Download App

Latest News

सिंध कल्चर डे रैली को पाकिस्तानी हुक्मरान मानते आतंकी रैली : अपनों पर ही दर्ज कराया टेरर चार्ज लगा एफआईआर, 12 हैं नामजदपरिवहन विभाग का पहलः : मप्र बना देश का ऐसा पहला राज्य, 2.50 लाख वाहन मालिकों को मिलेगा फायदासैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टी20 डेब्यू में खेली तूफानी पारी, की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भीमंगलवार को करें राम भक्त की पूजा : विवि-विधान से भक्ति करने पर प्राप्त होते हैं मनोवांछित फलदक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के बीच फिर शुरू हुई जंग : टूट गया ट्रंप का गुरूर, थाईलैंड ने कंबोडिया पर की भीषण एयरस्ट्राइकगोवा नाइट क्लब आग : 25 मौतों के जिम्मेदार क्लब मालिकों विदेश भागने की हैं फिराक में, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

India-England Test Series : श्रेयस को टीम में नहीं मिली जगह, इंग्लिश क्रिकेटर ने कही यह बात, कुलदीप के लिए भी बोले

Featured Image

Author : admin

Published : Invalid Date

लंदन। भारत -इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच गई है, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुना गया है, जिसका भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट ने भारी विरोध किया है। अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने भी इस मामले में बडा बयान दिया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज निक नाइट का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की मौजूदगी टीम को बदलाव के दौर से गुजरने में मदद करती।

वहीं निक नाइट ने कुलदीप यादव को मेहमान टीम के लिए संभावित तुरुप के इक्के के रूप में चुना। अय्यर के टीम का हिस्सा नहीं होने के कारण नाइट को कुलदीप और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। सुदर्शन के लीड्स में पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की उम्मीद है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी है और अब जाने-माने कमेंटेटर नाइट ने शीर्ष क्रम को स्थिरता देने के लिए लोकेश राहुल को चुना। नाइट ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर भारत को 2007 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतनी है तो 20 विकेट लेना महत्वपूर्ण होगा।

इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट और 100 एकदिवसीय मैच खेलने वाले 55 साल के नाइट नहीं चाहते कि भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए गेंदबाजी से समझौता करे। नाइट इस दौरान राहुल से काफी प्रभावित नजर आए। नाइट ने कहा, श्तैयारी के दृष्टिकोण से शायद सबसे महत्वपूर्ण बात नॉर्थम्पटन में हुई घटना है। मैं लोकेश राहुल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं (उन्होंने वहा शतक बनाया)। मैं उनकी सलामी बल्लेबाजी का भी प्रशंसक हूं। सभी प्रारूपों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्थान शीर्ष क्रम में है।श्

उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं में इस्तेमाल किया गया है लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट मैच क्रिकेट में पारी का आगाज करने और रन बनाने का उनका अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है। नाइट ने कहा कि कोहली और रोहित का संन्यास अन्य बल्लेबाजों के लिए खुद को साबित करने का मौका होगा। उन्होंने कहा, श्खिलाड़ियों के पास अभ्यास मैचों से अपना दावा पेश करने का मौका है। करुण नायर ने स्पष्ट रूप से प्रभावित किया (भारत ए के लिए दोहरा शतक लगाकर)।श्

नाइट ने कहा, अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो (यशस्वी)जायसवाल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। अगर मैं एक भारतीय खिलाड़ी, भारतीय चयनकर्ता या भारतीय प्रशंसक होता तो मैं उन्हें थोड़ा और बेहतर फॉर्म में देखना चाहता। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि मैं उन्हें शीर्ष क्रम में नहीं चुनूंगा? नहीं, मैं निश्चित रूप से उन्हें राहुल के साथ पारी का आगाज करने के लिए खिलाऊंगा।

उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर आते हैं, शुभमन गिल चैथे नंबर पर, और फिर आप वहां से आगे बढ़ते हैं। साई बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह देर से शॉट खेलते हैं।श् नाइट ने शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान चुने जाने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, यह बहुत ही समझदारी भरा फैसला है। शुभमन एक चतुर क्रिकेटर है। इस तरह के फैसले से सवालिया निशान लग सकता है, उनके खुद के फॉर्म के संदर्भ में और वह टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते कप्तानी से कैसे निपटेंगे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder