Latest News

नागपुर। केरल के कोच्चि से दिल्ली लिए उडान भरे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में उस समय हडकंप मच गया जब उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता के चलते विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। सभी यात्रियों को बाहर निकालकर विमान की जांच की गई। राहत की बात यह रही की विमान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एयरलाइंस को सूचना मिली थी कि विमान में बम रखा गया है। नागपुर के डीसीपी लोहित मातानी ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और विमान की तालाशी ली गई।
जानकारी के मुताबिक, विमान 6ई-2706 कोच्चि से सुबह 9.11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इसका दिल्ली में लैंड करने का समय दोपहर 12.35 बजे था। इस बीच दो घंटे 43 मिनट हवा में रहने के बाद विमान को सुबह 11.54 बजे नागपुर में उतारा गया। विमान पर बम की धमकी मिलने के बाद तय प्रोटोकॉल के तहत तुरंत आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि धमकी गंभीर थी क्योंकि उसमें फ्लाइट का नंबर तक स्पष्ट तौर पर दिया गया था। उस समय तक फ्लाइट कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी, जिसे सुरक्षा कारणों से नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया।
शुक्रवार को एयर इंडिया के विमान को मिली थी धमकी
इससे पहले शुक्रवार को थाईलैंड के फुकेट से नई दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान एआई-379 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। फुकेट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी प्रोसीजर का पालन करते हुए सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। बयान में कहा गया कि एअर इंडिया के विमान में 156 यात्री सवार थे।
Advertisement
