Download App

Latest News

सनी देओल स्टारर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज : बार्डर के भैरो सिंह को याद आए पुरानी फिल्म के दिन, क्या कहा जानेंटी20 विश्व कप 2026 : BCB को नहीं करनी चाहिए चमत्कार की उम्मीद, ICC की रिलीज आते ही इस टीम की हो जाएगी एंट्री आमजन के लिए 25 से खुलेगा लोकभवन : ऐतिहासिक सजावट को करीब से देखने मिलेगा मौका, आकर्षण का केन्द्र रहेंगी विशेष प्रदर्शनीटी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, : रिंकू के लिए खास रहा है रायपुर का स्टेडियम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को फिर कर सकते हैं रोमांचितदिल्ली विधानसभा ने पंजाब पुलिस को फिर तलब किया : 28 जनवरी तक दस्तावेज जमा करने का निर्देश, विशेषाधिकार उल्लंघन से जुड़ा है मामला

Team India's tour of England : कौन करेगा सीरीज पर कब्जा, क्रिकेट के धुरंधरों ने किया बड़ा दावा, इंग्लैंड का पलड़ा है भारी

कौन करेगा सीरीज पर कब्जा,  क्रिकेट के धुरंधरों ने किया बड़ा दावा, इंग्लैंड का पलड़ा है भारी
G

Ganesh Sir

Invalid DateInvalid Date

लंदन। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का आगाज होने में अभी करीब 5 दिन बाकी है, लेकिन इससे पहले ही कौन टीम सीरीज पर कब्जा करेगी इसको लेकर अपने.अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं। धुरंधर क्रिकेटरों का मानना है कि सीरीज पर इंग्लैंड ही कब्जा करेगी। हालांकि सीरीज में इंग्लैंड का पलडा भारी है। इसकी वडी वजह यह है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली और आर अश्विन की गैरमौजूदगी में अंग्रेजों से भिडेगी। यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटरों को इंग्लैंड के जीतने पर ज्यादा भरोसा है।

बता दें रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस दौरा का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में शुभमन गिल के नेतृत्व मं एक युवा टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई है और एक नए युग की शुरुआत करेगी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन से लेकर भारत के संजय मांजरेकर और दीप दासगुप्ता ने इस सीरीज को लेकर अपनी राय रखी है। इन सभी का मानना है कि इंग्लैंड सीरीज जीत सकती है, लेकिन भारत कड़ी चुनौती देगा।

डेल स्टेन ने कही यह बात

हेडन का मानना है कि अगर भारत लीड्स और मैनचेस्टर में मैच जीतने में सफल रहता है तो उसके पास सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पांच मैच की सीरीज में मेजबान टीम को 3-2 से जीत का दावेदार बताया। हेडन ने जियोहॉटस्टार से कहा, मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे हैं। उनके कई गेंदबाज चोटिल हैं और कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। उसके लिए यही बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, उत्तरी इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे। भारत अगर इन मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह सीरीज अपने नाम कर सकता है।

मांजरेकर ने इंग्लैंड की जीत को लेकर रखी यह राय

मांजरेकर ने कहा, श्मुझे लगता है कि इंग्लैंड श्रृंखला जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है। वे अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड यह सीरीज जीत सकता है।श् लीड्स में शुरुआती टेस्ट के बाद दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जबकि चैथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा।

स्टेन बोले- इंग्लैंड 3-2 से सीरीज अपने नाम करेगा

स्टेन ने इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया। उन्होंने कहा, श्भारतीय टीम काफी युवा है। यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड सीरीज जीतने जा रहा है, लेकिन यह बिना संघर्ष के नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि एक या दो टेस्ट ऐसे होंगे जिन्हें भारत अपने नाम कर सकता है। सभी मैच करीबी होंगे, लेकिन हर मैच का नतीजा निकलेगा। मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा।श्

दासगुप्ता ने भी इंग्लैंड को 3-2 से जीत का दावेदार बताया

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों दीप दासगुप्ता और संजय मांजरेकर ने भी इंग्लैंड को सीरीज में जीत का दावेदार बताया, लेकिन साथ ही कहा कि मुकाबला काफी करीबी होगा। दासगुप्ता ने कहा, भारतीय टीम काफी युवा है और उसका कप्तान भी युवा है। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिससे इंग्लैंड को थोड़ा फायदा मिलेगा। इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर खेलने का भी फायदा मिलेगा, लेकिन सीरीज काफी करीबी होगी। मुझे लगता है कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
Team India's tour of England : कौन करेगा सीरीज पर कब्जा, क्रिकेट के धुरंधरों ने किया बड़ा दावा, इंग्लैंड का पलड़ा है भारी