Latest News

सोनीपत (हरियाणा)। कर्नाटक के सोनीपत में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सडक हादसा हुआ है। सोनीपत के जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर पर ट्रक और स्कार्पियो के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। इस भीषण हादसे की वजह स्कार्पियो बनी है। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो की स्पीड इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड चली गई। जहां सामने से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल को पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड गए हैं।
हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हुई है। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया । घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव बिनोली निवासी प्रिंस (28) का 2 जून को जन्म दिन था। जन्मदिन को उसने घर पर मनाया, लेकिन गुरुवार को अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह स्कार्पियो से मुरथल एक ढाबा पर आया।प्रिंस के साथ उससे चेचेरे भाई आदित्य (25), मित्र विशाल (24) एवं सिरसली गांव निवासी सचिन भी साथ में थे।
मुरथल में पराठे खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात साढ़े 11 बजे के आसपास जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास रफ्तार तेज होन के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलटी मारते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। वहां एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस उसके भाई आदित्य एवं सचिन की मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर बनी है।
Advertisement
