SPORTS NEWS

एशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन:ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बात
नई दिल्ली। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। अब तक हुए तीन मैचों में इंग्लैंड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। मेहमान टीम तीनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। एशेज सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम की कड़ी आलोचना हो रही है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रति हमदर्दी जताई है। स्मिथ ने कहा कि मुझे पता है कि हार के बाद दबाव की स्थिति कैसी होती है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, जब आप हार रहे होते हैं, तो स्पॉटलाइट हमेशा आप पर होती है और चीजों के बारे में बात हो सकती है। उन्हें बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा सकता है। मुझे एक तरह से उनके लिए बुरा लग रहा है। यह मुश्किल हो सकता है। आप एक ऐसे देश में हैं जहां आप जानते हैं कि आप बाहर जाकर मजे कर सकते हैं। आपको उस देश का भी अनुभव करना होता है जहां आप हैं। उन्हें बीच में काफी बड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन दबाव की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए।इंग्लैंड के खिलाड़ियों के शराब पीने के सवाल पर भी बोले स्मिथइंग्लैंड क्रिकेट टीम लगातार तीन टेस्ट हारने के अलावा कई खिलाड़ियों के अधिक शराब पीने की वजह से भी चर्चा में है। इस विषय पर स्मिथ ने कहा, मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं या वे चीजों को कैसे कर रहे हैं, लेकिन हां, मेरा निश्चित रूप से मानना है कि जब आप दो टेस्ट मैच हार जाते हैं, और आपको इतना लंबा ब्रेक मिलता है, तो कभी-कभी आपको गेम से दूर होकर पूरी तरह से स्विच ऑफ करने की जरूरत होती है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले समय के दौरान कई क्रिकेटरों, विशेषकर बेन डकेट, पर अत्यधिक शराब पीने के लग रहे आरोपों की गंभीरता से जांच कर रहा है। टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त ले चुका है ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले चुका है। मेलबर्न और सिडनी में होने वाले चैथे और पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे और उनकी कोशिश दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी।

विजय हजारे ट्रॉफीः लिस्ट ए क्रिकेट में बिहार ने रचा इतिहास:हरियाणा के खिलाफ बनाए 574 रन, रणजी में यह अब तक सबसे बड़ा स्कोर
रांची। बिहार क्रिकेट टीम ने रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रिकॉर्ड बना दिया है। बिहार क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 574 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट का यह सबसे बड़ा स्कोर है।बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वैभव सूर्यवंशी, कप्तान साकिबुल गनी और आयुष लोहारुका की शतकीय पारियों की बदौलत बिहार ने प्रथम श्रेणी का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। पारी की शुरुआत करने आए वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चैकों की मदद से 190 रन की पारी खेली। वैभव के पास दोहरा शतक लगाने का पूरा मौका था, लेकिन वह 27वें ओवर की चैथी गेंद पर आउट हो गए।कप्तान सकिबुल गनी ने 40 गेंद पर 12 छक्के और 10 चैकों की मदद से नाबाद 128 रन की पारी खेली। वहीं आयुष ने 56 गेंद पर 8 छक्के और 11 चैकों की मदद से 116 रन बनाए। इसके अलावा पीयूष सिंह ने 66 गेंद पर 77 और मंगल महरोर ने 43 गेंद पर 33 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत बिहार ने 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया।लिस्ट ए क्रिकेट में पूर्व का सबसे बड़ा स्कोर तमिलनाडु के नाम था। तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 2022 में 2 विकेट पर 506 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड है। नीदरलैंड के खिलाफ 2022 में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे। सरे ने ग्लौक्स के खिलाफ 2007 में 4 विकेट पर 496 रन बनाए थे। लिस्ट ए में अब सरे चैथे नंबर पर चली गई है। इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 2018 में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे।

रणजी में दिखा सूर्यवंशी का वैभव:36 में शतक और 84 गेंदों में ठोक दिए 190 रन, दोहरे शतक से चूके
रांची। अंडर-19 के एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की है। यही नहीं उन्होंने बिहार की ओर से खेलते हुए महज 36 गेंदों पर शतक ठोक दिया है। सूर्यवंशी यही नहीं रुके। उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन बनाए, इसमें 15 छक्के, 16 चैके शामिल रहे। उनकी इस धमाकेदार से बिहार ने 50 ओवरों के इस मैच में 435-3 (42 ओवर) का स्कोर खड़ा कर दिया है।बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार की तरफ से खेल रहे हैं। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार का अरुणाचल प्रदेश के साथ मैच चल रहा है। बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पारी की शुरुआत से ही वैभव अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे थे। दोहरा शतक लगाने से चूकेवैभव के बल्ले से निकलने के बाद गेंद बाउंड्री लाइन के पार ही दिख रही थी। सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव ने 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चैकों की मदद से 190 रन की पारी खेली। वैभव के पास दोहरा शतक लगाने का पूरा मौका था, लेकिन वह 27वें ओवर में आउट हो गए। साल 2025 में लगा चुके हैं कई शतकसाल 2025 में अलग-अलग फॉर्मेट में कई शतक लगा चुके वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी शतक लगाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ही मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में वह असफल रहे थे। फाइनल में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। भारत को पाकिस्तान ने 348 का लक्ष्य दिया था। इसके लिए वैभव का क्रीज पर लंबी पारी खेलना जरूरी था। वैभव ने शुरुआत अच्छी की थी और 10 गेंद पर 26 रन बनाए थे, लेकिन वह इस पारी को बड़ी में तब्दील नहीं कर पाए थे।

टी20 की नंबर-1 गेंदबाद बनीं दीप्ति:ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल से छीना ताज, वनडे आईसीसी रैंकिंग में स्मृति एक पायदान फिसली
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 फॉर्मेट की नई नंबर वन गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ते हुए नंबर वन का ताज हासिल किया है। शीर्ष दस में दीप्ति एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की सादिया इकबाल हैं। दोनों को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है। चैथे स्थान पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन और पांचवें स्थान पर लॉरेन बेल हैं। छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की एन मल्बा, सातवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉरहेम, आठवें पर इंग्लैंड की चॉर्ली डेन, नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर और दसवें स्थान पर पाकिस्तान की नशरा संधु हैं। वनडे रैंकिंग में लौरा वोल्वार्ड्ट पहुंची नंबर वन परमहिलाओं की नई वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट एक बार फिर से स्मृति मंधाना को पछाड़ते हुए नंबर वन स्थान पर काबिज हो गई हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। मंधाना दूसरे स्थान पर हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, चैथे स्थान पर नट सेवियर ब्रंट, पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हिली, सातवें स्थान पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एल्सी पेरी, नौवें स्थान पर हेली मैथ्यूज और दसवें स्थान पर भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज हैं। महिलाओं की वनडे रैंकिंग में सिर्फ मंधाना और वोल्वॉर्ड्ट की रैंकिंग में ही बदलाव दिखा है। नौंवें स्थान पर हैं भारत की जेमिमामहिलाओं की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे, भारत की स्मृति मंधाना तीसरे, ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्राथ चैथे, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट पांचवें, श्रीलंका की चमारी अट्टपट्टू छठे, दक्षिण अफ्रीका की तंजिम ब्रिट्स सातवें, न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स आठवें और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान पर हैं। रोड्रिग्स को पांच स्थान का फायदा हुआ है। शेफाली वर्मा दसवें स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।

अंडर-19 एशिया कप फाइनल: भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार से आग बबूला हुए नकवी, मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाने दी धमकी
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रति गलत व्यवहार रहा था और वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने उठाएंगे। मोहसिन नकवी ने कहा कि अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसाते रहे। पाकिस्तान इस घटना की जानकारी आधिकारिक तौर पर आईसीसी को देगा। राजनीति और खेल को हमेशा एक दूसरे से अलग रखना चाहिए।खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए क्रिकेटः सरफराजअंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर रहे सरफराज अहमद ने कहा, खेल के दौरान भारत का बर्ताव सही नहीं था, और क्रिकेट की भावना के खिलाफ था। इसके बावजूद, हमने अपनी जीत का जश्न खेल की भावना के साथ मनाया। क्रिकेट हमेशा खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए। भारतीय खिलाड़ियों के खेल भावना से जुड़ा मुद्दा सबसे पहले सरफराज अहमद ने ही उठाया था।नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था भारतीय टीम नेपहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच पहली बार मैदान पर दूरी दिखी थी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। एशिया कप जीत के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था।अंडर-19 एशिया कप में भी जारी रहा सिलसिलाअंडर-19 एशिया कप में भी भारतीय टीम का स्टैंड यही रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। अंडर-19 एशिया 2025 दुबई में हाल ही में संपन्न हुई है। लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था, लेकिन 21 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 348 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम 156 पर सिमट गई और 191 रन से खिताबी मुकाबला हार गई।

टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना का नया कारनामा:4000 रन का आंकड़ा छूने वाली बनी भारत पहली महिला क्रिकेटर, दुनिया में नंबर वन हैं सूजी बेट्स
विशाखापत्तनम। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 हजार रन का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। स्मृति ने ये कारनामा रविवार को श्रीलंका के विरुद्ध एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान किया। बाएं हाथ की बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 25 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चैके लगाए। इसी के साथ मंधाना ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे किए। स्मृति मंधाना 154 टी20 मुकाबलों की 148 पारियों में 29.90 की औसत के साथ 4,007 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है, जिन्होंने 177 मुकाबलों में 29.11 की औसत के साथ 4,716 रन बनाए हैं। सूजी इस फॉर्मेट में 1 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुकी हैं। इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 183 मुकाबलों में 3,600 से ज्यादा रन बनाए हैं। हरमनप्रीत टी20 फॉर्मेट में एक शतकीय पारी भी खेल चुकी हैं।इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से विश्मी गुणरत्ने ने 43 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा, हसिनी परेरा ने 20 रन बनाए। हर्षिता माधवी ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत की तरफ से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट हासिल किया।दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज के शेष मुकाबले 23, 26, 28 और 30 दिसंबर को खेले जाने हैं। शुरुआती दो मुकाबलों का आयोजन विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जबकि अगले 3 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025:देश में पहली बार खेल विभाग एवं सभी खेल संघ मिलकर करेंगे आयोजन, स्पर्धा में शामिल होंगे पारंपरिक खेल
भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025- मध्यप्रदेश का ओलंपिक” के आयोजन को लेकर अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि यह देश में पहली बार ऐसा होगा, जिसमें खेल विभाग के साथ सभी मान्यता प्राप्त खेल संघ मिलकर समन्वित रूप से प्रतियोगिताओं का संचालन करेंगे।मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025- मध्यप्रदेश का ओलंपिक” 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक संपन्न होगा। चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होगी, जिसमें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 से 15 जनवरी, जिला स्तरीय 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तरीय 21 से 25 जनवरी एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 28 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।महासंघों के प्रतिनिधियों को भी किया जाएगा आमंत्रितमंत्री ने कहा कि यूथ गेम्स में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य टीम के चयन में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। खेल संघों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा समन्वय अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। खेलों के प्रति जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उद्घाटन एवं समापन समारोह में खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया जायेगा।कुल 27 खेल प्रतियोगिताएं की जाएंगी आयोजितमंत्री सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 में कुल 27 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रयास यह रहेगा कि जिन खेलों की परंपरा एवं लोकप्रियता जिस क्षेत्र में है, वहां उन्हीं स्थानों पर संबंधित प्रतियोगिताएं करायी जाएं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर एवं नर्मदापुरम में प्रस्तावित है।पारंपरिक खेलों को पहली बार किया गया शामिलमंत्री सारंग ने कहा कि “खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025- मध्यप्रदेश का ओलंपिक” में पहली बार पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। इस बार पिट्टू और रस्साकशी को भी यूथ गेम्स में शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट की युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए इसबार महिला और पुरूष क्रिकेट भी यूथ गेम्स का हिस्सा होंगे।सभी खेल संघों के साथ किया गया समन्वयमंत्री सारंग ने बताया कि पहले यूथ गेम्स और खेल संघों के आयोजन अलग-अलग होते थे। दोनों की ही चयन प्रक्रिया अलग हुआ करती थी, लेकिन पहली बार खेल विभाग और सभी खेल संघ मिलकर यूथ गेम्स का आयोजन कर रहे हैं। इससे आयोजन का विस्तार होने के साथ ही खिलाड़ियों को भी यूथ गेम्स में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी खेल संघों के साथ समन्वय कर यूथ गेम्स का फोर्मेट तैयार किया गया है। जिससे राज्य स्तर की टीम में खिलाड़ियों को अवसर मिल सके।इन जिलों में होंगे विभिन्न खेलों के आयोजनभोपाल में एथलेटिक्स, फेंसिंग, पुरुष क्रिकेट, क्याकिंग-कैनोईंग, रोईंग, तैराकी, शूटिंग, पुरुष हॉकी एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस एवं टेनिस, शिवपुरी में महिला क्रिकेट, ग्वालियर में महिला हॉकी, पिट्टू एवं बैडमिंटन, उज्जैन में मल्लखम्ब, योगासन, कबड्डी, रस्साकशी एवं कुश्ती, जबलपुर में खो-खो एवं आर्चरी, रीवा में फुटबॉल एवं जूडो, नर्मदापुरम में ताईक्वांडो एवं शतरंज तथा सागर में व्हॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

टेस्ट सीरीजः कीवी टीम ने 2.0 से सीरीज पर किया कब्जा:अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 323 रनों से दी मात
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में मेहमान वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया। यह मैच टेस्ट सीरीज का न केवल आखिरी बल्कि निर्णायक मुकाबला भी था। माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाया और 323 रनों से जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। कप्तान टॉम लैथम ने 137 रन की अहम पारी खेली, जबकि उनके साथी ओपनर डेवोन कॉन्वे ने शानदार 227 रन बनाए। कॉनवे ने इस पारी में दोहरा शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।न्यूजीलैंड के कप्तान ने खेली 101 रन की पारीजवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 420 रन पर सिमट गई। इस दौरान क्वेम हॉज ने शतक लगाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में एक बार फिर अपने ओपनिंग बल्लेबाजों के बेजोड़ प्रदर्शन के चलते 2 विकेट खोकर 306 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस बार भी कप्तान टॉम लाथम ने 101 रन और डेवोन कॉन्वे ने 100 रन की शतकीय पारी खेली, जिससे वेस्ट इंडीज पर दबाव और बढ़ गया।वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 138 रन पर हुई ढेर462 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 138 रन पर ही ढेर हो गई। इस दौरान जैकब डफी ने पांच विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। एजाज पटेल ने भी अच्छा साथ देते हुए 32 ओवर में 21 मेडन ओवर फेंके और केवल 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कान्वे ने एक ही मैच लगाए शतक और दोहरा शतकमैच की खास बातें यह रहीं कि डेवोन कॉन्वे ने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक दोनों लगाए। टॉम लैथम ने भी दोनों पारियों में शतक जड़कर कप्तानी पारी खेली। डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से क्वेम हॉज का शतक ही एकमात्र बड़ी उपलब्धि रहा। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दोनों पारियों में समय पर विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिलाई।ड्रा रहा था पहला मैचइसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था, जिसके बाद मेजबान टीम ने लगातार दो टेस्ट अपने नाम किए और सीरीज को जीत लिया। पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए जैकब डफी को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

टी20 विश्व कप:इस वजह से गिल हुए ड्रॉप, 15 पारियों में बनाए हैं महज 291
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व सूर्य कुमार यादव करेंगे, जबकि उपकप्तानी का भार अक्षर पटेल के कंधों पर रहेगा। वहीं शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। गिल को स्क्वाड में जगह नहीं मिलने की असली वजह उनकी फार्म को माना जा रहा है। बता दें कि शुभमन गिल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं। एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 फॉर्मेट का भी उपकप्तान बना दिया गया था। माना जा रहा था कि गिल को देर-सबेर टी20 फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंप दी जाएगी, लेकिन गिल ने छोटे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से लगातार निराश किया है। इसी वजह से बीसीसीआई ने विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में रिस्क लेना उचित नहीं समझा और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया। गिल की जगह एक बार फिर अक्षर पटेल को उपकप्तान बना दिया गया है। टी20 फार्मेट में लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे गिलवनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले गिल टी20 फॉर्मेट में प्रभावहीन रहे। एक, दो या तीन नहीं, बल्कि गिल लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे हैं। पिछली 15 पारियों में गिल ने 24.25 की साधारण औसत से मात्र 291 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। गिल को भरपूर मौके मिले, लेकिन वे मौकों का फायदा उठाने में असफल रहे। इस वजह से विश्व कप जैसे बड़े इवेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा। 2023 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले गिल ने 36 मैचों की 36 पारियों में 28.03 की औसत और 138.60 की स्ट्राइक रेट से 869 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय से गिल से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी वजह से विश्व कप में गिल पर उन्हें प्राथमिकता दी गई है। सैमसन ने 52 टी20 मैचों की 44 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1,032 रन बनाए हैं। संजू के तीनों शतक बतौर ओपनर आए हैं। बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी प्रभावी रही है।टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह

किशन-रिंकू की एंट्री, गिल को दिखाया बाहर का रास्ता:टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या के हाथों में होगी कमान
मुंबई। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीसीसीआई की चयन समिति ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। गत चैंपियन भारत सूर्यकुमार यादव की अगुआई में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब का बचाव करने उतरेगा। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह टीम का उप-कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के हेडक्वार्टर में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहे।दो साल बाद टीम लौटे ईशान किशनटीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह भी शामिल हैं। ईशान 2 साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। ईशान किशन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 101 रन की पारी खेली थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका बल्ला जमकर चला था। जिसका उन्हें ईनाम मिल गया है। हालांकि, ईशान के शामिल होने से जितेश शर्मा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं और उन्हें बाहर होना पड़ा है। संजू होंगे विकेटकीपरटीम का एलान करते वक्त अजीत अगरकर ने बताया कि संजू सैमसन विकेटकीपर होंगे। गिल के बाहर होने से अब ये तय हो गया है कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने उतरेंगे। सैमसन और अभिषेक की सलामी जोड़ी काफी सफल रही है और ऐसा ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में भी देखने मिला था। खिताब बचाने उतरेगा भारतभारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा। अब तक कोई भी टीम इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी है, ऐसे में टीम इंडिया के पास घरेलू जमीन पर यह तिलिस्म तोड़ने का सुनहरा अवसर होगा। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन

लंबे शाॅट से घायल कैमरामैन का हाल जानने पहुंच हार्दिक:कंधे पर रखी बर्फ कहा- मैं उन्हें लेकर काफी चिंतित था
अहमदाबाद। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए मैच विनर बनकर उभरे। अपनी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर हार्दिक ने भारत को खिताबी जीत दिलायी। हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान बड़े-बड़े शॉट लगाए। इसमें एक शॉट सीधे कैमरामैन के कंधे पर जाकर लगा। गेंद अगर कंधे के ऊपर लगी होती, तो कैमरामैन मुश्किल में पड़ सकता था। हार्दिक पांड्या ने कैमरामैन से मिलकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें गले लगाते हुए दर्द कम करने की कोशिश की। हार्दिक ने कैमरामैन के कंधे पर बर्फ भी रखी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मुस्कुराए कैमरामैन भीबीसीसीआई ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा, मैंने काफी सीधा शॉट लगाया था, जो सीधा जाकर उनके कंधे पर गिरा। मैं काफी चिंतित था। भगवान मेरे साथ थे कि गेंद और ऊपर की तरफ नहीं गई। कंधे पर सूजन जरूर होगी, लेकिन वह भी भाग्यशाली हैं कि गेंद ऊपर नहीं लगी। मैं उनसे मिलकर क्षमा मांगने गया था। मैंने पिछले 10 साल के अपने करियर में हमेशा उन्हें अपने आस-पास देखा है। मैं बस यही देखना चाहता था कि वह फिट रहें। मैं खुश हूं कि गेंद कहीं नाजुक जगह पर नहीं लगी और वो फिट हैं। वीडियो में कैमरामैन ने विजय का चिन्ह दिखाकर मुस्कुराते हुए कहा, गेंद कंधे पर लगी थी, थोड़ी ऊपर लगती, तो दिक्कत होती। फिलहाल, सब ठीक है। हार्दिक ने खेली विस्फोटक पारीहार्दिक पांड्या ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की और 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए 25 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चैके लगाते हुए 63 रनों की पारी खेली। हार्दिक की पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 231 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट पर 201 रन बना सकी और 30 रन से मैच हार गई। हार्दिक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। 5 टी20 मैचों की सीरीज भारत ने 3-1 से जीती। सीरीज में 10 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

वह जोरदार करेगा वापसी:खुद के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं दिखे सूर्या, सीरीज जीतने पर कही यह बात
अहमदाबाद। टीम इंडिया ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच को 30 रन से जीतकर टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। बतौर कप्तान सीरीज जीतकर सूर्यकुमार यादव बेहद खुश हैं, लेकिन खुद के निजी प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्या ने कहा, हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे, वैसा ही किया। नतीजा हमारे सामने है। यह पूरी कोशिश पहले नहीं हो रही थी। खुशी है कि हम इसे दोहरा पाए। हम बुमराह से पावरप्ले में एक ओवर, ड्रिंक्स के बाद बीच में एक ओवर और फिर आखिर में गेंदबाजी करवाना चाहते थे। हमें चुनौती मिली, लेकिन आप कैसे वापसी करते हैं, यह अहम है।एक लीडर के तौर पर मैं इस बात से खुशवहीं उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, यह एक अच्छी चुनौतीपूर्ण सीरीज थी। हमने वही किया जो हम कर सकते थे। बस एक ही बात है कि हमें बल्लेबाज सूर्यकुमार नहीं मिला, मुझे लगता है कि वह कहीं गायब है। लेकिन वह जोरदार वापसी करेगा। एक लीडर के तौर पर, मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि सीरीज का नतीजा कैसा रहा।हार पर यह बोले अफ्रीकी कप्तानदूसरी ओर, सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, 230 रन (232 रन) बनाने के लिए लगभग परफेक्ट चेज की जरूरत थी। हमारे टॉप तीन बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन मिडिल ऑर्डर उसे आगे नहीं बढ़ा पाया। लेकिन ये सबक वर्ल्ड कप के लिए बहुत काम आ सकते हैं। इस सीरीज में हमारा अनुभव अच्छा रहा, अब हमें पता है कि हमें क्या करना है।तिलक-हार्दिक ने खेली शानदार पारीभारत ने तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पंड्या (63) की शानदार पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। क्विंटन डी कॉक ने 65 रन बनाए, लेकिन मेहमान टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट हासिल किए।

टी20 सीरीज पर भारत का कब्जा:मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे हार्दिक, इस मामले में युवराज को भी छोड़ा पीछे
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को 30 रनों से शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार की देर रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट दिया था. चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की जीत के हीरो तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या रहे। पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या अहमदाबाद में बल्लेबाजी करने के लिए उतरने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर टूट पड़े। हार्दिक सिर्फ बाउंड्री में ही बातें कर रहे थे। हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया। भारत की तरफ से टी20 में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। पांड्या ने 25 गेंदों पर 5 छक्कों और 5 चैकों की मदद से 63 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। हार्दिक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 1 विकेट झटके। कोहली-शिवम भी 2-2 बार हासिल कर चुके हैं उपलब्धिअंतरराष्ट्रीय टी20 में यह चैथा मौका था जब हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाने के साथ ही 1 या उससे अधिक विकेट लिए। इस मामले में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा। युवराज ने टी20 में तीन बार फिफ्टी लगाने के साथ ही 1 या उससे अधिक विकेट लिए थे। विराट कोहली और शिवम दुबे भी 2-2 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। हार्दिक पांड्या को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। हार्दिक ने सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाया। सीरीज के पहले मैच में भी हार्दिक ने 28 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट लिए थे। तिलक वर्मा ने खेली 73 रनों की पारीपांचवें टी20 की बात करें तो टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के 73, हार्दिक पांड्या के 63, सैमसन के 37, और अभिषेक शर्मा के 34 रन की बदौलत 8 विकेट पर 231 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन बना सकी और मैच 30 रन से हार गई। क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 65 रन बनाए थे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स:रत्चानोक इंतानोन की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, लीग स्टेज में चीन की हान यू को दी शिकस्त
हांग्जो। पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के शुरुआती लीग स्टेज में चीन की तीसरी सीड हान यू पर आसान जीत दर्ज की है। हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट 1 पर खेले गए मैच में, रत्चानोक 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-10 से विजेता बनीं। इस जीत के साथ ही उन्होंने महिला सिंगल्स ग्रुप बी से आगे बढ़ने की अपनी उम्मीदें बनाए रखीं।इस बीच, ग्रुप ए में, कोरिया की टॉप सीड से यंग और अकाने यामागुची वरीयता में शीर्ष पर रहीं, जिससे सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई।से यंग तीन मैचों में तीन जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहीं, जबकि यामागुची तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी तीन मैचों में एक जीत से एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि टोमोका मियाजाकी चार खिलाड़ियों के ग्रुप में तीन हार और बिना किसी अंक के आखिरी स्थान पर रहीं।से यंग ने चैथी सीड वाली यामागुची को तीन कड़े गेम में हराया, पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए 47 मिनट में 13-21, 21-5, 21-14 से जीत हासिल की। उसी कोर्ट 2 पर खेले गए एक मैच में, इंडोनेशिया की पुत्री ने जापान की टोमोका मियाजाकी को दो गेम में हराया, 38 मिनट में 21-17, 21-9 से जीत हासिल की। शाम के सेशन में, भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ग्रुप बी के मुकाबले में मलेशिया के दूसरी सीड वाले एरॉन चिया और सोह वूई यिक पर जीत के साथ अपने ग्रुप का अंत करने की उम्मीद करेंगे।इससे पहले गुरुवार को भारत की शीर्ष पुरुष डबल्स जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, उन्होंने इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी को तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में हराया था।

टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर लगा बुरा:घरेलू टीम को चंपियन बनाने के बाद ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलवाया है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान बतौर कप्तान और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान गुरुवार को हरियाणा के खिलाफ हुए फाइनल में शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। अपनी घरेलू टीम को चैंपियन बनाने के बाद ईशान किशन ने पहली बार भारतीय टीम से बाहर रहने पर चुप्पी तोड़ी है। ईशान किशन ने कहा, मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, इसलिए जब मेरा चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने सोचा कि शायद मुझे और मेहनत करनी होगी। मुझे अपनी टीम को जीत दिलानी होगी। हमें एक टीम के रूप में अच्छा करना होगा। निराशा पीछे ले जाएगी, इसलिए हमेशा कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी और खुद पर भरोसा बनाए रखना होगा। मेरा काम बस अच्छा प्रदर्शन करते रहना है।ईशान ने अपनी कप्तानी में झारखंड को चैंपियन ही नहीं बनाया है, बल्कि वे टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर भी रहे हैं। ईशान ने 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 197.32 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 113 रहा। टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन संभवतरू शनिवार को होगा। ईशान विकेटकीपर के साथ ही ओपनर और मध्यक्रम बल्लेबाज का विकल्प देते हैं। देखना होगा कि उन्हें टीम में वापसी का मौका मिलता है या नहीं। भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेल चुके ईशान एशिया कप 2023 जीतने वाली और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे थे। नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यह टी20 मुकाबला था। इसके बाद से ही किशन को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। पिछले 2 साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे किशन को राष्ट्रीय टीम में वापसी का इंतजार है।

कपिल देव ने समझाई कोच की परिभाषा, :निशाने पर रहे गौतम गंभीर, कहा- वह कोच नहीं, हो सकते हैं टीम के मैनेजर
नई दिल्ली। भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर को कोच मानने से इनकार कर दिया है। कपिल ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स आईसीसी शताब्दी सत्र में गौतम गंभीर को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि आधुनिक क्रिकेट में मुख्य कोच की भूमिका असल में खिलाड़ियों को कोचिंग देने से ज्यादा उन्हें मैनेज करने की होती है। गौतम गंभीर कोच नहीं टीम के मैनेजर हो सकते हैं।’’ कोच वो होते हैं जो स्कूल या कॉलेज में सिखाते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘जब आप कोच कहते हैं तो कोच वह होता है जिससे मैं स्कूल और कॉलेज में सीखता हूं। वे लोग मेरे कोच थे। वे मुझे मैनेज कर सकते हैं।’’ बता दें कि साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद गंभीर भारत के मुख्य कोच के तौर पर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं और खिलाड़ियों को लगातार रोटेट करने और कामचलाऊ खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की उनकी रणनीति की आलोचना हुई है। कपिल ने कहा कि समकालीन क्रिकेट में ‘कोच’ शब्द को अक्सर गलत समझा जाता है।उन्होंने आगे कहा, आप किसी लेग स्पिनर या विकेटकीपर को कैसे कोच कर सकते हैं, जब वे पहले से उस कला में माहिर हैं? ऐसे में सबसे जरूरी काम मैनेजमेंट का होता है। एक मैनेजर खिलाड़ियों को भरोसा देता है, हौसला बढ़ाता है और उन्हें यह एहसास दिलाता है कि वे बेहतर कर सकते हैं।कपिल देव ने समझाई कोच की परिभाषाकपिल ने कप्तान और मैनेजर की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मानसिक रूप से सहज महसूस कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, श्कप्तान या मैनेजर का काम टीम को आराम और आत्मविश्वास देना है। खासकर उन खिलाड़ियों को, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।श् अपने कप्तानी अनुभव को साझा करते हुए कपिल ने कहा, श्जो खिलाड़ी शतक बनाता है, उसके साथ मैं डिनर पर नहीं जाऊंगा। मैं उन लोगों के साथ वक्त बिताना पसंद करता हूं, जो संघर्ष कर रहे हों, ताकि उन्हें आत्मविश्वास मिले।गवास्कर होते टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजकपिल देव ने यह भी कहा कि अगर सुनील गावस्कर आज के दौर में खेलते, तो वे टी20 क्रिकेट के भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते। उन्होंने कहा, श्जिन खिलाड़ियों का डिफेंस मजबूत होती है, उनके लिए आक्रमण करना आसान होता है। डिफेंस सबसे कठिन चीज है।

एडिलेड टेस्ट: इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर रहा नाकाम:कंगारू बालरों के सामने किला लड़ रहे स्टोक्स-आर्चर, नौंवें विकेट के लिए जोड़े 45 रन
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 45 और जोफ्रा आर्चर 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने एक बार फिर निराश किया। शीर्ष क्रम एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहा। बेन डकेट 29, जो रूट 19, हैरी ब्रूक 45 और जेमी स्मिथ 22, सभी को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सका।इंग्लैंड के 168 रन पर गंवा दिए थे 8 विकेटइंग्लैंड ने अपने 8 विकेट 168 रन पर गंवा दिए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर सके हैं। स्टोक्स अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और 151 गेंद पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्टोक्स को जोफ्रा आर्चर का साथ मिला है। आर्चर 48 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच नौंवे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 2-2, जबकि कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिए हैं।371 रन पर समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रन पर समाप्त हुई थी। मिचेल स्टार्क 54 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड 14 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले दिन एलेक्स कैरी ने 106 और उस्मान ख्वाजा ने 82 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट लिए। इसके अलावा ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2, जबकि जोश टंग ने 1 विकेट लिए।

एडिलेड टेस्ट: आईपीएल 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी शून्य पर आउट, कैमरन ग्रीन पर केकेआर ने लगाया है दांव
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार से एडिलेड में शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आईपीएल 2026 की नीलामी में सबसे ऊंची कीमत पर बिके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन नीलामी के एक दिन बाद बुरी तरह फ्लॉप हो गए।कैमरन ग्रीन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। ग्रीन सिर्फ दो गेंद खेल सके और बिना खाता खोले आउट हो गए। उनकी यह असफलता आईपीएल 2026 की नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के ठीक एक दिन के बाद आई है। आईपीएल 2026 के लिए मंगलवार को अबू धाबी में मिनी नीलामी का आयोजन किया गया था। केकेआर ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा। ग्रीन केकेआर के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। कैमरन ग्रीन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ ही दाएं हाथ के एक सक्षम बल्लेबाज हैं। वह मैच की परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करने में सक्षम में हैं। केकेआर को इस साल आंद्रे रसेल की सेवा नहीं मिल पाएगी। रसेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। रसेल के विकल्प के रूप में ही केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा है। पूर्व में कैमरन ग्रीन एमआई और आरसीबी के लिए खेलते हुए बतौर ऑलराउंडर अपनी क्षमता दिखा चुके हैं। 2023 में वह मुंबई इंडियंस , जबकि 2024 में आरसीबी के लिए खेले थे। एमआई के लिए 16 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से उन्होंने 452 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए 13 मैच खेलकर 255 रन बनाए। इसके अलावा, कुल 29 मैचों में ग्रीन ने 16 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2026 नीलामी:आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने ग्रीन, केकेआर ने की पैसों की बारिश
अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (2026) के लिए मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। ग्रीन ने अपने हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा थामंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 64 करोड़ 30 लाख रुपए के पर्स के साथ उतरी है। नीलामी से पहले इस टीम के पास 13 खिलाड़ियों का स्लॉट शेष था। केकेआर के पास नीलामी से पहले 2 विदेशी खिलाड़ी थे। शेष स्लॉट में 6 विदेशियों को शामिल किया जा सकता है।ग्रीन को 13.40 करोड़ में खरीदना चाहती थी आरआरइस मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। दाएं हाथ के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को खरीदने में सबसे पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (आरआर) इस बिड वॉर में कूद गया। इस बीच केकेआर ने 2.80 करोड़ रुपये की बोली लगाई। राजस्थान रॉयल्स ने 13.40 करोड़ रुपए तक कैमरून ग्रीन को खरीदने की चाहत रखी।सीएसके ने 13.80 करोड़ की बोलीइसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 13.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस बिड वॉर में एंट्री मार ली। यहां से केकेआर और सीएसके के बीच अंत तक कैमरून ग्रीन को खरीदने की होड़ मची रही। आखिरकार, केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।2023 में एमआई ने खरीदा था 17.50 करोड़ मेंकैमरून ग्रीन को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगले साल वह इतनी ही रकम पर आरसीबी की ओर से खेले, लेकिन लगातार तीसरे सीजन में फैंस उन्हें एक नई टीम की तरफ से खेलते देखेंगे।कैमरून ग्रीन ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें 41.58 की औसत के साथ 707 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी की बात करें, तो कैमरून ग्रीन ने पिछले 2 सीजन में 41.50 की औसत के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं।

स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025:टीम इंडिया ने हाॅन्गकाॅन्ग को रौंद कर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया गौरव का पल
नई दिल्ली। चेन्नई में आयोजित स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने टॉप सीड हांगकांग, चीन को 3-0 से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए इसे गौरव का पल बताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, SDAT स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचने और अपना पहला वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के लिए भारतीय स्क्वैश टीम को बहुत-बहुत बधाई! जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह ने जबरदस्त लगन और पक्का इरादा दिखाया है। उनकी सफलता ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। इस जीत से हमारे युवाओं के बीच स्क्वैश की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।यह भारत का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहला खिताब है। इससे पहले 2023 में भारत को कांस्य पदक मिला था, लेकिन इस बार टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत स्क्वैश वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। फाइनल मुकाबला चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में खेला गया।जोशना चिनप्पा ने भारत को दिलाई बढ़तपहले मैच में अनुभवी जोशना चिनप्पा ने हांगकांग की का यी ली को 3-1 (7-3, 2-7, 7-5, 7-1) से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। 39 साल की जोशना ने अपनी बेहतरीन कोर्टक्राफ्ट और अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया। इसके बाद भारत के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 (7-1, 7-4, 7-4) से मात देकर स्कोर 2-0 कर दिया।अनाहत सिंह ने दिखाया जलवानिर्णायक मैच में 17 साल की युवा स्टार अनाहत सिंह ने टोमाटो हो को 3-0 (7-2, 7-2, 7-5) से हराकर जीत पक्की की। अनाहत टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। वेलवन सेंथिल कुमार भी टीम का हिस्सा थे, हालांकि फाइनल में उनकी जरूरत नहीं पड़ी।टूर्नामेंट के सफर में भारत ने ग्रुप स्टेज में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 और सेमीफाइनल में दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन मिस्र को 3-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पूरी टीम ने लगन, इरादा और टीमवर्क का बेहतरीन नमूना पेश किया।

दुनिया के दिग्गज फुटबालर पहुंचे भारत:कोलकाता एयरपोर्ट में मेसी का हुआ ग्रैंड वेलकम, एक झलक पाने बेताब दिखे फैंस
नई दिल्ली। दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। शनिवार तड़के मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड हुए। विमान से उतरते ही प्रशंसकों ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। बता दें कि मेसी 15 साल बाद भारत आए हैं। पिछली बार वे 2011 में हिन्दूस्तान आए थे। मेसी का भारत दौरा तीन दिन (13 से 15 दिसंबर) का है। इस दौरान वे भारत के चार बड़े शहरों में जाएंगे साथ ही एक मैत्री मैच में भी शामिल होंगे।फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी मेसी के भारत आने से उनके प्रशंसक बहुत उत्साहित नजर आए। मेसी तड़के 3.23 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और टर्मिनल से बाहर निकलते ही होटल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट और रास्ते में तैनात उनके प्रशंसकों ने फुटबॉलर की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे और मेसी-मेसी के नारे लगाए।मेसी को लेकर फैंस ने कही यह बातएक फैन ने बताया मैं उन्हें साफ-साफ नहीं देख पाया, लेकिन हां, मुझे पता है कि वह हम सभी को देख रहे थे। हमारे दिलों में जो एक्साइटमेंट है, उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। एक फैन ने बताया, 2008 में, जब डिएगो माराडोना आए थे, तो पूरा वीआईपी बाईपास खचाखच भरा हुआ था, और आज भी वैसा ही है क्योंकि फुटबॉल के दूसरे भगवान लियोनेल मेसी आ रहे हैं।मेसी को आंखों से देखना भगवान जैसाएक अन्य ने बताया, बेशक मेसी आ रहे हैं, इसलिए हम यहां हैं, और हम सच में उनका इंतजार कर रहे हैं। मेसी को अपनी आंखों से देखना मतलब भगवान को देखने जैसा है। जीओएटी इंडिया टूर 2025 के आयोजक, शताद्रु दत्ता ने कहा, ष्मेसी पहली बार, वह अपनी प्रतिमा का उद्घाटन करेंगेय यह एक महत्वपूर्ण पल है। उद्घाटन वर्चुअली होगा।युवा भारती क्रीड़ांगन जाएंगे मेंसीशनिवार को सुबह से उनका मीट-एंड-ग्रीट सेशन शुरू होगा। इसके बाद उनके 70 फुट लंबे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण होगा। इसके बाद मेसी युवा भारती क्रीड़ांगन जाएंगे। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिनेता शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मौजूद रह सकते हैं। कोलकाता में मेसी एक फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे। आयोजकों ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए 78,000 सीटें सुरक्षित रखी हैं। इसके लिए टिकटों की कीमत 7,000 रुपए तक है।इसके बाद दोपहर 2 बजे मेसी हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वह एक प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे। इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

आखिर कब टूटेगी सूर्या के बल्ले की खामोशी:19 पारियों में तीन बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, फैंस का भी टूट रहा धैर्य
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। टी20 फॉर्मेट में अगर भारत की सबसे बड़ी परेशानी कुछ है, तो वो कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म है।सूर्यकुमार यादव को कभी टी20 का राजा कहा जाता था। अपनी विस्फोटक और निरंतर रन बनाने की प्रवृत्ति की वजह से वह लंबे समय तक इस फॉर्मेट में आईसीसी के नंबर एक बल्लेबाज रहे, लेकिन कप्तानी मिलने के बाद उनकी फॉर्म में बड़ी गिरावट आई है। आईसीसी की रैंकिंग में वह दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं, और यही स्थिति रही, तो वह जल्द ही शीर्ष 10 से बाहर हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेली 12 रनों की पारीसूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए पहले टी20 में 11 गेंदों पर 12 रन बनाए। यह उनकी लगातार 19वीं पारी थी, जिसमें उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं आया। पिछली 19 पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन है, जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बनाया था। इसके अलावा पिछली 19 पारियों में वह तीन बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं, तो 7 बार दो अंकों में नहीं पहुंच सके हैं। कुल मिलाकर पिछली 19 पारियों में सूर्या के बल्ले से 222 रन निकले हैं। सूर्या ने 12 अक्टूबर 2024 को लगाया था आखिरी अर्धशतकटी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। विश्व कप से पहले अगर भारतीय कप्तान फॉर्म में नहीं लौटे तो टीम को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सूर्यकुमार ने टी20 का अपना आखिरी अर्धशतक 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उस मैच में उन्होंने 35 गेंद पर 5 छक्के और 8 चैकों की मदद से 75 रन की पारी खेली थी। 2021 में अपने टी20 करियर का आगाज करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 96 टी20 मैचों की 90 पारियों में 36.39 की औसत और 164.06 की स्ट्राइक रेट से 2,766 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 21 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में RO-KO का जलवा: राहुल-गिल को भी हुआ फायदा, नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने बुमराह हैं
नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को वनडे फॉर्मेट की नई रैंकिंग जारी कर दी है। जारी की रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है। हिटमैन जहां शीर्ष पर कायम हैं, तो वहीं किंग कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जबकि मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 गेंदबाज बन गए हैं। एशेज के दो शुरुआती टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे तीसरे नंबर से फिसलकर चैथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। वह नंबर वन की कुर्सी पर मजबूती से जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 57, 14, और 75 की पारी ने रोहित का नंबर वन रैंक पर कब्जा बरकरार रखा है।कोहली को तीन शानदार पारियों का मिला ईनामविराट कोहली ने ताजा रैंकिंग में 2 स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरी रैंक हासिल की है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 135, 102, और 65 रन की पारी खेली। इन तीन पारियों की मदद से वे न सिर्फ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने बल्कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी लंबे समय बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे। गिल पांचवे नंबर परभारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम छठे, आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें, वेस्टइंडीज के शाई होप आठवें, श्रीलंका के चरिथ असलांका नौवें और भारत के श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर हैं।केएल राहुल ने लगाई दो पायदान की छलांगश्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंजरी की वजह से श्रेयस और गिल दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। केएल राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। वह 12वें स्थान पर हैं। क्विंटन डी कॉक 3 स्थान ऊपर की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।कटक टी20 के बाद बदली टी20 रैकिंग कटक में भारत की 101 रन की धमाकेदार जीत के बाद ज्20प् गेंदबाजों की नई रैंकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिला है। अक्षर पटेल दो स्थान चढ़कर 13वें नंबर पर, अर्शदीप सिंह तीन पायदान बढ़कर 20वें नंबर पर और जसप्रीत बुमराह छह स्थान ऊपर उठकर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।मिचेल स्टार्क बने नंबर 3 टेस्ट गेंदबाज इधर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बड़ी छलांग कोई हैरानी की बात नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एशेज टेस्ट में लगातार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद स्टार्क तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का असर टेस्ट रैंकिंग पर भी पड़ा है। हैरी ब्रूक दो स्थान गिरकर चैथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ, दोनों एक-एक स्थान ऊपर बढ़े हैं और अब टॉप पर मौजूद जो रूट के पीछे क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आगाज 31 दिसंबर को:पुरुषों के साथ महिलाएं भी ठोकेंगी ताल, भारत में पहली बार होगा ऐसा
नई दिल्ली। भारत में पहली बार शीर्ष पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन एक साथ होने जा रहा है। दोनों वर्गों के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 31 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी, 2026 तक होगा। सर्विसेज डिफेंडिंग की एंट्री पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन के तौर पर कर रही है, जबकि रेलवे का लक्ष्य महिला टीम चैंपियनशिप का टाइटल बनाए रखना है। आधिकारिक ड्रा 30 दिसंबर को होगा। इसके बाद भारत के अगले हाई-परफॉर्मेंस साइकिल की शुरुआत होगी।अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के हिसाब से होंगे सभी मैच बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक रिलीज में कहा, देश भर की इकाइयां पुरुषों और महिलाओं के लिए दस-दस वेट वर्ग में मुकाबला करेंगी, जो विश्व मुक्केबाजी तकनीक और प्रतियोगिता के नियमों का पूरी तरह से पालन करेगी। हर इकाई को हर वर्ग में एक मुक्केबाज उतारने की इजाजत है। कोई रिजर्व नहीं रखा जा सकता। सभी मैच अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के हिसाब से होंगे, जिसमें तीन-तीन मिनट के तीन राउंड होंगे। एक मिनट का रेस्ट पीरियड और 10-अंक का जरूरी स्कोरिंग सिस्टम होगा।यह बोले बाॅक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्षबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने इस मौके पर कहा, मजबूत सिस्टम लंबे समय की सफलता की रीढ़ होते हैं, और नेशनल चैंपियनशिप वह जगह है जहां यह सिस्टम असल में शुरू होता है। यह स्टेज मौके बनाता है, प्रतिभा को सामने लाता है, और हर मुक्केबाज को राष्ट्रीय कैंप में जाने का सही रास्ता देता है।उन्होंने कहा कि विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में हमें हाल में मिली सफलता ने साबित कर दिया कि यह कितना पावरफुल हो सकता है। जैसे-जैसे हम आगे की चुनौतियों की तैयारी कर रहे हैं, ये चैंपियनशिप उन एथलीट्स को पहचानने और तैयार करने में बहुत जरूरी होंगी। इससे हमारी पदक की उम्मीदें बढ़ेंगी।

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर:एशेज सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड, लौटेंगे स्वदेश, उनकी जगह लेंगे मैथ्यू फिशर
नई दिल्ली। एशेज सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैथ्यू फिशर को टीम में शामिल किया गया है।ईसीबी ने मंगलवार को बताया, मार्क वुड इंजरी की वजह से एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिहैबिलिटेशन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए वह स्वदेश लौटेंगे। वह ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ मिलकर रिकवरी पर काम करेंगे। उनकी जगह मैथ्यू फिशर को टीम में शामिल किया गया है।मार्क वुड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंजर्ड होने के बाद पर्थ में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में वापसी की थी। उसी टेस्ट में वुड को फिर से घुटने में समस्या आ गई। वह सिर्फ 11 ओवर फेंक सके थे। ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टेस्ट से वह बाहर हो गए थे। माना जा रहा था कि एडिलेड या मेलबर्न में वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है।वुड का करियर चोटों से परेशान रहा है। कई बार वह इंजरी की वजह से लंबे-लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं। 35 साल के वुड यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनका शरीर अब पहले की तरह नहीं रहा। उन पर उम्र का असर हावी हो रहा है। 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी भी उनके लिए मुश्किल हो रही है।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड इंग्लैंड के लिए टी20 विश्व कप 2026 तक फिट नहीं हो पाए तो फिर उनकी वापसी बेहद मुश्किल होगी। वुड की जगह टीम में शामिल किए गए मैथ्यू फिशर ने इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है। 28 साल के फिशर ने 2022 में अपना एकमात्र टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेला था। उस टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट लिए थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं।

टी20 सीरीज का आगाज आज:टीम इंडिया के काॅम्बिनेशन पर फैंस की निगाहें, कटक के मैदान में भारत का कुछ खास नहीं है रिकार्ड
कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जहां सूर्य कुमार यादव करेंगे। वही साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम की हाथों होगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा.जिसमें टीम इंडिया जीत के साथ पांच मुकाबलों की सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, इस पर फैन्स की निगाहें हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम इंडिया को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज भी मिल गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतर सकता है। कुलदीप को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर तरजीह मिल सकती है। उधर शुभमन गिल फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं, ऐसे में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में ही खेलना पड़ेगा।कटक के मैदान में भारत जीत सका है सिर्फ एक मुकाबलायहां पर बता दें कि कटक के मैदान में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। कटक के इस मैदान पर अब तक 3 टी20 मैच खेले गए हैं। इन तीनों ही मुकाबलों में भारत की टीम शामिल रही है। भारत ने यहां सिर्फ एक ही मैच जीता, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा।आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने हराया था भारत कोइस मैदान पर 5 अक्टूबर 2015 को सबसे पहली बार टी20 मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 17.2 ओवरों में महज 92 रन पर समेटने के बाद 17.1 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की थी। इसके बाद, 20 दिसंबर 2017 को यहां दूसरी बार टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराया था। इस मैदान पर तीसरा मुकाबला 12 जून 2022 को खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। अब भारत यहां अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में फैंस को भारत से खासा उम्मीदें होंगी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टी20 डेब्यू में खेली तूफानी पारी, की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी
हैदराबाद। बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज अमित पासी ने सोमवार को अपने टी20 डेब्यू में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 26 वर्षीय अमित पासी ने 114 रन की पारी खेलकर टी20 डेब्यू में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के मामले में पाकिस्तान के बिलाल आसिफ की बराबरी कर ली है। अमित पासी ने 55 गेंदों में 114 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 छक्के और 10 चैके निकले। इस दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए सर्विस के विरुद्ध महज 44 गेंदों में शतक पूरा किया। अमित की तूफानी पारी के दम पर बड़ौदा ने 13 रन से जीत दर्ज की।वहीं, बिलाल आसिफ ने मई 2015 में फैसलाबाद में एक घरेलू टी20 मैच के दौरान सियालकोट स्टैलियंस की तरफ से खेलते हुए 48 गेंदों में 114 रन बनाए थे। इसी के साथ अमित पासी टी20 डेब्यू में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले ये कारनामा पंजाब के शिवम भांबरी और हैदराबाद के अक्षत रेड्डी ने किया था। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह कारनामा किया।पासी की शतकीय पारी के दम पर बड़ौदा ने बनाए थे 220 रनजिमखाना ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित पासी की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 220 रन बनाए। अमित ने 114 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि भानु पनिया ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम के लिए अभिषेक तिवारी ने 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।207 रन ही बना सकी विपक्षी टीमइसके जवाब में सर्विस की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी। टीम के लिए कुंवर पाठक और रवि चैहान ने 51-51 रन जुटाए, जबकि कप्तान मोहित अहलावत ने 41 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम के लिए राज लिंबानी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि सफवान पटेल ने 2 विकेट निकाले।एलीट ग्रुप सी में शामिल बड़ौदा, सर्विसेज के खिलाफ बड़े अंतर से जीत के बावजूद सुपर लीग स्टेज में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया है। इस बीच पंजाब-गुजरात और बंगाल-हरियाणा मुकाबलों के विजेताओं को अपने-अपने ग्रुप से आगे बढ़ने का भरोसा है।

जूनियर विमेंस हॉकी वर्ल्ड कप:क्वालिफिकेशन मैच भारत की धमाकेदार जीत, वेल्स को 3.1 से रौंदा, अब 9 को उरुग्वे से भिड़ेगी भारतीय शेरनियां
सैंटियागो। एफआईएच जूनियर विमेंस वर्ल्ड कप के 9-11 क्वालिफिकेशन मैच में भारत ने वेल्स के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला एस्टाडियो नेशनल के सेंट्रो डेपोर्टिवो डी हॉकी सेस्पेड में आयोजित हुआ। अब भारत 9 दिसंबर को अपने अगले मैच में उरुग्वे से भिड़ेगा।भारत ने आक्रामक अंदाज में मुकाबले की शुरुआत की। शुरुआती 30 सेकंड में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करते हुए भारत ने मोमेंटम बनाया। हालांकि, गोल करने में कामयाबी नहीं मिल सकी। मुकाबले के चैथे मिनट वेल्स ने पेनाल्टी स्ट्रोक मिस कर दिया। भारत की तरफ से एक तेज और शानदार बचाव किया गया। आखिरकार, मुकाबले के 14वें मिनट में हिना बानो ने टैप-इन से खाता खोला। यहां से भारत ने मुकाबले में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।अपनी बढ़त को दोगुना करने की कोशिश में भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में पेनाल्टी कॉर्नर से दबाव बनाए रखा। टीम इंडिया लगातार गोल करने के मौके बनाती रही और आखिरकार इसमें सफलता मिली। मुकाबले के 24वें मिनट में साक्षी राणा का पहला शॉट सुनेलिता टोप्पो के पास गया, जिन्होंने पास से गोल दागते हुए भारत को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया। भारत ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गोल दागते हुए 3-0 से बढ़त हासिल कर ली।भारत ने दबाव बनाकर वेल्स के डिफेंस को बार-बार भेदामुकाबले के 31वें मिनट इशिका ने वेल्स की गोलकीपर के रिबाउंड पर गोल किया। ज्योति सिंह की टीम ने मैच में अपनी रफ्तार बनाए रखी। भारत ने दबाव बनाकर वेल्स के डिफेंस को बार-बार भेदा। इस बीच गोल करने के कुछ मौके बने और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत ने वेल्स को अपने ही हाफ में धकेल दिया। मुकाबले के अधिकांश समय बॉल पर कब्जा रखने के बाद, भारत ने आखिरी क्वार्टर में अपनी बढ़त मजबूत करने के लिए और गोल करने के मौके तलाशने की कोशिश की। वेल्स को मैच के 52वें मिनट में मिला था मौकावेल्स को मैच के 52वें मिनट में मौका मिला। एलोइस मोआट ने टीम के लिए पहला गोल दागते हुए भारत की बढ़त कम कर दी। हालांकि, अभी भी टीम इंडिया के पास शानदार लीड थी। वेल्स के लिए यह सांत्वना गोल था, क्योंकि भारत ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए मुकाबला 3-1 से जीत लिया।

टूट गई स्मृति-पलाश की शादी:क्रिकेटर-म्यूजिक कंपोजर ने सोशल के जरिए की पुष्टि, दोनों ने क्या लिखा पढ़ें खबर
मुंबई। बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया की सबसे चर्चित शादियों में से एक मानी जा रही पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी टूट गई है। इसकी पुष्टि दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है। बता दें कि पलाश और भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी। सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का तूफान शुरू हो गया।म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल सामने आए और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह समय बेहद मुश्किल रहा है, क्योंकि लोग बिना सोचे-समझे उन बेबुनियाद अफवाहों पर यकीन कर रहे थे, जिनका कोई आधार ही नहीं है।पलाश ने कहा, मेरे लिए यह रिश्ता बेहद पवित्र है, और उसी रिश्ते पर बिना पुष्टि वाली बातों का बोझ डाल देना गहराई से चोट पहुंचाता है। समाज के तौर पर हमें किसी के बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले संभलना चाहिए, वर्ना हमारे शब्द ऐसे घाव छोड़ जाते हैं, जिनका असर शायद हमेशा रहता है।उन्होंने आगे लिखा, दुनिया में बहुत लोग इससे कहीं बड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं और ऐसे में निरर्थक आरोपों और गॉसिप पर ऊर्जा खर्च करना दुखद है। पोस्ट के आखिर में उन्होंने बताया, मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और मानहानिकारक बातें फैला रहे हैं। इस कठिन समय में जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी: स्मृतिवहीं, क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और लिखा, पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी जीवन जीने वाली इंसान हूं और मैं इसे इस तरह ही रखना चाहूंगी, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी कैंसिल हो गई है। उन्होंने आगे लिखा, मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की गुजारिश करती हूं। मैं आपसे विनती करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें।यह भी लिखा मंधाना नेमंधाना ने लिखा, मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक बड़ा मकसद है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश का सबसे ऊंचे लेवल पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि जब तक हो सके, इंडिया के लिए खेलती रहूं, ट्रॉफी जीतूं और मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।पलाश की दूसरी महिलाओं के साथ चैट वायरल होने का किया गया था दावा पहले पलाश की दूसरी महिलाओं के साथ चैट वायरल होने का दावा किया गया, फिर एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम उछाला गया और बाद में वेडिंग कोरियोग्राफर से संबंधों की बातें भी फैलने लगीं। इस बीच, स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें हटा दीं, जिससे अफवाहों को और हवा मिली। परिवारों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था, लेकिन पलक मुच्छल ने कहा कि दोनों परिवार बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, अब पलाश का नया इंस्टाग्राम अपडेट पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है।

चोकर का दाग नहीं मिटा पाया साउथ अफ्रीका:टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज पर भी किया कब्जा, जीत के हीरों रहे यह
विशाखापत्तनम। भारतीय टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तन के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 61 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।भारतीय टीम की जीत के अहम किरदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे। सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे यशस्वी ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 116* रन बनाए। यशस्वी के वनडे करियर का ये पहला शतक रहा। वहीं दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी रनचेज में भारत को मजूबती दिलाई। रोहित ने सात चौके और तीन छक्के की मदद से 73 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए। यही नहीं रोहित ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। कोहली ने तो टी20 स्टाइल में धुंआंधार बल्लेजाबी करते दिखे। उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी।270 रनों में सिमट गई थी साउथ अफ्रीका की टीमयहां पर बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 47.5 ओवरों में महज 270 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम को पांचवीं गेंद पर ही रयान रिकेल्टन (0) के रूप में शुरूआती झटका लगा। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। बावुमा 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे।क्लिंटन ने 106 रनों की पारीयहां से क्विंटन डी कॉक ने मैथ्यू ब्रीत्जके के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़ते हुए टीम को 168 रन तक पहुंचाया। क्विंटन डी कॉक ने 106 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ब्रीत्जके ने साउथ अफ्रीका के खाते में 24 रन का योगदान दिया। उनके अलावा, देवाल्ड ब्रेविस ने 29 रन जुटाए। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट निकाले। इनके अलावा, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज:कीवियों के सिर पर मंडरा रही हार को टाला केमार रोच, 233 गेंद पर 58 रन बनाकर मैच को कराया ड्रा
क्राइस्टचर्च। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में शनिवार पांचवां दिन था। टेस्ट बचाने के लिए संघर्ष कर रही वेस्टइंडीज को शाई होप और विकेटकीपर टेविन इमलेच के रूप में पहले सेशन में ही दो झटके लगे। इन दो विकेटों के बाद वेस्टइंडीज की हार तय लग रही थी, लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे केमार रोच के इरादे बिल्कुल अलग थे। गेंदबाजी के लिए मशहूर रोच ने अपनी यादगार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के लिए मैच ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई। केमार रोच जब बल्लेबाजी के लिए उतरे, उस समय वेस्टइंडीज 277 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था। पूरे दिन का खेल बचा हुआ था। वेस्टइंडीज के लिए हार से बचना मुश्किल था, लेकिन केमार रोच ने जस्टिन ग्रिव्स के साथ मिलकर असंभव को संभव बनाया। दोनों ने दिन के बाकी बचे ओवरों में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और मैच ड्रॉ करा दिया। रोच और ग्रिव्स ने 67.5 ओवर तक बल्लेबाजी की और 180 रन जोड़े।पिछले 85 टेस्ट में 1 भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे रोच ने अपने 86वें टेस्ट की दूसरी पारी में अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ये अर्धशतक वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक लगाए गए सबसे मूल्यवान अर्धशतकों में से एक है। रोच के इस अर्धशतक ने मैच बचाया। रोच ने अपनी पारी में 233 गेंदों का सामना किया और 8 चैके लगाते हुए नाबाद 58 रन बनाए। 37 साल के रोच के लिए यह अर्धशतक उनके करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक है। रोच 86 टेस्ट में 291 विकेट ले चुके हैं। रोच के अलावा जस्टिन ग्रिव्स और शाई होप का भी इस टेस्ट को ड्रा कराने में बड़ा योगदान रहा। ग्रिव्स 388 गेंद पर 202 रन बनाकर नाबाद रहे। शाई होप 234 गेंदों में 15 चैकों और 2 छक्कों की मदद से 140 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 531 रन का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 457 रन बनाए। मैच ड्रा रहा।

वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज:आखिरकार भारत ने जीता टाॅस, केएल राहुल ने चुनी गेंदबाजी, दो बदलाव के साथ उतरी मेहमान टीम
विशाखापत्तनम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसा 20 मैचों के बाद हुआ है, जब भारत ने टाॅस जीता है। केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमने कल रात यहीं ट्रेनिंग की थी। रांची और रायपुर की तरह ओस जल्दी नहीं आई। हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम पहले गेंदबाजी में कैसा करते हैं। विकेट अच्छा लग रहा है। पिछले दो मैचों में हमने जिस तरह से खेला है, उससे हम बहुत खुश हैं। परिस्थितियों को देखते हुए हमने अच्छा किया है और बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। टीम में एक बदलाव है, वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक प्लेइंग इलेवन में आए हैं।टेंबा बोले- रोमांचक होगा आज का मैचदक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करते। उम्मीद है आज का मैच भी रोमांचक होगा। हमारी टीम में दो बदलाव हैं। बर्गर और जॉर्जी की जगह रिकेल्टन और बार्टमैन टीम में आए हैं।पिछले मैच में इंजर्ड हो गए थे बर्गर और जॉर्जी बर्गर और जॉर्जी दोनों ही पिछले मैच में इंजर्ड हो गए थे। दोनों कुछ समय के लिए अब क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे। दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। रांची में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीता था। तीसरे मैच का विजेता सीरीज का विजेता होगा।भारत की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तानध्विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवनरेयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।


