुराने दिनों को याद किया था और बताया कि कैसे 50 डिग्री के तापमान में भी जंगलों में, रेत में नंगे पैर शूटिंग करनी पड़ती थी और पैरों में छाले पड़ जाते थे। उन्होंने बताया था कि केवट वाले सीन के दौरान हमने चोपड़ा साहब से खड़ाऊ पहनने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि भगवान राम ने वनवास के समय खड़ाऊ नहीं पहने थे।

मशहूर मलयालम एक्टर का निधन:श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
चेन्नई। फिल्म जगत के लिए दुखद खबर है। मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने आखिरी सांस केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा तालुक अस्पताल में ली।कन्नूर के रहने वाले श्रीनिवासन के परिवार में उनके बेटे, एक्टर और डायरेक्टर विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन, और उनकी पत्नी विमला हैं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद, फैंस और इंडस्ट्री के सभी लोग अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता की गिनती 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स और लेखकों में होती है, जिन्होंने शानदार कहानी लेखन के साथ अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सालों तक मंत्रमुग्ध करके रखा।48 साल के लंबे और शानदार फिल्मी करियर में उनके ह्यूमर और समाज को लेकर व्यंग्यात्मक नजरिए को सराहा गया है। उन्होंने समाज की दशा और दिशा देने वाली फिल्मों को भी पर्दे पर उतारा। अभिनेता ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों की भी स्क्रिप्ट लिखी। अभिनेता ने मलयालम फिल्म चिंताविष्ठयाया यामला और 1989 में आई ब्लैक कॉमेडी फिल्म वडाकुनोक्कियंत्रम को डायरेक्ट भी किया, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। आखिरी बार अभिनेता को 15 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म मलयालम कॉमेडी ड्रामा नैंसी रानी में देखा गया था, जिसमें अहाना कृष्णा, अजु वर्गीस और अर्जुन अशोकन लीड रोल में थे। इससे पहले वे 2023 की मलयालम क्राइम-कॉमेडी फिल्म कुरुक्कन में अपने बेटे के साथ दिखे थे।अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में आई मणिमुजक्कम फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने हैरी नाम के युवक का किरदार निभाया था। जिसके बाद उन्होंने 1980 के दशक तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर मलयालम इंडस्ट्री में नाम कमाया। अभिनेता ने लेखन में भी हाथ आजमाया और साल 1984 में आई ओडारुथमवा अलारियाम की स्क्रिप्टिंग की। अभिनेता को मार्च 2022 में कार्डियक स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने काम से विराम नहीं लिया

माइनस डिग्री पारे के बीच मंगल लक्ष्मी की शूटिंग:अभिनेत्री ने बताया जार्जिया के बेहद ठंडे मौसम का रोमांचक अनुभव
मुंबई। कलर्स चैनल के लोकप्रिय धारावाहिक मंगल लक्ष्मी की पहली बार इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग हुई है। शो में मुख्य किरदार मंगल का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह ने जॉर्जिया में बेहद ठंडे मौसम में शूटिंग की, जहां तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच गया था। दीपिका ने इसे अपने करियर का खास अनुभव बताया।मंगल लक्ष्मी शो की कहानी में नया मोड़ आया है। मंगल एक कुकिंग प्रतियोगिता श्पहला स्वादश् जीतकर जॉर्जिया जाती है। उसके साथ उर्वशी उपाध्याय कुसुम और नमन शॉ श्आदितश् भी जाते हैं। कहानी में रोमांच, खतरा और भावनात्मक उथल-पुथल भी आते हैं, जो दर्शकों को खासा पसंद आएंगे। घर से दूर रिश्तों की परीक्षा होती है, पुरानी भावनाएं फिर उभरती हैं और कई अनकहे राज खुलने लगते हैं।जॉर्जिया में शूटिंग के बारे में दीपिका सिंह ने कहा, “ मंगल लक्ष्मी प्यार, धैर्य और हिम्मत की कहानी है। दर्शकों ने हर कदम पर हमारा साथ दिया है। हम साथ रोए, साथ मुस्कुराए और हर छोटी जीत मनाई। जॉर्जिया में शूटिंग उस साथ का पुरस्कार लगता है। बहुत कम शोज को विदेश में शूट करने का मौका मिलता है। मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारी कहानी को यह विश्वास मिला।”दीपिका ने आगे बताया, “यह ट्रैक मेरे लिए खास है क्योंकि यह मंगल को और मुझे एक एक्टर के रूप में अनजान जगह पर ले गया। हम माइनस डिग्री तापमान में शूट कर रहे थे। ऐसी ठंड और मुश्किलों की हमें आदत नहीं थी। शारीरिक रूप से यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सेट के आराम से बाहर निकलना बहुत रोमांचक भी लगा। इससे मुझे खुद को नई तरह से काम करने, ढलने और सीमाएं बढ़ाने का मौका मिला। हमने इस चैप्टर को और भी शानदार बनाने के लिए पूरी मेहनत की है। उम्मीद है दर्शक हमारी कोशिश महसूस करेंगे और मंगल की इस नई यात्रा का आनंद लेंगे।”मंगल लक्ष्मी में दीपिका सिंह मंगल का मजबूत किरदार निभा रही हैं, जो परिवार और रिश्तों के लिए सब कुछ सहती है। यह इंटरनेशनल ट्रैक शो को नई ऊंचाई देगा। शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है।

अनुपम खेर: दिग्गज अभिनेता के खाते में आया एक और अवार्ड, इस नेक काम के लिए हुए सम्मानित, तस्वीरें शेयर कर जाहिर की खुशी
मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के लिए साल 2025 का आखिरी महीना भी शानदार साबित हो रहा है। पहले उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित किया गया और अब उनकी लिखी किताबों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। लेखक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर कर यह खुशी जाहिर की। इन फोटो में अभिनेता अपनी नई ट्रॉफी दिखा रहे हैं और उन्होंने उन किताबों की भी फोटोज शेयर की हैं जिनके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। अनुपम को बेस्ट राइटर का पुरस्कार अपनी द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू, डिफरेंट बट नो लेस, और लेसन्स लाइफ टॉट मीजैसी किताबों के लिए मिला है।अभिनेता ने अपने जीवन के संघर्ष और अनुभव के आधार पर इन किताबों को लिखा है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 2025 के लिए आउटस्टैंडिंग लिटरेरी कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! इससे मुझे सच में बहुत खास महसूस हो रहा है। मैं हिंदी मीडियम का हूं। आसान इंग्लिश में लिखता हूं और किताबें बेस्ट सेलर हैं।उन्होंने लिखा, मेरी सभी किताबें मेरे जीवन के अनुभवों के बारे में हैं। असल में मैंने जिंदगी से जो सीखा, मेरी सफलताएं, मेरी असफलताएं और मेरा श्कभी हार न मानने वाला फलसफाश् और यह सब किसी तरह पाठकों को पसंद आया। इसलिए यह अवॉर्ड जीतना एक शानदार एहसास है। अभिनेता ने इसके लिए पाठक और अपने पब्लिशर को दिल से धन्यवाद दिया।अनुपम खेर फिलहाल आत्मकथा नाटक कुछ भी हो सकता है में बिजी हैं। अभिनेता के शो देश के अलग-अलग राज्यों के शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां आज भी थिएटर में उनकी एक्टिंग देखकर फैंस तालियां बजा रहे हैं। बीते दिन उनका शो हैदराबाद थिएटर फेस्टिवल में हुआ था, जिसकी कुछ झलकियों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

आमिर के फैंस के लिए सरप्राइज:हैप्पी पटेल का ट्रेलर रिलीज, जासूस के दिलचस्प किरदार में छा गए वीर दास
मुंबई। बॉलीवुड में आमिर खान की फिल्मों का हमेशा से अलग ही क्रेज रहा है। उनके नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। आमिर खान इस बार अपनी फिल्म में हीरो की भूमिका में नहीं, बल्कि बतौर निर्माता अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत नई जासूसी कॉमेडी फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस लेकर आए हैं। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। ट्रेलर की शुरुआत ही दर्शकों को हंसाने और चैंकाने वाले अंदाज में होती है। इसमें अभिनेता वीर दास बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे एक ऐसे दिलचस्प जासूस के रूप में सामने आते हैं, जो मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन की परीक्षा में सात बार फेल हो चुके हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अचानक उन्हें पता चलता है कि उन्हें गोवा में एक मिशन पर भेजा जाता है।मिशन का मकसद केवल इतना है कि वह स्थानीय लोगों में घुल-मिल जाएं, लेकिन काम शुरू होते ही मजेदार परिस्थितियां देखने को मिलती हैं। उनकी हर कोशिश हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ कर देती है। ट्रेलर में कॉमेडी और हंगामे की झलक है।ट्रेलर में मोना सिंह भी अपने किरदार खलनायिका मामा की भूमिका में नजर आईं। उनका नया हेयरकट और अनोखा अंदाज फिल्म में हटकर पहचान दिलाता है। वहीं, मिथिला पालकर फिल्म में वीर दास की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं, जिनकी मासूमियत कहानी में हल्का-फुल्का रोमांस और मनोरंजन जोड़ती है।ट्रेलर के आखिर में इमरान खान का लुक दर्शकों को हैरान करने वाला है, जो दस साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनके साथ आमिर खान का कैमियो भी ट्रेलर में देखने को मिला, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। ट्रेलर में तीनों अभिनेताओं का लुक और अंदाज दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं।फिल्म में कॉमेडी, जासूसी, मनोरंजन, पागलपन और अप्रत्याशित घटनाओं का बेहतरीन मिश्रण है। फिल्म के निर्माण की बात करें तो इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि कहानी वीर दास ने अमोघ रणदिवे के साथ मिलकर तैयार की है। फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री को तामिया ने खींचा अपनी ओर:सतपुड़ा की वादियों में फिल्म वैरवी की शूटिंग शुरू, हर ओर गूंज रहा है लाइट...कैमरा...एक्शन
छिंदवाड़ा। सतपुड़ा की खूबसूरत घाटियां, ठंड में कभी धूप-कभी कोहरा, चारों तरफ हरियाली, पहाड़, गांवों की गलियां और कही-कहीं बहते झरने, फिल्मों की शूटिंग के लिए मनचाही लोकेशन्स साऊथ फिल्म इंडस्ट्री को तामिया की ओर खींच रही है, यहां तेलगू फिल्म भैरवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही दो अन्य फिल्मों टारगेट व आडू बुलेट रा की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्मों की शूटिंग के जरिए स्थानीय लोगों को भरपूर रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के संवेदनशील रूख से तामिया में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन माहौल तैयार किया गया है और तेलगू फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सहयोग से तामिया में फिल्मों की शूटिंग के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं, अनुमति समय सीमा में पूरी की जा रही है। स्थानीय स्तर पर फिल्म मेकिंग से जुड़े स्टाफ को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है, इससे साऊथ फिल्म इंडस्ट्री का झुकाव यहां पर शूटिंग के लिए लगातार बढ़ रहा है। नतीजा यह है कि आने वाले करीब 50 दिनों तक तामिया और इसके आस-पास के अंचल में लगातार तीन फिल्मों और वीडियो एलबम की शूटिंग की जाना है। साऊथ फिल्म इंइस्ट्री से छिंदवाड़ा आईं साउथ की जानी मानी प्रोडूयूसर विजयलक्ष्मी गुड़लुरी एवं डायरेक्टर अशोक (भैरवी), बी माधव रेड्डी एवं डायरेक्टर कट्टा श्रीनिवासा (आडू बुलेट रा) और प्रोड्यूसर शेख़ नईम अहमद तथा डायरेक्टर तनिषा रूपा ने शूटिंग के लिए लोकेशन्स को फाइनल किया है। होम स्टे में भी होगी शूटिंग - तामिया में फिल्म की शूटिंग की व्यवस्था से जुड़े कोलंबस मल्टीमीडिया के लाइन प्रोड्यूसर उमरगुल खान ने जानकारी दी कि भैरवी, टारगेट और आडू बुलेट रा की शूटिंग के दौरान तामिया, पी डब्लू डी गेस्ट हाउस, पाटन गांव, तामिया व्यू प्वाइंट, तुलतुला मंदिर, तामिया बाजार की ज्यादा से ज्यादा लोकेशन दिखाई जाएंगी। श्री खान बताते हैं कि तामिया के लोगों का खुशमिजाज व्यवहार, सादगी भरे अंदाज, सुरक्षित माहौल और अच्छी लोकेशन के कारण हमारा प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग यहां हो। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन ग्राम काजरा, सावरवानी में भी फिल्मों की शूटिंग होगी और होम स्टे को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार - साऊथ की फिल्मों की शूटिंग से तामिया में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। तकनीकी स्टाफ में स्थानीय युवाओं का सहयोग लिया जा रहा है। होटल और कैटरिंग का काम लिया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों, केटरर, पेंटर, ट्रेवल्स एवं अन्य लोगों को रोजगार से जोडने की पहल भी की जा रही है। तामिया से आकाश मंडराह एवं अमन सरवैया अपनी टीम के साथ इन फिल्मों के लिए असिस्टेंट लाइन प्रोड्यूसर का काम करेंगे।

अपकमिंग फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट बढ़ी:धुंरधर के बढ़ते कदमों से मेकर्स ने लिया फैसला, अब एक जनवरी को आएगी सिनेमघरों में
मुंबई। अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान अनोखे अंदाज में किया है। पहले फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, इक्कीस पहले पच्चीस (25) को थी, अब होगी छब्बीस (26), पहली (1) को। कुछ ज्योतिष विद्या वाले कहें, भाई, शगुन है अच्छा, चले चलो, बस चले चलो। फोटो में अभिनेता हाथ में इक्कीस की टी-शर्ट लिए अपने फैंस के सामने खड़े हैं और फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।अभिनेता ने पहले ही साफ कर दिया कि तारीख बदले या हालात, अगर शगुन अच्छा है और कदम आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म के रिलीज डेट के बदलाव के पीछे फिल्म धुरंधर और ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को कारण बताया जा रहा है। फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 13 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की बढ़ती रफ्तार अगस्त्य नंदा की पहली बॉक्स ऑफिस रिलीज को नुकसान पहुंचा सकती है।इसके अलावा, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स भी नए चेहरे के साथ किसी का भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 1 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर इक्कीस के अलावा कोई भी रिलीज नहीं होने वाली है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का मौका मिलेगा।फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल कर रहे हैं, जिन्हें कम उम्र में ही भारतीय टैंकों के महारथी के रूप में जाना गया। उनके नाम दुश्मनों के 10 टैंक ध्वस्त करने का रिकॉर्ड भी कायम है। साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने अकेले ही दुश्मनों के कई टैंकों को ध्वस्त कर दिया था, लेकिन इसी युद्ध में 21 साल की उम्र में वे वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला:सबूत हाथ लगने के बाद ईओडब्ल्यू लगाई 420 की भी धारा, तिलमिलाई अभिनेत्री ने आरोपों को बताया निराधार
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ हाल ही में 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगा। बड़ी रकम के निवेश, मशहूर हस्तियों की छवि और उनके व्यवसायिक जुड़ाव वाला ये मामला सुर्खियों में है। मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई।इस मामले ने मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है। जांच के दौरान ईओडब्ल्यू के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं जो धोखाधड़ी की ओर इशारा करते हैं, इसलिए इस मामले में धारा 420 भी जोड़ी गई है। इस कड़ी में अब शिल्पा शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है और सभी आरोपों को निराधार बताया है।हम झूठे आरोपों से करते हैं साफ इनकारशिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने आरोपों को पूरी तरह खारिज किया। शिल्पा ने लिखा, हम फैलाए जा रहे बेबुनियाद और झूठे आरोपों से साफ इनकार करते हैं। जिन मुद्दों को अपराध जैसा दिखाया जा रहा है, उनका कोई कानूनी आधार नहीं है। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट में क्वाशिंग पिटीशन दायर की गई है और उसका निर्णय अभी लंबित है। हमने जांच में पूरी तरह सहयोग किया है और हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।मीडिया से अपील- जल्दबाजी में न करें कोई रिपोर्टिंगइसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में मीडिया से भी विनती की कि मामले पर जल्दबाजी में कोई रिपोर्टिंग न करें क्योंकि यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। मामले की शुरुआत दीपक कोठारी की शिकायत से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में लगभग 60 करोड़ रुपए निवेश किए। यह कंपनी शिल्पा और राज कुंद्रा से जुड़ी हुई थी।शिकायतकर्ता ने लगाया है यह आरोपशिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें निवेश के बदले लाभ और पैसे के रिटर्न का भरोसा दिया गया था, लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद उनके पैसे वापस नहीं किए गए। हालांकि, शिल्पा और राज कुंद्रा ने पहले ही प्रेस में स्पष्ट कर दिया है कि उनके इरादे कभी अपराधपूर्ण नहीं थे। उनका कहना है कि यह विवाद केवल व्यापार में हुई विफलता और कंपनी के दिवालियापन से जुड़ा है।

हर घड़ी खलती है आपकी कमी:ऋतिक की पूर्व पत्नी ने मां के लिए लिखा इमोशनल नोट, मोंटाज वीडियो किया शेयर
मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां जरीन का निधन उम्र संबंधी बीमारी के कारण हुआ था। बुधवार को सुजैन ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सुजैन ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ बिताए गए पलों का एक मोंटाज वीडियो शेयर किया। पोस्ट कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ष्मेरी मम्मी, परी। जब भी मैं आपका चेहरा याद करती हूं, तो लगता है कि पूरी दुनिया जैसे थम सी गई है। आज आपको गए हुए 40 दिन पूरे हो गए। मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि आपने मुझे अपनी बेटी चुना। मैं हर दिन, हर घड़ी और हर तरह से आपकी बेटी ही रहूंगी। मैं आपको हर समय मिस करती हूं... और उन खाली पलों में भी। हमेशा आपकी छोटी बेटी, सुजी।उन्होंने आगे लिखा, मुझे पूरा यकीन है कि मैं जिंदगी की हर मुश्किल घड़ी को पार कर लूंगी, क्योंकि आप मेरे साथ रहेंगी। सुजैन की इस पोस्ट में मां के जाने का दर्द साफ झलक रहा है। वे मां को अपनी परी, अपनी ताकत और अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा बताती हैं।बता दें कि सुजैन का परिवार मनोरंजन जगत से जुड़ा हुआ है। उनके पिता बीते जमाने के मशहूर अभिनेता संजय खान हैं, और उनकी मां मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं और उससे पहले 1960 के दशक में मॉडल और अभिनेत्री भी रह चुकी थीं। उन्होंने तेरे घर के सामने और एक फूल दो माली जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए थे। बाद में उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में नाम कमाया और एक कुकबुक भी लिखी।वहीं, ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन की बात करें तो उन्होंने अपनी मां की तरह सिनेमा में जाने के लिए हाथ-पैर नहीं मारे बल्कि, ब्रुक्स कॉलेज, कैलिफोर्निया से इंटीरियर डिजाइन में एसोसिएट आर्ट की डिग्री ली। कुछ साल प्रैक्टिस करने के बाद 26 फरवरी, 2011 को उन्होंने खुद की इंटीरियर डिजाइनर कंपनी श्द चारकोल प्रोजेक्टश् की स्थापना की।

धुरंधर देख बोलीं प्रीति जिंटा:यह सिर्फ फिल्म नहीं, हर देशभक्त के लिए लव लेटर
मुंबई । फिल्मी दुनिया में साल का अंतिम समय 'धुरंधर' के नाम रहा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है। फिल्म देखने वाले अधिकतर दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 'धुरंधर' देखी और फिल्म को मास्टरपीस बताया। अभिनेत्री का कहना है कि वे एक बार नहीं, बल्कि कई बार फिल्म देख सकती हैं।फिल्म 'धुरंधर' देखने के बाद अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से शेयर की और पूरी फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए फिल्म निर्माता आदित्य धर को स्पेशल बताया। उन्होंने लिखा, "आज का दिन बहुत मजेदार था। बहुत दिनों बाद मैंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी। दोपहर का शो हाउसफुल था और वाह, क्या जबरदस्त अनुभव था और ये उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो मैंने बहुत समय बाद देखी है। बिल्कुल रॉ, रियल और मास्टरपीस। फिल्म के सभी किरदारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी।उन्होंने आगे लिखा, "दिल को छू लेने वाला और दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला म्यूजिक बहुत पसंद आया और सबसे ज्यादा आदित्य धर के डायरेक्शन से प्यार हो गया। इतनी मेहनत से और फिर भी इतने दिल से बनाया गया। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि हर उस अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है जिसने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। साढ़े तीन घंटे पलक झपकते ही बीत गए और मैं इसे दोबारा देखने के लिए तैयार हूं।प्रीति को फिल्म के निर्माता और निर्देशक आदित्य धर के काम से प्यार हो गया है, और वे खुद उन्हें कॉल करके फिल्म का एक्सपीरियंस भी शेयर करने वाली हैं। उन्होंने सभी से फिल्म को देखने की अपील की है। बता दें कि आदित्य धर के लिए भी फिल्म काफी स्पेशल है, क्योंकि 'धुरंधर' को पर्दे पर उतारने के लिए उन्हें तीन साल लगे। पहले उन्होंने फिल्म को लेकर रिसर्च की और लेखन भी खुद ही किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर था, लेकिन समय और स्टारकास्ट की वजह से फिल्म का बजट 250 करोड़ से ज्यादा हो गया।

वो एक बच्ची है:सोनम खान ने शेयर की अजूबा की क्लिप, बताया कैसे शशि कपूर ने बढ़ाया था हौसला
मुंबई। अभिनेता बनने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इसे पूरा करना आसान नहीं होता। फिल्मी दुनिया में बड़े सितारे, चमकते सेट और कलरफुल कैमरे के बीच छोटे अभिनेता अक्सर खुद को खोते हुए महसूस करते हैं। इस कड़ी में अभिनेत्री सोनम खान ने एक ऐसा ही किस्सा फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म अजूबा के गाने की एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की और बताया कि वह सेट पर पहली बार इतनी बड़ी भीड़ का सामना कर रही थीं।सोनम खान ने अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि जयपुर में फिल्म अजूबा के गाने मैं मिट्टी का गुड्डा की शूटिंग उनके लिए कितनी चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, उस समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का जमाना नहीं था, इसलिए आम जनता के लिए अभिनेता को सड़क पर या किसी सार्वजनिक जगह पर देखना बहुत ही कम होता था। लेकिन जब कैमरा चल रहा होता था, वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो जाते थे। रोजाना लगभग 400 लोग शूटिंग देखने के लिए आते थे। इतनी भीड़ और लोगों का ध्यान खींचना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण अनुभव था।सोनम ने बताया कि इस भीड़ के कारण वह अक्सर अपने डांस स्टेप्स भूल जाती थीं। उस समय फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लगातार पुलिस द्वारा होटल तक सुरक्षित ले जाया जाता था। यह अनुभव सच में तनावपूर्ण था। उन्होंने कहा, लगातार लोग चिल्लाकर नाम पुकारते थे और देखते थे। यह माहौल परेशान करने वाला था। मेरे लिए कभी-कभी अपने डांस को सही तरीके से करना मुश्किल हो जाता था।इसी समय, बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्माता शशि कपूर ने उनकी मदद की। सोनम ने बताया कि शशि कपूर ने जब मुझे इन सबसे परेशान होते देखा, तो उन्होंने कोरियोग्राफर से कहा कि सोनम के लिए डांस के स्टेप्स आसान कर दें। जब कोरियोग्राफर ने शशि कपूर से कहा, अगर वह डांस नहीं कर सकती तो वह एक्ट्रेस क्यों बनी? इस पर शशि कपूर ने बेहद सरल और प्यारे अंदाज में जवाब दिया, श्वह एक बच्ची है। इस जवाब ने सभी को चुप करा दिया। यह मेरे लिए एक सहायक पल साबित हुआ।सोनम ने बताया कि वह इस मदद से इतनी खुश हुईं कि उन्होंने दौड़कर शशि कपूर को गले लगा लिया। फिल्म अजूबा 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को शशि कपूर ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे, और साथ ही ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, शम्मी कपूर, दारा सिंह, अमरीश पुरी और सईद जाफरी जैसी हस्तियां भी शामिल थीं।

जग्गू दादा की डेब्यू फिल्म हीरो के 42 साल:जैकी श्राफ ने शेयर की खास यादें, रातों-रात बनें थे स्टार
मुंबई। बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी एक्टर जैकी श्रॉफ ने लंबे करियर में सिनेमा से लेकर ओटीटी तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। यह सफर सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म हीरो से शुरू हुआ था। अभिनेता जैकी ने मंगलवार को अपने फिल्मी सफर के 42 साल पूरे कर लिए। अभिनेता ने खुशी जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया। उन्होंने लिखा, फिल्म हीरो के 42 साल पूरे।इस फिल्म में जैकी श्रॉफ लीड रोल में पहली बार नजर आए थे। रिलीज के बाद अभिनेता रातों रात स्टार बन गए थे। फिल्म में जैकी ने जैकी दादा नाम के एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जो पुलिस कमिश्ननर की बेटी राधा (मीनाक्षी शेषाद्रि) को किडनैप करता है, लेकिन बाद में उससे प्यार हो जाता है और वह सुधर जाता है। फिल्म की कहानी रोमांच, एक्शन और रोमांस से भरी थी, जिसने दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म में अमरीश पुरी, और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार में थे।उस दौर में अभिनेता ने कर्मा, खलनायक, राम-लखन, सौदागर, बॉर्डर, और रंगीला जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों को जीता था। हालांकि, फैंस उनकी सादगी और अपनेपन के कायल थे। कहा जाता है कि अभिनेता इतना स्टारडम मिलने के बावजूद भी चॉल में रहा करते थे, जहां उनका बचपन बीता था।अभिनेता जल्द ही फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित फिल्म धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज की जाएगी। कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

भोजपुरी क्वीन को 'सईयां' से है शिकायत:आम्रपाली के साॅन्ग पर बनाई धांसू रील, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां नए-नए गाने और फिल्में रिलीज होती हैं, तो वहीं कलाकार एक-दूसरे के गाने पर डांस कर सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री रानी चटर्जी ने किया।रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अभिनेत्री दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली के गाने सईयां जी सेल्फिश के बोल पर शानदार एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। रानी चटर्जी गाने के हर बोल पर अपने चेहरे के हाव-भाव से कमाल कर रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो को पोस्ट करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा, आप जले हुए सैया ग्रीस निकले। आम्रपाली की आवाज और मेरे चेहरे के इस कॉम्बो के बारे में क्या कहना।अभिनेत्री की ये पोस्ट उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन पर उनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं और इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।गाना सईयां जी सेल्फिश की बात करें तो इसे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली ने गाया है। लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं और म्यूजिक साजन मिश्रा ने तैयार किया है। गाने में आम्रपाली के साथ एजाज अहमद नजर आ रहे हैं। रानी चटर्जी की बात करें तो वे अभिनय में एक्टिव रहने के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस उनके डांस और एक्टिंग के साथ-साथ ऐसे मजेदार रील्स को भी खूब पसंद करते हैं।अभिनेत्री इन दिनों टीवी सीरियल प्रथाओं की ओढ़े चुनरी बींदणी में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही उनकी कुछ फिल्में रिलीज के लिए लाइन पर हैं, जिनमें परिणय सूत्र और यूपी वाली-बिहार वाली शामिल हैं। मेकर्स ने जहां परिणय सूत्र का पहला लुक जारी कर दिया है, तो वहीं यूपी वाली-बिहार वाली की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने एक पोस्ट के जरिए दी थी।

धुरंधर को मिला एयर इंडिया से खास प्यार:यामी गौतम ने दिखाई झलक, बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है मल्टीस्टारर मूवी
मुंबई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर धुरंधर की दमदार कहानी और तगड़ी स्टारकास्ट को जमकर तारीफ मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म को एयर इंडिया ने भी खास अंदाज में सराहा। अभिनेत्री और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एयर इंडिया की ओर से पति आदित्य धर को लिखा गया एक स्पेशल लेटर पोस्ट किया।लेटर में एयर इंडिया ने लिखा है कि क्रू मेंबर्स फिल्म से काफी प्रभावित हैं, 35,000 फीट की ऊंचाई पर जश्न! मिस्टर धर, एक अद्भुत और शानदार फिल्म बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह फिल्म इतनी शानदार है कि हमारी पूरी टीम उत्साह और जोश से भर गई है। फ्लाइट नंबर का जिक्र करते हुए एयर इंडिया ने आगे लिखा, 12660 बेसब्री से इंतजार कर रहा है।धुरंधर रणवीर सिंह स्टारर एक्शन थ्रिलर है, जिसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कुछ ही दिनों में यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।आमजन के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अल्लू अर्जुन, विवेक रंजन अग्निहोत्री, अशोक पंडित, राजकुमार राव, विक्की कौशल, ऋतिक रोशन, तारा शर्मा समेत अन्य एक्टर्स ने पोस्ट कर न केवल कहानी, बल्कि स्टारकास्ट को भी बेहतरीन बताया। वहीं, रोहित शेट्टी ने धुरंधर को नया सिनेमा तक कह दिया। जासूसी और देशभक्ति से भरपूर फिल्म की बड़ी सफलता के बाद सीक्वल भी आने की तैयारी में है। मेकर्स ने हाल ही में ऐलान कर बताया कि धुरंधर पार्ट 2 अगले साल मार्च में रिलीज होगी।

वन टू चा चा चा में कॉमेडी रोल निभाकर खुश हैं आशुतोष राणा,:बताया कैसा रहा चा के किरदार का अनुभव
मुंबई। हिंदी सिनेमा में अपने गंभीर और नेगेटिव किरदारों के लिए फेमस आशुतोष राणा अब चाचा बनकर अपने कॉमेडी अंदाज से फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म वन टू चा चा चा का मजेदार टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर के रिलीज पर अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है और बताया कि कैसे उनके इस किरदार ने उन्हें सीमाओं को तोड़ने का मौका दिया।अपने कॉमेडी से भरे किरदार पर बात करते हुए आशुतोष राणा ने कहा कि उनके चाचा का किरदार बाकी सभी किरदारों से अलग है। ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि इस भूमिका ने मुझे सीमाओं को तोड़ने, खुलकर प्रयोग करने और हास्य को उसके सबसे बेबाक रूप में अपनाने का मौका दिया। मैंने कई सालों तक गंभीर किरदार निभाए हैं, लेकिन इस फिल्म ने मुझे बेबाक, सहज और आनंददायक रूप से काम करने का मौका दिया। इसने मुझे याद दिलाया कि कॉमेडी, जब ईमानदारी और पागलपन के साथ की जाती है, तो ये आपको अंदर से आजाद महसूस कराती है।बता दें कि कॉमेडी फिल्म वन टू चा चा चा का टीजर 8 दिसंबर को रिलीज हुआ था। फिल्म के टीजर रिलीज के साथ फैंस अब ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में आशुतोष राणा के अलावा, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, हर्ष मायर, ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी, अशोक पाठक और नायरा बनर्जी भी हैं। फिल्म को अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म पेलुसिडर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है।फिल्म की कहानी ललित प्रभाकर और अनंत वी जोशी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक बैग किसी को देना है, जिसमें करोड़ों का माल है। बैग देने के लिए एक खुफिया पासवर्ड भी लिखा है, लेकिन बैग गायब है। तभी एंट्री होती है सनकी और पागल चाचा की (आशुतोष राणा), जो बैग और कार दोनों लेकर फरार हैं। टीजर में चाचा और बैग ढूंढने की कवायद को दिखाया गया है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी देखने को मिल रही है। कॉमेडी फिल्म वन टू चा चा चा सिनेमाघरों में 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। अभी फिल्म का टीजर देखकर ही फैंस गुदगुदा रहे हैं, लेकिन अभी पूरा ट्रेलर आना बाकी है।

धुरंधर:अक्षय खन्ना के एक्टिंग की तारीफ करने की लिस्ट में शामिल यह एक्ट्रेस, बोलीं- कमाल कर दिया
मुंबई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ और अक्षय खन्ना के एक्टिंग की तारीफ करने वाले दर्शकों और एक्टर्स की लिस्ट लंबी होती जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अक्षय के बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस तारा शर्मा ने कहा कि उन्होंने फिल्म में कमाल किया है। एक्ट्रेस और होस्ट तारा शर्मा ने दोस्त अक्षय खन्ना की खुलकर तारीफ की है। तारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखकर अक्षय को बधाई दी और उनकी मेहनत को सलाम किया। तारा ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई अक्षय! हमने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमारा पूरा इंस्टा फीड धुरंधर से भरा पड़ा है! खासकर वो गाना और आपकी धमाकेदार एंट्री! आपको और पूरी टीम को गुड लक!”तारा ने आगे बताया कि दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। स्कूल के दिनों में साथ कई ड्रामा किए थे और उस समय से ही पता था कि अक्षय एक्टिंग में ही करियर बनाएंगे। उन्होंने लिखा, “शायद आप सबसे प्राइवेट इंसान हैं जिन्हें मैं जानती हूं। आपके लिए सचमुच बहुत खुश हूं कि आपकी चुपचाप की गई कड़ी मेहनत का फल अब मिल रहा है।”तारा ने पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें दोनों के साथ और भी दोस्त पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “ये फ्लैशबैक फोटोज आपके ‘नो फोटो’ ऑरा से पहले की हैं।” अक्षय खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। हालांकि तारा ने उन्हें टैग करते हुए लिखा, “मुझे पता है आप सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं, लेकिन फिर भी टैग कर रही हूं।”अंत में तारा ने पूरी टीम रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, निर्देशक आदित्य धर और बाकी कास्ट-क्रू को भी शुभकामनाएं दीं। बोलीं, “आगे बढ़ो, ऊपर बढ़ो और नजर न लगे!” बता दें, अक्षय खन्ना और तारा शर्मा खास दोस्त रहे हैं। दोनों की रिलेशनशिप की खबरें भी आई थी। हालांकि, दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।

अपनी जिंगदी को फिर से बनाने की कर रही हूं कोशिश:ही मैन के जन्मदिन पर भावुक हुई, ड्रीम गर्ल
मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल का निधन बीते महीने 24 नवंबर को उनके जुहू स्थित घर पर हो गया था। अभिनेता के जाने से हर कोई दुखी है और आज उनके जन्मदिवस पर उन्हें याद कर रहा है। अब अभिनेता की पत्नी और हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी उन्हें याद कर भावुक हो गई हैं।धर्मेंद्र का जाना हेमा मालिनी के लिए बड़े सदमे जैसा है। वे पहले ही बता चुकी हैं कि पति के निधन से उनका जीवन शून्य हो चुका है और ये खालीपन ताउम्र रहने वाला है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी जिंदगी के टूटे टुकड़ों को समेटने का जिक्र किया है, जो अभिनेता के निधन के बाद हुए हैं।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो। दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है जब आप मुझे टूटा हुआ छोड़कर गए थे। धीरे-धीरे अपनी जिंदगी के टुकड़ों को समेट रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगे।उन्होंने आगे लिखा, हमारे साथ में बिताए गए सुखद पलों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं हमारे साथ में बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने हमारे प्यार को और मजबूत किया और उन सभी खूबसूरत, खुशनुमा यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।उन्होंने पोस्ट में और बहुत कुछ लिखा है, जो उनके प्रेम, पीड़ा, और रिश्ते में किए समर्पण की गवाही दे रहा है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी सबकी चहेती जोड़ी रही। दोनों का प्यार फिल्मी पर्दे से शुरू हुआ और ताउम्र हर परिस्थिति के साथ बढ़ता गया।

जन्मदिन पर सनी को याद आए धर्मेन्द्र:सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट, कैप्शन में लिखी यह बात
मुंबई। 65 साल का लंबा करियर बनाकर हिंदी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। 89 साल की उम्र में एक्टर ने अपने जुहू स्थिति घर पर अंतिम सांस ली। अब उनके निधन के बाद पहली बार उनके बड़े बेटे सनी देओल ने भावुक होकर अपने पिता को याद किया है। बता दें कि धर्मेन्द्र का सोमवार को जन्म दिन भी है। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अपने पिता के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में सनी पूछते हैं कि पापा कैसा चल रहा है, इस पर अभिनेता कहते हैं, ष्बेटा, बहुत अच्छा लग रहा है, प्रकृति का प्यारा नजारा देखने को मिल रहा है। अभिनेता के चेहरे पर प्यारी और सुकून देने वाली स्माइल दिख रही है। एक्टर सनी ने कैप्शन में लिखा, आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू, पापा, मिस यू।सनी देओल के अलावा, उनके कजिन ब्रदर और अभिनेता अभय देओल ने भी अभिनेता को याद करते हुए प्यारा सा पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट में उन यादों को ताजा किया है जब बचपन में उन्होंने ताऊजी धर्मेंद्र के साथ समय बिताया था।उन्होंने पुरानी यादों को याद कर लिखा, ये बात शायद 1985 या 1986 की रही होगी। मुझे तभी डांटा गया था, इसलिए मैं परेशान था। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, अपने पास बिठाया और कहा, वहां लाइट की तरफ देखो, और सामने खड़े फोटोग्राफर ने हमारी तस्वीर निकाल ली। मुझे उस पल का बेसब्री से इंतजार था जब वे दोबारा मुझसे ये शब्द कहेंगे। आज उनका जन्मदिन था।बता दें कि 8 दिसंबर, 1935 को धर्मेंद्र देओल का जन्म पंजाब राज्य के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। उनका जन्म जाट परिवार में हुआ था। उनके पिता, केवल कृष्ण सिंह, स्कूल में टीचर थे और वे बचपन से ही बहुत सख्त स्वभाव के थे। धर्मेंद्र ने एक किस्सा शेयर कर बताया था कि वे पिता के सख्त स्वभाव की वजह से उनसे कम बात करते थे, लेकिन एक दिन वे अपने पिता के पास सोना चाहते थे। जब यह बात अभिनेता ने अपनी मां से कही, तो उन्होंने पिता से धर्मेंद्र को अपने पास सुलाने के लिए कहा। धर्मेंद्र को लगता कि पिता के पास सोने से उनका प्यार और दुलार मिलेगा, लेकिन हुआ उल्टा। उन्होंने अभिनेता से रात के समय ही पहाड़े सुनने शुरू कर दिए। अभिनेता ने बताया कि पिता के कहने पर पहाड़े सुनाने पड़े, लेकिन उसके बाद दोबारा उनके पास सोने की इच्छा जाहिर नहीं की।

अनुपम खेर ने एक्टिंग से फैंस को किया मोहित:तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा थिएटर, ऐसा सम्मान पाकर फूले नहीं समाए अभिनेता
मुंबई। चार दशकों से लगातार अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता अनुपम खेर आज भी हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। एक्टर का जलवा सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, अब थिएटर में भी चल रहा है। थिएटर से ही अपनी कला को निखारने वाले अनुपम खेर को दोबारा स्टेज पर देखकर दर्शक बहुत खुश हैं और खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। इतना सम्मान पाकर अभिनेता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।अभिनेता अनुपम खेर अपने जीवन पर आधारित नाटक कुछ भी हो सकता है को अलग-अलग थिएटर में परफॉर्म कर रहे हैं। अब उन्होंने बेंगलुरु में अपना शो किया, जहां अभिनेता की एक्टिंग देखकर फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाई। अभिनेता ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया है। अपने इंस्टाग्राम पर शो की झलकियां शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ष्लगातार बजती तालियां, कल रात मेरे नाटक कुछ भी हो सकता है में दर्शकों की क्या ही शानदार उपस्थिति थी। जीवंत, गर्मजोशी से भरे और उदारता से परिपूर्ण दर्शकों का दिल से धन्यवाद। मैं उन सभी अद्भुत लोगों का भी दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने नाटक में पूरी भागीदारी निभाई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अनुपम खेर को मंच पर देखकर दर्शक बहुत खुश हैं और उनकी एक्टिंग को खूब सराह रहे हैं।इससे पहले अनुपम खेर ने एक और वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वे इसी शो से पहले नर्वस दिखे थे। उन्होंने वीडियो में कहा था, मैं अपना शो कुछ भी हो सकता है करने जा रहा हूं। घबराहट, टेंशन और नर्वसनेस पूरी तरह से हावी है, लेकिन शो तो करना पड़ेगा क्योंकि लोगों ने टिकटें खरीद रखीं हैं। इसलिए मुझे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजिए, जिससे मैं शो को अच्छे तरीके से कर पाऊं।बता दें कि अनुपम खेर फिल्मों में सक्रिय होने के साथ अब मंच पर भी अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। अभिनेता खुद का एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स भी चलाते हैं, जहां वे नए कलाकारों को एक्टिंग के गुण सिखाते हैं। अभिनेत्री सेलीना जेटली ने भी अनुपम खेर के स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स से ही एक्टिंग सीखी थी और दो महीने के कोर्स के दौरान उन्हें पहली फिल्म मिली थी।

सिनेमा से मजबूत हुआ भारत-रूस संबंध:आवारा ने हिंदी सिनेमा के लिए खोल दिए थे रूसी बाजार के द्वार
नई दिल्ली। रूस और भारत के सांस्कृतिक संबंध काफी पुराने, मजबूत, विविध और परस्पर सम्मान पर आधारित हैं। सोवियत संघ के समय से ही दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता रहा है। फिल्म, संगीत, नृत्य या फिर साहित्य का ही क्षेत्र क्यों न हो, दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे को प्रभावित किया है। संबंधों की प्रगाढ़ता को ऐसे ही समझा जा सकता है कि रूस में भारत दिवस और भारत में रूसी सांस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी और कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।संस्कृति, राजनीति, व्यापार, रणनीति और हिंदी सिनेमा की बदौलत अप्रैल 1947 से शुरू हुए रूस और भारत के राजनयिक संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। अगर हिंदी सिनेमा की बात हो तो फिल्मों और भारतीय कलाकारों को रूस में समय-समय पर सराहा गया है। इसकी बड़ी वजह है हिंदी फिल्में हमेशा भाईचारे, अपनेपन, संस्कृति और भावनाओं से भरी रही हैं। यही वजह रही है कि दिवंगत लीजेंड एक्टर राज कपूर को रूस ने सिर-आंखों पर बैठाया।भारतीय सिनेमा और रूसी दर्शकों के बीच प्रेम का रिश्ता दशकों पुराना है। हिंदी सिनेमा और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का श्रेय राज कपूर को जाता है। उनकी फिल्में रूस के लोगों को बहुत पसंद आती थीं और दीवानगी ऐसी थी कि उनकी एक झलक देखने के लिए हजारों की भीड़ लग जाती थी। वे पहले बॉलीवुड के अभिनेता थे, जिन्हें रूस में बिना वीजा के एंट्री मिली थी और वहां उनके सम्मान में स्टैच्यू भी बना। आज भी रूस में राज कपूर साहब की विरासत और उनकी फिल्मों को जिंदा रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं।साल 1951 में राज कपूर की फिल्म आवारा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनका गाना श्सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी को रूस में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। रूस में इस फिल्म का प्रीमियर 1954 में रखा गया था। इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी और करीब 6 करोड़ 40 लाख टिकट बाइक थे। फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सर पे लाल टोपी रूसी वहां का लोकल एंथम बन गया। हर किसी की जुबान पर वही गाना था। बाअद में फिल्म को रूसी अनुवाद के साथ ही रिलीज किया गया।फिल्म आवारा को इतनी सफलता मिली कि राज कपूर को रूस जाना पड़ा। राज कपूर के पास वीजा नहीं था, लेकिन उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें बिना वीजा के देश में आने की इजाजत मिली। राज कपूर रूस पहुंच गए, लेकिन एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया है और गाड़ी आगे की दिशा में बढ़ने की बजाय ऊपर की तरफ उठने लगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां मौजूद उनके चाहने वालों ने गाड़ी को अपने कंधों के सहारे हवा में उठा दिया था। फिल्म आवारा पहली फिल्म थी, जिसे कल्चर इम्पोर्ट के तौर पर पहली बार रूस में रिलीज करने का फैसला किया गया था, जिसके बाद देव आनंद और दिलीप कुमार की फिल्में भी रूस में रिलीज होने लगीं।राज कपूर की मेरा नाम जोकर (1970) और श्री 420 भी रिलीज हुईं। मेरा नाम जोकर में अभिनेता ने रूसी अभिनेत्री सेनिया लावोव्ना रियाबिनकिना के साथ काम किया, जिन्होंने उनकी प्रेमिका मरीना का रोल प्ले किया था। हिंदी फिल्मों को रूस में पसंद किए जाने का एक और महत्वपूर्ण कारण था। रूस में 1947 के समय प्रोपेगैंडा फिल्मों का चलन बहुत ज्यादा हुआ करता था, जो फीकी और नीरस होती थीं। जानबूझकर लोगों के दिमाग में राष्ट्रवाद और देशप्रेम की एकतरफा कहानियों को भरा जाता था और उसके उलट राज कपूर की फिल्मों में सुंदर वादियां और नरगिस के साथ रोमांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी का नया रोमांटिक सांग रिलीज:ऑनस्क्रीन पत्नी पर दिल खोलकर प्यार लुटाते दिखे निरहुआ
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव का नया रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है। गाने में निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी आम्रपाली पर दिल खोलकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। गाने को आम्रपाली दुबे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल आम्रपाली दुबे ऑफिशियल पर रिलीज किया गया है। फैंस को गाना पसंद भी आ रहा है।आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का नया रोमांटिक गाना सेनुरवा महान रिलीज हो गया है। गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का विवाह दिखाया गया है। गाने के बोल पति द्वारा पत्नी के लिए दिखाए समर्पण-भाव को भी दर्शाते हैं। गाने में आम्रपाली निरहुआ की तारीफ करती नहीं थक रही हैं, क्योंकि वे उनकी छोटी-छोटी चीजों का बराबर ध्यान रख रहे हैं।सेनुरवा महान गाने को इंदू सोनाली ने अपनी आवाज दी है और गाने के लिरिक्स विकास चैहान ने लिखे हैं। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर शुभम तिवारी हैं। फैंस भी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव के नए गाने पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने गाने की तारीफ कर लिखा, निरहुआ आप अभिनय के बादशाह हैं और मेरे पसंदीदा स्टार भी। आपके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता है। एक अन्य फैन ने लिखा, आपकी और आम्रपाली की जोड़ी स्क्रीन पर तहलका मचा देती है। ऐसे ही प्यारे-प्यारे और पारिवारिक गाने लेकर आते रहिए।इससे पहले आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का विदाई गीत श्बिटिया पराई होलीश् रिलीज हुआ था। गीत इतना मार्मिक था कि फैंस का आंसू रोक पाना मुश्किल था। इस गीत में भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शादी को फिल्माया गया और बाद में एक बेटी की विदाई और परिवार के सूनेपन को दिखाया गया। गाना दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था और गाने पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव जब भी कोई नया गाना या फिल्म लेकर आते हैं, वह हिट साबित होता है। दोनों एक साथ 35 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और आम्रपाली के भोजपुरी करियर की शुरुआत निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी के साथ हुई थी। पहली ही फिल्म हिट देने के बाद आम्रपाली ने बैक टू बैक निरहुआ के साथ फिल्में की थीं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2ः सुर्खियों में तुलसी की पारंपरिक साड़ियां:सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ, स्मृति ने डिजाइनर को दिया थैंक्स
मुंबई। टीवी की तुलसी यानी स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर दोबारा वापसी कर चुकी हैं। उनका सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। तुलसी के पर्दे पर आते ही एक बार फिर उनकी पारंपरिक साड़ियां सुर्खियों में आ गई हैं, और अब स्मृति ईरानी ने खुद पूरे प्यार और सम्मान के साथ पारंपरिक कला को जिंदा रखने के लिए डिजाइनर गौरांग शाह को धन्यवाद दिया है।स्मृति ईरानी ने गौरांग शाह के पोस्टर को रिपोस्ट किया है और इतनी प्यारी और कलात्मकता से सजी हुई साड़ियों के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, आपकी कला हमारी विरासत को पूरे सम्मान के साथ जीवंत करती है, गौरांग शाह। सहयोग के लिए आपका बहुत धन्यवाद।ष् पोस्ट से साफ है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 में गौरांग शाह की पारंपरिक साड़ियों का इस्तेमाल हो रहा है। इससे पहले गौरांग ने भी खुशी जाहिर की थी। उनका कहना था कि एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपनी कला को प्रदर्शित कर वे बहुत खुश हैं।गौरांग शाह कोई छोटा नाम नहीं है, बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाले डिजाइनर हैं। गौरांग पारंपरिक भारतीय वस्त्रों की कला के संरक्षण और उनका पुनरुद्धार करने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी जामदानी बुनाई सबसे ज्यादा फेमस है, जिससे वे अलग-अलग डिजाइन के साथ क्लासी साड़ियां बना चुके हैं। गौरांग शाह द्वारा बनाई गई साड़ियां बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस पहन चुकी हैं, जिनमें सोनम कपूर, राधिका आप्टे, तापसी पन्नू और शिल्पा शेट्टी शामिल हैं।डिजाइनर ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के पास बसे गांवों में आज भी अपनी कला और संस्कृति को जिंदा रखा है। ये गांव अपनी बुनाई की पुरानी धरोहर को संजोकर रखने के लिए ही प्रसिद्ध हैं। यहां आज भी कपड़े बनाने के लिए हथकरघा तकनीक का इस्तेमाल होता है।गौरांग इकत, कांजीवरम, उप्पदा, और जामदानी जैसे पारंपरिक डिजाइन की साड़ी और वस्त्र बनाते हैं। उन्हें साल 2019 में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला था। ये अवॉर्ड उन्हें तेलुगु फिल्म महानती के लिए मिला था। इसके अलावा, उन्होंने श्मेड इन हेवनश् में राधिका आप्टे की दुल्हन आउटफिट के लिए भी सराहा गया था।

देवी को भूत कहने पर सुर्खियों में रणवीर:ईशनिंदा के आरोप लगने पर मांगी माफी, सफाई में कही यह बात
मुंबई। अपनी आगामी फिल्म धुरंधर के प्रमोशन में जुटे अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार विवाद की वजह से। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से उन पर ईशनिंदा के आरोप लग रहे हैं। विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सफाई दी और माफी मांगते हुए लिखा, “मेरा मकसद फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। हर एक्टर को पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा जैसा उन्होंने किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं।रणवीर ने आगे लिखा, मैंने हमेशा अपने देश की संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।यह बोले थे रणवीरबता दें, गोवा फिल्म फेस्टिवल के मंच पर रणवीर सिंह, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि थिएटर में ‘कांताराः चैप्टर वन’ देखी और ऋषभ की परफॉर्मेंस उन्हें बहुत पसंद आई। इसी दौरान उन्होंने फिल्म में आने वाले चामुंडा देवी (दैवी शक्ति) के दृश्य का जिक्र करते हुए उन्हें फीमेल भूत कह दिया और सीन की नकल भी उतारी। वह स्टेज से नीचे आते वक्त उसी सीन को दोहराते भी दिखे, जिसे रोकते हुए ऋषभ शेट्टी ने ऐसा नहीं करने को भी कहा था।देश भर के लोगों में आक्रोशसोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देख कर्नाटक सहित देश भर के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। चामुंडा देवी को दक्षिण भारत के साथ ही पूरे देश में पूजा जाता है। लोगों ने रणवीर के इस व्यवहार को देवी का अपमान बताया और गुस्सा जताया। यूजर्स ने रणवीर की इस हरकत को आस्था का अपमान बताते हुए माफी मांगने की मांग की थी।

करीना कपूर:कतर में फॉर्मूला वन रेस का लुत्फ लेती नजर आईं ग्लैमर क्वीन, नए लुक ने फिर जीता फैंस का दिल
मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइल और ग्लैमर क्वीन करीना कपूर खान हमेशा से ही अपने फैशन सेंस और फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनका हर लुक फैंस के बीच छा जाता है। करीना ने कतर से इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह फॉर्मूला वन रेस का आनंद लेती नजर आ रही हैं। करीना के फैशन सेंस की बात करें तो उनका लुक काफी स्टाइलिश और सिंपल है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को देखते ही तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग उनकी फोटो को लाइक और शेयर कर रहे हैं।इंस्टाग्राम पोस्ट में करीना व्हाइट शर्ट और पैंट के साथ एक कोट कैरी करती नजर आ रही हैं। उनका यह लुक बहुत ही क्लासी दिख रहा है। तस्वीरों में उनका स्टाइलिश अंदाज फैंस को अपनी ओर खींच रहा है। करीना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, कतर एफ1- 2025, यानी वह कतर में फॉर्मूला वन रेस का लुत्फ उठा रही हैं।करीना के इस पोस्ट पर फैंस ने दिलचस्प और मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, करीना, आपका अंदाज हमेशा कमाल का है। वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट में कहा, अरे वाह, फॉर्मूला वन में भी स्टाइल से आगे। अन्य फैंस ने उनके लुक को देख उन्हें क्वीन ऑफ ग्लैमर का टैग दिया। फैंस फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म श्दायराश् को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं और इसमें करीना के साथ साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे, जो फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं। फिल्म के बारे में जानकारी मिलने के बाद फैंस करीना और पृथ्वीराज की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। दायरा एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। यह अपराध, सजा और न्याय के बीच के संघर्ष को उजागर करती है। यह फिल्म करीना के करियर की 68वीं फिल्म है।

धर्मेंद्र:धरम पाजी को याद कर इमोशनल हुए इंडियन आइडल के जज, डांसर सुधा चन्द्रन भी हुईं भावुक
मुंबई। बॉलीवुड के दर्शकों के लिए यह साल काफी भावनात्मक रहा है। देश ने हाल ही में एक ऐसे सुपरस्टार को खो दिया, जिसने अपनी फिल्मों और अदाकारी से हर उम्र के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। धर्मेंद्र, जिन्हें प्यार से धरम पाजी कहा जाता था, न केवल फिल्मों के लिए बल्कि सादगी भरे व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते थे। एक तरफ जहां इंडियन आइडल सीजन 16 ने अपने खास अंदाज में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी, वहीं अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 16 ने एक भावुक पल पेश किया। शो का स्पेशल एपिसोड यादों की बरात दिवंगत धर्मेंद्र को समर्पित रहा। इस सेगमेंट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी दिखाई दिए। जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच करीब पांच दशक की दोस्ती रही है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें द बर्निंग ट्रेन, धरम वीर, धर्म कर्म और किनारा जैसी फिल्में शामिल हैं।सेगमेंट के दौरान, कंटेस्टेंट्स ने धर्मेंद्र के लोकप्रिय गाने गाए और उनके योगदान को याद किया। इस दौरान माहौल इतना भावुक हो गया कि शो के जज और मशहूर रैपर बादशाह भी इमोशनल हो गए। बादशाह ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि वह असली पंजाब की आत्मा थे। उनके जाने से ऐसा लगता है जैसे पंजाब की खूबसूरती और खुशबू कुछ कम हो गई हो। उन्होंने कहा, धर्मेंद्र जी हर फैन के लिए आदर्श हीरो थे। वह जहां भी हैं, वहां खुश रहें।धर्मेन्द्र को याद कर भावुक हुई डांसर भीवहीं, अभिनेत्री और डांसर सुधा चंद्रन भी धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो उठीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फिल्म श्तहलकाश् का एक गाना साझा किया, जिसमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आई। वीडियो के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि भले ही धर्मेंद्र को गुजरे आठ दिन हो गए हों, लेकिन उनका दिल इस सच्चाई को अभी भी स्वीकार नहीं कर पा रहा है।धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ, और यह खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। कई बड़े सितारे देओल परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। इस बीच, जितेंद्र भी अपने पुराने दोस्त के घर पहुंचे और परिवार से मिले और संवेदनाएं व्यक्त कीं।


