Download App

Latest News

लैंड फाॅर जाॅब मामले में लालू को तगड़ा झटका : SC ने स्टे देने से किया इनकार, हाईकोर्ट को भी दिए यह अहम निर्देशअमेरिका ने पाकिस्तान को दिया झटका : पहलगाम हमले के गुनहगार को घोषित किया आतंकी संगठन, भारत ने की फैसले की सराहनातेलंगाना सरकार के विज्ञापन में नदारद रहा गांधी परिवार : भाजपा ने ऐसे कसा तंजED के राडार पर CG के पूर्व CM : शराब घोटाले से जुड़े मामले में बेटे घर एजेंसी की दबिश, भड़के बघेल बोले- साहेब ने भेज दी ईडीपुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की कवायद में भाजपा : खंडेलवाल के चुनौतीपूर्ण ग्वालियर से दौरे की शुरुआत के कई निहितार्थ स्वच्छता अवार्ड मिलने पर उत्सव : राजधानी को संवारने की छोटी-छोटी पहल ने निभा दिया बड़ा रोलकांपेंगे पड़ोसी : भारत ने दो अहम मिसाइलों का किया सफल परीक्षण, कल देश को मिली थी बड़ी उपलब्धिस्पेन यात्रा का दूसरा दिन : CM डॉ. यादव मिले कपड़ा-फैशन उद्योग के दिग्गजों से, बोले- MP बनेगा ग्लोबल क्लाथ मैन्युफैक्चरिंग का हबचिंता की कोई बात नहीं : पूरी तरह स्वस्थ्य शुभांशु शुक्ला: इसरो ने दिया अपडेटमप्र में आफत की बारिश : भोपाल में सड़क धंसी, हुआ 8 फीट गहरा गड्ढा; सतना-चित्रकूट और रीवा में बाढ़ जैसे हालात, मऊगंज के बिगड़े हालात

बिहार में जंगलराज लाने वाले फिर ढूंढ रहे मौका : सीवान में कांग्रेस-आरजेडी पर बरसे पीएम मोदी, कहा-दोनों ने मिलकर राज्य के स्वाभिमान को पहुंचाई ठेस

Featured Image

Author : Ganesh Sir

पब्लिश्ड : Invalid Date

अपडेटेड : 20-06-2025 08:44 AM

सीवान। बिहार का यह चुनावी साल है। ऐसे में भाजपा ने बिहार फतह करने के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमर कस ली है। पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर बडी-बडी सौगातें भी दे रहे हैं। इसी कडी में पीएम मोदी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार के दौरे पर पहुंचे और राज्य को करीब 10 हजार करोड के विकास कार्यों की सौगात दी। सीवान में आयोजित कार्यक्रम से पीएम मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया। साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित कर जहां एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। वहीं महागठबंधन खासकर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला भी बोला। बता दें कि इस साल यह पीएम मोदी का पांचवां बिहार दौरा है। जिसे भी चुनावी लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सीवान को लालू परिवार का गढ़ माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को भी याद किया। कहा कि सीवान, सासाराम, बक्सर, मोतिहारी, बेतिया और आरा जैसे बिहार के सारे इलाके फले-फूले इस दिशा में यह प्रोजेक्ट बड़ी भूमिका निभाएगी। इससे गरीब, वंचित, दलित महादलित और पिछड़े-अतिपिछड़े समाज के लोगों का विकास होगा। मैंने सभी को इन प्रोजेक्ट के लिए बधाई देता हूं। अभी कल ही बारिश हुई। सुबह भी बारिश हुई। इसके बावजूद आपलोग इतनी बड़ी संख्या में आए, इसके लिए मैं आपका हृदय से धन्यवाद करता हूं।

समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने वालों को रखना है कोसों दू

वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह अपने पुराने कारनामें करने का फिर से मौका ढूंढ रहे हैं। बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करें, इसके लिए वो तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको बहुत ही सतर्क रहना है। समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार बैठे लोगों को कोसों दूर रखना है।

नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली किस्सों में ही सुनी

पीएम मोदी यही नहीं रुके। उन्होंने आगे भी कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया। उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था। पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है। इन्होंने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी, बिहार की नियति बन गई। मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामथ्र्य है। आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी।

पीएम ने बिहारवासियों को दिया आश्वासन

पीएम ने कहा कि मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते, लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है। इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे, लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है, मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।

बिहार में तेजी से हो रहा विकास

पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं। 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है। 1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है। 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है। पीएम मोदी ने कहा, आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी। सिवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है।ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है। बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।

नीतीश ने भी आरजेडी पर साधा निशाना

इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जब 2005 में यहां एनडीए की सरकार बनी थी, तब से हमने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन उससे पहले की सभी सरकारें, जो अब बेकार की टिप्पणियां करती रहती हैं, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया। नाम लिए बगैर आरजेडी पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं। आज महिलाएं घर से निकल रही हैं। हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder