Download App

Latest News

सनी देओल स्टारर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज : बार्डर के भैरो सिंह को याद आए पुरानी फिल्म के दिन, क्या कहा जानेंटी20 विश्व कप 2026 : BCB को नहीं करनी चाहिए चमत्कार की उम्मीद, ICC की रिलीज आते ही इस टीम की हो जाएगी एंट्री आमजन के लिए 25 से खुलेगा लोकभवन : ऐतिहासिक सजावट को करीब से देखने मिलेगा मौका, आकर्षण का केन्द्र रहेंगी विशेष प्रदर्शनीटी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, : रिंकू के लिए खास रहा है रायपुर का स्टेडियम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को फिर कर सकते हैं रोमांचितदिल्ली विधानसभा ने पंजाब पुलिस को फिर तलब किया : 28 जनवरी तक दस्तावेज जमा करने का निर्देश, विशेषाधिकार उल्लंघन से जुड़ा है मामला

क्रिकेट : मदिरापान कर इन दिग्गज क्रिकेटरों ने मैदान में रचा इतिहास, विनोद कांबली ने भी नशे में खेली थी तूफानी पारी

मदिरापान कर इन दिग्गज क्रिकेटरों ने मैदान में रचा इतिहास, विनोद कांबली ने भी नशे में खेली थी तूफानी पारी
a

admin

Invalid DateInvalid Date

नई दिल्ली। क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बहुत से ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने शराब के नशे में कई यादगार पारियां खेली हैं। अब आप कहेंगे की शराब पीकर मैदान पर कोई खिलाड़ी कैसे उतर सकता है। तो आइए आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के किस्से सुनाते हैं जिन्होंने शराब के नशे में धमाकेदार पारी खेली।

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने एक काउंटी मैच में समरसेट के लिए खेलते हुए 130 रन बनाए थे। लेकिन इस दौरान वह भयंकर नशे में थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि एक रात पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम के साथ काफी शराब पी थी, और अगली सुबह उन्हें गेंद भी साफ नजर नहीं आ रही थी।

एंड्रयू सायमंड्स (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान नशे में गेंदबाजी की थी। यह मामला तब काफी सुर्खियों में रहा था। सायमंड्स का करियर शराब से जुड़े विवादों से कई बार प्रभावित हुआ।

हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर हर्शल गिब्स ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 175 रनों की पारी खेली थी। यह तब हुआ जब उन्होंने पूरी रात शराब पी रखी थी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 434 रनों का विश्व रिकॉर्ड चेस किया था।

विनोद कांबली (भारत)

भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए शतक जड़ा था, जबकि वह मैच से एक रात पहले 10 पैग पी चुके थे। बाद में उनकी शराब की लत ने उनके करियर और स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर डाला।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder