Download App

Latest News

शूल योग के दुष्प्रभावों से रक्षा करते हैं महादेव : ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न लैंड फाॅर जाॅब मामले में लालू को तगड़ा झटका : SC ने स्टे देने से किया इनकार, हाईकोर्ट को भी दिए यह अहम निर्देशअमेरिका ने पाकिस्तान को दिया झटका : पहलगाम हमले के गुनहगार को घोषित किया आतंकी संगठन, भारत ने की फैसले की सराहनातेलंगाना सरकार के विज्ञापन में नदारद रहा गांधी परिवार : भाजपा ने ऐसे कसा तंजED के राडार पर CG के पूर्व CM : शराब घोटाले से जुड़े मामले में बेटे घर एजेंसी की दबिश, भड़के बघेल बोले- साहेब ने भेज दी ईडीपुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की कवायद में भाजपा : खंडेलवाल के चुनौतीपूर्ण ग्वालियर से दौरे की शुरुआत के कई निहितार्थ स्वच्छता अवार्ड मिलने पर उत्सव : राजधानी को संवारने की छोटी-छोटी पहल ने निभा दिया बड़ा रोलकांपेंगे पड़ोसी : भारत ने दो अहम मिसाइलों का किया सफल परीक्षण, कल देश को मिली थी बड़ी उपलब्धिस्पेन यात्रा का दूसरा दिन : CM डॉ. यादव मिले कपड़ा-फैशन उद्योग के दिग्गजों से, बोले- MP बनेगा ग्लोबल क्लाथ मैन्युफैक्चरिंग का हबचिंता की कोई बात नहीं : पूरी तरह स्वस्थ्य शुभांशु शुक्ला: इसरो ने दिया अपडेट

अब फांसी घर में माफिया का बेटा अली : सीसीटीवी से होगी निगरानी, बैरक में कैश मिलने के बाद एक्शन, दो जिम्मेदारों पर भी गिरी

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : Invalid Date

अपडेटेड : 20-06-2025 08:11 AM

प्रयागराज। यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे की बैरग में कैश बरामद होने के बाद जेल प्रशासन में हडमंप मच गया है। हालांकि प्रशासन ने बडा एक्शन भी ले लिया है। एक ओर जहां प्रयागराज के नैनीताल जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को फांसी घर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी में तैनात जेलर कांति देवी और जेल बार्डर संजय द्विवेदी को को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए गए। बता दें कि अली अहमद उमेशपाल हत्याकांड का आरोप में जेल की सजा काट रहा है।

गौरतलब है कि इस हाई सिक्योरिटी सेल यानी श्फांसी घरश् में कभी फांसी देने से पहले दोषियों को एक दिन रखा जाता था। जानकारी के मुताबिक, अब तक यहां 14 लोगों को फांसी दी गई है। लेकिन अब फांसी पर रोक के बाद इस जगह को कम इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इस बैरक में कुछ अहम बंदियों को रखा जाता है। इस हाई सिक्योरिटी बैरक में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली को शिफ्ट किया जाएगा।

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद का बेटा अली नैनी की सेंट्रल जेल में 30 जुलाई 2022 से बंद है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अली की मुलाकात अन्य लोगों से बंद हो चुकी है। बैरक में अली से केवल उसके अधिवक्ता ही मिल सकते हैं। इसी बैरक में अली के पास से 1100 रुपये नगद बरामद हुए, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया। बताया जाता है कि यह हाई सिक्योरिटी सेल दूसरी बैरकों से काफी दूर है। इसे फांसी घर वाली बैरक भी कहा जाता है। इसकी सुरक्षा की बात करें तो इसके पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और यहां पर चार सुरक्षाकर्मी और कुछ नंबरदारों की ड्यूटी 24 घंटे रहती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder