Download App

Latest News

सनी देओल स्टारर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज : बार्डर के भैरो सिंह को याद आए पुरानी फिल्म के दिन, क्या कहा जानेंटी20 विश्व कप 2026 : BCB को नहीं करनी चाहिए चमत्कार की उम्मीद, ICC की रिलीज आते ही इस टीम की हो जाएगी एंट्री आमजन के लिए 25 से खुलेगा लोकभवन : ऐतिहासिक सजावट को करीब से देखने मिलेगा मौका, आकर्षण का केन्द्र रहेंगी विशेष प्रदर्शनीटी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, : रिंकू के लिए खास रहा है रायपुर का स्टेडियम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को फिर कर सकते हैं रोमांचितदिल्ली विधानसभा ने पंजाब पुलिस को फिर तलब किया : 28 जनवरी तक दस्तावेज जमा करने का निर्देश, विशेषाधिकार उल्लंघन से जुड़ा है मामला

Munich World Cup : भारत के निशानेबाजों ने देश का नाम किया रोशन, गदगद एनआरएआई के महासचिव ने की खूब सराहना

भारत के निशानेबाजों ने देश का नाम किया रोशन, गदगद एनआरएआई के महासचिव ने की खूब सराहना
G

Ganesh Sir

Invalid DateInvalid Date

नयी दिल्ली। आईएसएसएफ के सबसे चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट्स में से एक म्यूनिख वर्ल्ड कप का समापन हो गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय शूटरों ने दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। यही नहीं, पिछले चार विश्व कप में यह तीसरा मौका है जब भारत ने तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है। एनआरएआई के महासचिव के. सुल्तान सिंह ने भारतीय निशानेबाजों की सराहना की है।

के. सुल्तान सिंह ने कहा, हमारे निशानेबाजों ने एक बार फिर से म्यूनिख विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस आयोजन से पहले कहा जा रहा था कि भारत के लिए यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण होगा। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे थे जबकि हमारे कुछ सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज इसमें नहीं खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे निशानेबाजों ने हालांकि यह साबित कर दिया कि भारतीय निशानेबाजी में विकल्प पहले से कहीं अधिक है। इस सत्र की शुरुआत से शानदार लय में चल रही पिस्टल निशानेबाज सुरुचि स्ािंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया। हरियाणा की इस 19 साल की निशानेबाज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में विश्व कप का अपना लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता।

आर्या अर्जुन की युगल जोड़ी ने किया बड़ा उलटफेर

वहीं आर्या बोसरे और अर्जुन बबूता की मिश्रित जोड़ी ने ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी चीन की एस जीएल आई और वांग जी फी की जोड़ी को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर किया। दो बार की ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल) और ओलंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक सिफ्त कौर सामरा (महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) ने भी म्यूनिख में कांस्य पदक जीतने वाले अपने प्रदर्शन से विश्व स्तरीय निशानेबाजों के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की।

मनु भाकर ने की राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी

वलारिवान ने कांस्य पदक जीतने से पहले 635.9 के स्कोर के साथ नया क्वालीफिकेशन राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया, जबकि सुरुचि ने महिला एयर पिस्टल में मनु भाकर के 588 के क्वालीफिकेशन राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। प्रतियोगिता की 10 स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ी सात के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। चीन चार स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा। नार्वे दो स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder