Latest News
Raja Raghuvanshi murder case : शिलांग पुलिस ने बढाया जांच का दायरा, सीन रीक्रिएट करने आरोपियों को लेकर पहुंची सोहरा
शिलांग। इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच शिलांग पुलिस ने अब और तेजी आ गई है। इसी क्रम में शिलांग पुलिस मंगलवार सुबह राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। वेई सावडोंग फॉल्स पर मर्डर का शीन रीक्रिएट किया किया। इस दौरान मौके पर फोरेंसिक डिपार्टमेंट और एसडीआरएपफ की टीमें भी मौजूद थीं। बता दें कि राजा की 23 मई को पूर्वोत्तर राज्य में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। राजा हत्याकांड ने देशभर में सनसनी मचा दी थी। हत्या के सिलसिले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उनके कथित प्रेमी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के सभी आरोपियों को मंगलवार को सोहरा ले गई, जिसमें उनकी पत्नी सोनम भी शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को उस घाटी के ऊपर पार्किंग स्थल पर ले जाया गया जहां 2 जून को राजा का शव मिला था। जांच के तहत आरोपियों से उनके बयान के अनुसार राजा के अंतिम क्षणों को दर्शाने वाला दृश्य बनाने के लिए कहा गया। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हम अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए सभी आरोपियों को सोहरा ले गए। उन्होंने बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजे के आसपास सोहरा में एक अलग पार्किंग स्थल और एक घाटी के ऊपर ले जाया गया।
एसआईटी कई पहलुओं से कर रही मामले की जांच
इससे पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि एसआईटी मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। नोंग्रांग ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी पहलू है। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है।’’
2 जून को खाई में मिला था राजा का शव
राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग जलप्रपात के पास खाई में मिला था। सोनम 9 जून की सुबह करीब 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। यहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
Advertisment
Related Post