Download App

Latest News

दमोह : तेंदूखेड़ा में कुएं में महिला और तीन माह के मासूम का शव मिलने से फैली सनसनी, हादसा है या आत्महत्या में उलझली पुलिससीएम के हाथ से फिसल रही गृह विभाग की डोर : बेटियों की सुरक्षा को लेकर सिंघार का हमला, दावाः पांच साल में 55 हजार बालिकाएं हुई लापतासेहत : ब्रेन फॉग कहीं दिल की बीमारी का संकेत तो नहीं? जानें वैज्ञानिक कारणस्थापना दिवस पर योगी ने जनता को दिया संदेश : उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना यूपीमप्र में नहीं थम रही बाघों की मौत : रातापानी अभयारण्य में बाघिन का शव मिलने के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में किया खड़ा

ग्लैमर की दुनिया छोड़ अबअध्यात्म का रास्ता दिखा रहीं रीवा की राजकुमारी : प्रवचन में इंसानियत का संदेश देती नजर आई मोहिना

प्रवचन में इंसानियत का संदेश देती नजर आई मोहिना
a

admin

Jan 24, 202612:48 PM

रीवा। एक्ट्रेस, डांसर, कोरियोग्राफर रह चुकीं रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी अब आध्यात्मिक गुरु बन गई हैं। उनके प्रवचन देते का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मोहिना अपने भाषण में, सादगी से जिंदगी गुजारने की अहमियत बताती दिखीं और इंसानियत का संदेश देती नजर आईं। मोहिना का वीडियो देखने के बाद लोगों का मानना है कि वो अब ग्लैमर की दुनिया छोड़कर अध्यात्म और समाज सेवा के जरिए लोगों को सही रास्ता दिखाने की कोशिश कर रही हैं।

मोहिना वायरल वीडियो में इमोशनल होती हुई भी दिखीं। वो नम आंखों से कहती दिखीं- क्या मैं बुरे काम करके, बुरी कमाई करे, वो खिलाऊं अपने बच्चो को या मैं किसी के सिर पर चढ़कर सक्सेस पाऊं? ये आज हम सोच लें अगर कि बेइमानी नहीं करनी है तो नहीं करनी है। लेकिन हमें लगता है कि हमें अपने बच्चों को ये देकर जाना है. लेकिन आपके दादा जी और दादी जी भी एक मासूम जीवन जी रहे थे। मिट्टी के घर बना रहे थे, चूल्हे पर खाना बना रहे थे, मगर फिर भी आप लोग हो ना यहां, कहीं गए तो नहीं।

रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह की बेटी हैं मोहिना

मोहिना कुमारी का वीडियो देख लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद वो आध्यात्मिक गुरु बन गई हैं। अब सच क्या है ये तो वही बता सकती हैं। मोहिना की बात करें तो वो असल जिंदगी में एक राजकुमारी हैं। वो मध्य प्रदेश के रीवा के महाराज पुष्पाराज सिंह की बेटी हैं।

ट्रेंड डांसर हैं मोहिना कुमारी

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो एक ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने डांस इंडिया डांस रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं- जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, सिलसिला प्यार का, कुबूल है। मगर करियर के पीक पर उन्होंने सुयश रावत संग शादी करके शोबिज को अलविदा कह दिया था। वो दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder