Download App

Latest News

किसानों की आय दोगुना करने में फूलों की अहम भूमिका : MP में 43 हजार हैक्टेयर में हो रही खेती, इंदौर पहले नंबर परमप्र में एसआईआर के नाम पर नहीं रुक रहा फर्जीवाड़ा : नाथ ने ईसी की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, राजधानी का दिया हवालासेहत : देसी घी में छिपा है सौंदर्य का खजाना, झुर्रियों और रूखी त्वचा से मिलेगी राहतद बैड्स ऑफ बॉलीवुड विवाद : दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, केस लौटायाअब मैं खेल रहा हूं बेहतर मानसिकता के साथ : 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर बोले शिवम- खेलने से मजबूत हुआ आत्मविश्वास

अब मैं खेल रहा हूं बेहतर मानसिकता के साथ : 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर बोले शिवम- खेलने से मजबूत हुआ आत्मविश्वास

15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर बोले शिवम- खेलने से मजबूत हुआ आत्मविश्वास
a

admin

Jan 29, 202601:38 PM

विशाखापट्टनम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी रही। मैच के बाद दुबे ने अपने प्रदर्शन, अनुभव और मानसिक मजबूती को लेकर बात की और कहा कि लगातार मैच खेलने से उनका आत्मविश्वास और समझ मजबूत हुई है।

दुबे ने कहा कि अब वह अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिससे उन्हें मैच को पढ़ने और गेंदबाजों की रणनीति समझने में मदद मिल रही है। उन्होंने बताया, मैं अब बेहतर मानसिकता के साथ खेल रहा हूं। अलग-अलग हालात में बल्लेबाजी करने से मुझे पता चल जाता है कि गेंदबाज क्या करने वाला है। यही मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की सबसे बड़ी कुंजी है।

शिवम दुबे ने लगाया टी-20 का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दुबे ने छठे नंबर पर उतरते हुए सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। यह भारतीय पुरुष खिलाड़ियों द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। उन्होंने 23 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि उनके 36 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आए, और उनका स्ट्राइक रेट 400 रहा।

दुबे ने कोच और कप्तान को दिया श्रेय

दुबे ने गेंदबाजी को लेकर भी बात की और इसके लिए टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मुझे गेंदबाजी का मौका मिला है, और जब आप गेंदबाजी करते हैं तो आप और भी स्मार्ट बनते हैं। मैं इस पर भी काम कर रहा हूं और अपनी स्किल्स को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपनी ताकत पर बात करते हुए शिवम दुबे ने कहा कि उनका रोल मिडिल ओवर्स में स्ट्राइक रेट को तेज रखना है। उन्होंने बताया कि मैच-अप समझना बहुत जरूरी है और उन्हें पता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजों पर दबाव बनाना है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
अब मैं खेल रहा हूं बेहतर मानसिकता के साथ : 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर बोले शिवम- खेलने से मजबूत हुआ आत्मविश्वास