HARYANA NEWS

मप्र-छग और हरियाणा का स्थापना दिवस:राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यों को दी बधाई, पीएम ने मप्र के गौरवशाली इतिहास का किया जिक्र, मोहन ने भी दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा का आज स्थापना दिवस है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा समेत तमाम दिग्गजों ने राज्यों को स्थापना दिवस पर बधाई दी है। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पंजाब और पुडुचेरी के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! इन सभी क्षेत्रों ने भारत की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ईश्वर करे कि ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी विकास यात्रा में निरंतर नए आयाम स्थापित करते रहें। मैं इन सभी प्रदेशवासियों की निरंतर समृद्धि और कल्याण के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।प्रगति की नई रफ्तार भर रहा मप्रः मोदीमध्य प्रदेश के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाले मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। देश के हृदय में बसा हमारा यह प्रदेश जन-जन की आकांक्षाओं को आगे रखकर आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रहा है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यहां के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोगों की अमूल्य भूमिका होने वाली है।पीएम मोदी ने की छत्तीसगढ़ की सराहनाछत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।हरियाणा की ऐतिहासिक धरती रही मिसालः पीएमहरियाणा दिवस के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई। यह ऐतिहासिक धरती हमारे किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम, जवानों के अतुलनीय पराक्रम और युवाओं के अद्भुत प्रदर्शन से देशभर के लिए एक मिसाल रही है। प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे इस प्रदेश के विशेष अवसर पर मैं हर किसी की खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।मप्र के सीएम ने की खुशहाली की कामनामध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा कि छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु एवं पंजाब के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। विकसित भारत के संकल्प के साथ सभी प्रदेश विकास, समृद्धि और खुशहाली के नित नए कीर्तिमान रचें, ईश्वर से यही कामना है।जम्मू-कश्मीर के एलजी ने राज्यों को दी बधाईजम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, केरल और मध्य प्रदेश के लोगों को स्थापना दिवस पर बधाई।

महामहिम के नाम नया कीर्तिमान: द्रौपदी मुर्मू ने राफेल में भरी ऐतिहासिक उड़ान, साक्षी बना अंबाला एयरबेस
नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को को हरियाणा के अंबाला स्थित वायुसेना स्टेशन पहुंची थीं। इतना ही नहीं उन्होंने एयरबेस से वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में भी उड़ान भरी। इसके साथ ही उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। ‘राफेल’ में उड़ान भरने के दौरान राष्ट्रपति ने फाइटर पायलट सूट व अन्य सभी आवश्यक उपकरण भी पहने। फ्लाइट सूट में सजीं राष्ट्रपति ने कॉकपिट में बैठकर टेकऑफ से पहले हाथ हिलाकर जवानों का अभिवादन किया। राष्ट्रपति सुबह 9ः15 बजे विशेष विमान से अंबाला पहुंचीं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। स्टेशन पर भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद राष्ट्रपति ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों से मुलाकात की। उन्होंने वायुसेना स्टेशन की विभिन्न यूनिट्स का भी दौरा किया।यह अवसर भारतीय वायुसेना के लिए गौरव का क्षण रहा। अंबाला भारतीय वायुसेना का एक प्रमुख एयरबेस है। यह एयरफोर्स स्टेशन राफेल लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन की तैनाती का एक प्रमुख केंद्र भी है। यही कारण है कि इसे भारत की हवाई सुरक्षा का महत्वपूर्ण आधार माना जाता है।इससे पहले सुखोई में उड़ान भर चुकी है मुर्मू यह पहला अवसर नहीं है जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के किसी फाइटर जेट में सवार हुई हों। राष्ट्रपति सचिवालय ने बताया कि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। उस समय उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों के साथ अनुभव साझा करते हुए वायुसेना की दक्षता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की थी।तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर हैं राष्ट्रपतिरक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में राष्ट्रपति की यह उड़ान भारतीय वायुसेना की आधुनिकता, क्षमता और आत्मनिर्भर भारत के रक्षा प्रयासों का प्रतीक है। गौरतलब है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन भारत की राष्ट्रपति, भारत की तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर भी है।

राष्ट्रपति मुर्मू आज राफेल में भरेंगी उड़ान: एयर फोर्स के लिए गौरव का क्षण, अंबाला स्टेशन, लड़ाकू विमान की तैनाती का प्रमुख केंद्र
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हरियाणा में स्थित अंबाला एयर फोर्स स्टेशन का दौरा करेंगी। यह अवसर भारतीय वायुसेना के लिए गौरव का क्षण होगा। दरअसल राष्ट्रपति वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में एक सॉर्टी (उड़ान) भी भरेंगी। बता दें कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति भारत की तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर भी हैं। राष्ट्रपति सचिवालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। उस समय उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों के साथ अनुभव साझा करते हुए वायुसेना की दक्षता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की थी।भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में राष्ट्रपति की उड़ान का यह अनुभव भारतीय वायुसेना की आधुनिकता, क्षमता और आत्मनिर्भर भारत के रक्षा प्रयासों का प्रतीक माना जा रहा है। अंबाला वायुसेना स्टेशन, राफेल स्क्वाड्रन की तैनाती का प्रमुख केंद्र है और इसे भारत की हवाई सुरक्षा का महत्वपूर्ण आधार माना जाता है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस दौरे के दौरान वायुसेना प्रमुख तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस सॉर्टी के माध्यम से राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना के पराक्रम, तकनीकी दक्षता और सैन्य शक्ति के योगदान को एक बार फिर सलाम करेंगी।गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच राफेल मरीन लड़ाकू विमानों का सौदा भी हो चुका है। राफेल मरीन विमानों की खरीद के लिए यह सरकार-से-सरकार की डील है। इस डील के तहत फ्रांस द्वारा भारतीय नौसेना को मरीन (एम) श्रेणी के 26 राफेल विमानों की आपूर्ति की जाएगी।

हरियाणा आईपीएस सुसाइड केस:परिवार की सहमति के बाद पूरण कुमार का हुआ पोस्टमार्टम, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
चंडीगढ़। परिवार से अनुमति मिलने के बाद हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को हो गया है। बता दें कि परिवार ने घटना के नौवें दिन पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी है। पोस्टमार्टम के बाद एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर, कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार पीजीआई से वापस लौट गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीन बजे पूरण कुमार का शव सेक्टर 25 क्रिमेशन ग्राउंड लेकर जाया जाएगा और शाम 4 बजे चंडीगढ़ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। 31 सदस्यीय कमेटी का पैदल मार्च रद्दएडीजीपी पूरन कुमार का पोस्टमार्टम होने के बाद 31 सदस्यीय कमेटी ने पैदल मार्च रद्द कर दिया है। कमेटी के सदस्य रेशम सिंह ने बताया कि सेक्टर 17 चंडीगढ़ से तय पैदल मार्च रद्द कर दिया गया है। इसके लिए मीटिंग करेंगे, फिर आगे का फैसला लेंगे। रेशम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से परिवार को न्याय नहीं दिया गया है, लेकिन सामाजिक और मानवता के नाते पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार का फैसला लिया गया हैपूरन कुमार ने सुसाइड नोट में 15 अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोपबता दें कि एडीजीपी पूरन कुमार ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने नौ पन्नों का एक अंतिम नोट छोड़ा है जिसमें 15 वर्तमान और पूर्व अधिकारियों के नाम हैं, जिससे राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी जातिवाद और पक्षपात के आरोपों के घेरे में आ गए हैं। पूरन कुमार की पत्नी और राज्य की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार और सरकार के बीच डीजीपी कपूर और रोहतक के बर्खास्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक हफ्ते से भी अधिक समय से गतिरोध जारी था।राहुल ने पीएम और सीएम से परिवार को न्याय दिलाने की थी अपीललोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे एक दुखद और संवेदनशील मामला बताते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के परिवार से किए गए वादों को पूरा करने की अपील की। उन्होंने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के साथ जाति-आधारित भेदभाव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिन्होंने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली थी।

हरियाणा आईपीएस सुसाइड मामला:पीड़ित परिवार से मिले राहुल, सैनी सरकार को लिया निशाने पर, कहा- मत कीजिए शव का अपमान, पीएम से की अपील
चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी आईपीएस के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। राहुल ने आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत भी की। इसके बाद राहुल मीडिया से मुखातिब हुए और हरियाणा सरकार को आडे हाथों लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद करे। कांग्रेस नेता ने ये भी दावा किया कि इस घटना से गलत मैसेज जा रहा है।राहुल गांधी ने कहा कि आईपीएस के परिवार पर प्रेशर डालने की कोशिश की जा रही है। यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आरोपी अफसरों को अरेस्ट करे और दिवंगत आईपीएस का अपमान न करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की है। राहुल गांधी ने कहा कि परिवार का संदेश साफ है कि आप हमें सम्मान दीजिए। शव का अपमान मत कीजिए। पहले तो उनका करियर खत्म किया और अब मरने के बाद भी अपमान कर रहे हैं। यह देश के हर दलित भाई-बहन का अपमान है।सालों से सिस्टमैटिक ढंग से हो रहा था भेदभाव उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आईपीएस वाई पूरन के परिवार को पर्सनली कमिटमेंट दिया है कि वह मामले में निष्पक्ष जांच करवाएंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अफसोस की बात है कि ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने 3 दिन पहले परिवार से वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि आईपीएस की 2 बेटियां हैं। उन्होंने अपने पापा को खोया है। ऐसे में वे बहुत दबाव और तनाव से गुजर रही हैं। ये दलित हैं। ऐसे में यह बिल्कुल स्पष्ट है कि 10-15 दिन से नहीं, बल्कि सालों से सिस्टमैटिक ढंग से भेदभाव हो रहा है।यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहींउन्होंने आरोप लगाया कि आईपीएस वाई पूरन को डिमोरलाइज करने के लिए, करियर और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अफसर सिस्टमैटिक ढंग से काम कर रहे थे। यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है। उन्हें मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सक्सेसफुल हों, कितने भी इंटेलिजेंट हों, कितने भी सक्षम हों, अगर आप दलित हों तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है। लेकिन यह हमें स्वीकार नहीं है।

हरियाणा आईपीएस सुसाइड केस:मामले की जांच करेगी एसआईटी, 6 सदस्यीय कमेटी का गठन, 5 आईपीएस और सीपीएस को लीड करेंगे आईजी
चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। टीम का नेतृत्व चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार करेंगे। इनके अलावा पांच आईपीएस और सीपीएस अधिकारियों को टीम में शामिल किया गया है। एसआईटी में शामिल अन्य सदस्यों में चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप सिंह, एसपी सिटी केएम प्रियंका, डीएसपी (ट्रैफिक) चरणजीत सिंह विर्क, एसडीपीओ (साउथ) गुरजीत कौर और एसएचओ (पश्चिम) जयवीर सिंह राणा शामिल हैं। चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सागर प्रीत ने शुक्रवार को एसआईटी गठन के संबंध में आदेश जारी किया।सभी पहलुओं की समयबद्ध तरीके से जांच करेगी कमेटीआदेश में कहा गया, एफआईआर संख्या 156/2025, धारा 108/3(5) बीएनएस और 3(1)(आर) एससी/एसटी (पीओए) अधिनियम, 2013 के तहत पुलिस स्टेशन सेक्टर-11 (पश्चिम), चंडीगढ़ में आरोपों की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए आईजीपी, चंडीगढ़ की देखरेख में मामले की त्वरित, निष्पक्ष और गहन जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का तत्काल प्रभाव से गठन किया जाता है। आदेश के अनुसार, एसआईटी मामले में सभी पहलुओं की समयबद्ध तरीके से जांच करेगी, जिसमें साक्ष्य जुटाना, गवाहों से पूछताछ, विशेषज्ञों की राय और कानूनी सलाह जैसे विषय शामिल हैं। जांच पूरी होने पर एसआईटी अंतिम रिपोर्ट तैयार करेगी। आदेश में यह भी बताया गया है कि एसआईटी जरूरत के अनुसार अन्य अधिकारियों और विशेषज्ञों को भी शामिल कर सकती है।चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे पूरन कुमार2001 बैच के आईपीएस अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे। चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार, उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने 9 पन्नों का एक 'सुसाइड नोट' छोड़ा, जिसमें 15 सेवारत और पूर्व अधिकारियों के नाम हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने उनके 'सुसाइड नोट' में नामजद लोगों के खिलाफ सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मामले में जमकर हो रही सियासतफिलहाल, इस मामले पर राजनीति जारी है। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के तहत किसे न्याय मिलेगा। एक अधिकारी, जिसने बार-बार न्याय मांगा, लेकिन उसे इनकार कर दिया गया। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग चंडीगढ़ में परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा, यह मौत अपने आप में कई सवाल खड़े करती है।

हरियाणा आईपीएस आत्महत्या मामले में एक्शनः:प्रताड़ित करने वाले 11 अफसरों पर FIR, DGP और SP दायरे में, सुसाइड नोट में सभी के नामों का है जिक्र
चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में एक्शन शुरु हो गया है। सुसाइड नोट के आधार पर डीजीपी और रोहतक एसपी समेत सभी अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पूरण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 10 से अधिक अधिकारियों पर उत्पीड़न, जातिगत प्रताड़ना और सार्वजनिक अपमान के आरोप लगाए थे। बता दें कि पूरण कुमार की पत्नी औ आईएएस अमनीत पी कुमार ने बुधवार को चंडीगढ़ के थाने में सुसाइड नोट देते हुए इन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार की ही रात इन अधिकारियों पर केस दर्ज कर लिया गया। सुसाइड नोट के आधार पर सभी अधिकारियों पर धारा 108 आरडब्ल्यू 3(5) बीएनएस और 3(1)(आर) पीओए (एससी-एसटी) अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज करके सभी आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। बता दें कि इस मामले में पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार ने बुधवार को सेक्टर 11 थाने में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दी थी। कुछ भी बोलने को तैयार नहीं अधिकारीगुरुवार सुबह तक चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से पहले कानूनी राय लेने की बात कह रहे थे लेकिन रात होते-होते एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले में कोई भी अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन भी अधिकारियों पर सुसाइड नोट में आरोप लगाए गए हैं उन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।सुसाइड नोट में इनका नाम शामिलडीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लो, एडीजीपी संजय कुमार, आईजी पंकज नैन, आईपीएस कला रामचंद्रन, आईपीएस संदीप खिरवार, आईपीएस सिबार कविराज, पूर्व डीजीपी मनोज यादव, पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, एसपी नरेंद्र बिजारणिया और अन्य का नाम है। सिस्टम ने की पूरण कुमार की हत्याः सीएम से बोली पत्नीइससे पहले जापान दौरे से लौटे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार दोपहर 12.28 बजे एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर 24 स्थित अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां करीब 44 मिनट तक रुके। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने लगभग 20 मिनट तक अमनीत पी कुमार से बातचीत की। इस दौरान अमनीत ने कहा कि सुसाइड नोट में उनके पति को प्रताड़ित करने का जिक्र है। अमनीत ने मुख्यमंत्री के सामने स्पष्ट कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सिस्टम ने पूरण कुमार की हत्या की है। जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा।अधिकारियों से परिवार को भी खतराउन्होंने सीएम से मांग की कि इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ उनकी गिरफ्तारी की जाए। अमनीत ने कहा कि उनके परिवार को भी खतरा है। खासकर उनकी बेटियों की आजीवन सुरक्षा सरकार की ओर से सुनिश्चित की जाए। इस दौरान सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, सीआईडी चीफ सौरभ सिंह सहित दो अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी मौजूद थे।

हरियाणा पुलिस के बड़े अधिकारी का खौफनाक कदम:आईजी वाई पूरन ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जाने जाते थे ईमानदारी के लिए
चंडीगढ़। हरियाणा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। हरियाणा के आईजी वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना मंगलवार को सेक्टर 11 की है। घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आईजी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकता है। बता दें कि उनकी पत्नी पी अमनीत कुमार भी आईएएस हैं, वह इस समय जापान दौरे पर हैं। वह मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ गए अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में जापान दौरे पर हैं. आईजी वाई पूरन कुमार की कुछ दिन पहले रोहतक के सुनारिया में तैनाती हुई थी। उन्होंने चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में सुसाइड किया है। प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है। आईजी पूरन के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। पुलिस विभाग में शोक की लहरइस घटना ने पुलिस विभाग और राज्य प्रशासन में शोक की लहर दौड़ा दी है। आईजी पूरन को उनके काम और ईमानदारी के लिए जाना जाता था। उनकी अचानक मौत से विभाग में गंभीर स्तब्धता फैली है। पूरण सिंह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाने की कोशिश की जारी है। सभी संभावित पहलुओं को देखा जा रहा है। जल्द ही घटना का निष्पक्ष खुलासा किया जाएगा. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें।

हरियाणा की आधी आबादी के लिए खुशखबरी:25 सितंबर से हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, सीएम सैनी का ऐलान, पहले चरण में इन्हें मिलेगा लाभ
चंडीगढ़। हरियाणा की आधी आबादी के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का ऐलान किया है। लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत 25 सितंबर से होगी। सीएम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि पहले चरण में 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को शामिल किया जाएगा। अगले चरण में अन्य परिवारों को इसमें शामिल किया जाएगा। नायब सिंह सैनी ने बताया कि कैबिनेट ने महिलाओं के सम्मान के लिए 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी' योजना लागू करने का फैसला लिया है। 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर योजना की शुरूआत की जाएगी। सीएम सैनी ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, जिन बहनों की उम्र 23 साल या उससे अधिक होगी, वे सभी योजना की पात्र होंगी। विवाहित या अविवाहित दोनों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के लाभ के लिए महिलाओं का पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी होना जरूरी है।परिवार की हर महिला को मिलेगा लाभमुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि एक परिवार में महिलाओं की संख्या को लेकर कोई संख्या तय नहीं है। अगर एक परिवार में 3 पात्र महिलाएं हैं, तो तीनों को लाभ मिलेगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी महिला को पहले से चल रही किसी सरकारी योजना के तहत 2100 रुपए से अधिक की राशि मिल रही है, तो उसे 'लाडो लक्ष्मी' योजना का लाभ नहीं मिलेगा।ऐसी महिलाओं को मिलेगा योजना का अतिरिक्त लाभहरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि स्टेज-3 और स्टेज-4 कैंसर पीड़ित मरीजों के अलावा 54 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिलाओं को अगर पेंशन मिल रही है तो उन्हें 'लाडो लक्ष्मी' योजना का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहले चरण में 19 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। अगले 7 दिनों में योजना का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।

हरियाणा का शिकोहपुर लैंड डील केस:गांधी परिवार के दामाद की बढीं मुश्किलें, रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट पेश
नई दिल्ली। हरियाणा के शिकोहपुर लैंड डील केस में गांधी परिवार के दामादा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढती दिखाई दे रही हैं। मामले की छानबीन कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 1 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह पूरा मामला साल 2018 का है। तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था। रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी।शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपए में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी। कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेच दिया था। आरोप है कि कम कीमत पर जमीन खरीदकर भारी मुनाफा कमाया गया और मनी लॉन्ड्रिंग की गई।पूर्व सीएम हुड्डा को भी बनाया गया है आरोपी रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे। एफआईआर में कहा गया था कि नियमों को ताक पर रखकर वॉड्रा को करोड़ों का लाभ पहुंचाया गया।सौदे के वक्त राज्य में थी कांग्रेस की सरकारजिस वक्त ये सौदा हुआ था, उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे। इसी मामले में ईडी वाड्रा की कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को कई अन्य मामलों में भी ईडी की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। 14 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से हथियार डीलर संजय भंडारी मामले में पूछताछ की थी।

हरियाणा-गोवा को मिले नए गवर्नर:कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजीः राष्ट्रपति भवन से आदेश जारी
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा और गोवा में राज्यपालों और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एलजी की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी कि आदेश के मुताबिक पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा और प्रोफेसर अशीम कुमार घोष हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह नियुक्तियां उनके अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी। कविंदर गुप्ता जम्मू कश्मीर में भाजपा के प्रमुख नेता रहे हैं। महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में कविंदर गुप्ता को जम्मू कश्मीर का उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। इससे पहले वे तीन बार (2005-2010) जम्मू के मेयर रहे। 2 दिसंबर 1959 को जन्मे कविंदर गुप्ता आरएसएस के सदस्य भी रहे हैं, जिससे वे 13 साल की छोटी उम्र में जुड़े थे।पीए गणपति राजूतेलुगू देशम पार्टी से ताल्लुक रखने वाले पीए गणपति राजू गृह 2018 से मामलों की स्थायी समिति के सदस्य हैं। इसके अलावा वे 27 मई 2014 से 10 मार्च 2018 तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (नागरिक उड्डयन) रहे। मई 2014 में वे 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। 1999 से 2004 तक वे आंध्र प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री रहे। 1994 से 1999 तक वे आंध्र प्रदेश सरकार में वाणिज्यिक कर, वित्त एवं विधायी मामलों के कैबिनेट मंत्री रहे। 1985 से 1989 तक वे आंध्र प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री (कैबिनेट मंत्री) रहे। 1983 से 1985 तक वे आंध्र प्रदेश सरकार में वाणिज्यिक कर मंत्री (कैबिनेट मंत्री) रहे। 1978 से 2014 के बीच वे सात बार आंध्र प्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे।प्रोफेसर अशीम कुमार घोषप्रो. अशीम कुमार घोष एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद हैं। वे पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। 1944 में हावड़ा में जन्मे घोष ने कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बाद में वे कई वर्षों तक राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रहे। प्रो. घोष 1991 में भाजपा में शामिल हुए। वे 1999 से 2002 तक पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बंगाल में पार्टी की जमीनी स्तर पर उपस्थिति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 2003 से 2005 तक त्रिपुरा के लिए भाजपा का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया।

दिल्ली से हरियाणा और जयपुर तक डोली धरती:एपिक सेंटर था झज्जर, रही राहत की बात, 4.4 की तीव्रता से आया भूकंप
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में गुरुवार को उस समय दहशत का माहौल निर्मित हो गया जब सुबह करीब 9 बजे अचानक धरतकी कांपने लगी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। तेज भूकंप का जैसे ही झटका लगा वैसे ही लोग घरों और आफिसों से बाहर आ गए। झटकों से जमीन करीब 10 सेकेंड तक हिलती रही. भूकंप के झटके हरियाणा में भी महसूस किए है और झज्जर इसका एपिक सेंटर था। राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। झज्जर में करीब दो मिनट के अंदर दो बार झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर और दूसरा हल्का झटका 9 बजकर 10 मिनट पर आया। इससे आसपास के इलाके भी हिल गए और लोग दहशत में आ गए। डरे हुए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 9ः04 पर महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा, जयपुर समेत हरियाणा के कई इलाकों में महसूस किए गए। गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने कहा कि वह दुकान पर था जब झटका महसूस हुआ, ऐसा लगा जैसे दुकान हिल रही हो।राजस्थान में भूकंप के हल्के झटकेराजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी जयपुर के शाहपुरा में भूकंप के हल्के झटके लगे। सुबह करीब 9.04 मिनट पर जयपुर, सीकर, झुंझुनं सहित एनसीआर के कई एरिया में 10 सेकेंड तक धरती हिली। फिलहाल भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। प्रशासन और आपदा विभाग ने स्थिति पर नजर रखी हुई है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। भूकंप के समय लोगों को अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने या बाहर खुली जगहों पर आने की सलाह दी गई है।सिस्मिक जोन 4 में आता है दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में आता है जो भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील है। हाल के सालों में इस क्षेत्र में कई बार 4.0 से अधिक तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल, विशेष रूप से इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन प्लेट्स के टकराव के कारण भूकंप आते हैं। वहीं, भूकंप के बाद राष्ट्रीय आपदा राहत बल ने भूकंप के दौरान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपयोगी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसमें भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या-क्या करना चाहिए।

सोनीपत में भीषण सडक हादसा: बेकाबू स्कार्पियों डिवाइडर से टकराकर भिडी ट्रक से, तीन दोस्तों की मौत, दो एक ही परिवार से
सोनीपत (हरियाणा)। कर्नाटक के सोनीपत में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सडक हादसा हुआ है। सोनीपत के जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर पर ट्रक और स्कार्पियो के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। इस भीषण हादसे की वजह स्कार्पियो बनी है। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो की स्पीड इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड चली गई। जहां सामने से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल को पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड गए हैं। हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हुई है। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया । घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव बिनोली निवासी प्रिंस (28) का 2 जून को जन्म दिन था। जन्मदिन को उसने घर पर मनाया, लेकिन गुरुवार को अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह स्कार्पियो से मुरथल एक ढाबा पर आया।प्रिंस के साथ उससे चेचेरे भाई आदित्य (25), मित्र विशाल (24) एवं सिरसली गांव निवासी सचिन भी साथ में थे।मुरथल में पराठे खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात साढ़े 11 बजे के आसपास जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास रफ्तार तेज होन के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलटी मारते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। वहां एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस उसके भाई आदित्य एवं सचिन की मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर बनी है।


