Latest News
India-England Test Series : टीम इंडिया कल से टेस्ट क्रिकेट में करेगी नए युग की शुरुआत, गिल की भी होगी अग्नि परीक्षा
नई दिल्ली। टीम इंडिया कल से टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना टेस्ट क्रिकेट में उतरेगी। 25 साल के गिल के नेतृत्व में टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह गिल की कप्तानी में टीम की पहली परीक्षा होगी। सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स में कल 20 जून से खेला जाएगा। दोनों मोर्चे पर अपना दमखम दिखाना होगा सच तो यह है कि इस इंग्लैंड दौरे में गिल को दोनों मोर्चे पर अपना दमखम दिखाना होगा।
एक तो भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी। ऐसे में गिल के सामने पहली बार कप्तान के तौर पर उस उपलब्धि को दोहराने की चुनौती है। दूसरी तरफ गिल को अपनी बल्लेबाजी से भी मैच का रुख बदलना होगा। कुछ ही दिन पहले गिल का इंटरव्यू लेने वाले दिनेश कार्तिक ने कहा था, नहीं लगता कि उन्हें अभी तक भारत के लिए टेस्ट कप्तान होने के महत्व का एहसास हुआ है। वह शेर की मांद में जा रहे हैं। एक क्रिकेट राष्ट्र के तौर पर इंग्लैंड में आना आसान नहीं है।
सेना देशों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे
गिल ने भारत के लिए 32 टेस्ट खेले है, लेकिन सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में वह नियमित तौर पर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। सिर्फ इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो यह और भी निराशाजनक रहा है। उन्होंने वहां 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 88 रन बनाए है। इनमें से एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2021 में साउथैम्प्टन में खेला गया वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी शामिल है।
पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक
2020 में डेब्यू करने वाले गिल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। लेकिन पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है। अब इंग्लैंड सीरीज में देखना है कि गिल किस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने नए टेस्ट कप्तान गिल को चैथे नंबर पर रखा है।
अब सामने होगी गति और उछाल वाली पिच
शुभमन गिल की हालिया फॉर्म देखें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में 50.00 की औसत से 650 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साई सुदर्शन (759), सूर्यकुमार यादव (717) और विराट कोहली (657) के बाद चैथे नंबर पर रहे। लेकिन अब उनके सामने गति और उछाल वाली इंग्लिश पिच होगी। गिल कप्तानी में बिल्कुल कोरे ने नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 27 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (GT) ने 14 मैच जीते हैं, जबकि 13 में उसे हार मिली है। गिल के पास अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी का अनुभव भी है। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे के 5 टी20 मैचों में से 4 में बाजी मारी है।
गिल की किस्मत थोड़ी अच्छी है
दिनेश कार्तिक की मानें तो गिल की किस्मत थोड़ी अच्छी है, क्योंकि इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारत पर दबाव बनाएगी, लेकिन गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर इंग्लैंड को काम करना है और यह भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का भी मानना है कि इंग्लैंड कई गेंदबाज चोटिल हैं और कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। उसके लिए यही बड़ी चुनौती होगी।
Advertisement
Related Post