Download App

Latest News

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026ः : लगातार 24वें मेजर के तीसरे राउंड में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयरदुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी : मप्र में आकार ले रही पहली काॅपरेटिव सेक्टर की अत्याधुनिक प्रयोगशाला, उपभोक्ता करा सकेंगे दूध की जांच'एयरलिफ्ट' को 10 साल पूरे : ऐसी फिल्म जिसने याद दिलाया वो इतिहास, जिसे हम भूल गए थेकोई साधारण फल नहीं है सिंघाड़ा : बीपी और थायरॉइड की समस्या से निजात दिलाने में कारगरमैं कभी नहीं करता रेंज हिटिंग : कीवियों की कुटाई के बाद बोले अभिषेक, नेट सेशन में बनाता हूं योजना

अब फांसी घर में माफिया का बेटा अली : सीसीटीवी से होगी निगरानी, बैरक में कैश मिलने के बाद एक्शन, दो जिम्मेदारों पर भी गिरी

सीसीटीवी से होगी निगरानी, बैरक में कैश मिलने के बाद एक्शन, दो जिम्मेदारों पर भी गिरी
a

admin

Invalid DateInvalid Date

प्रयागराज। यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे की बैरग में कैश बरामद होने के बाद जेल प्रशासन में हडमंप मच गया है। हालांकि प्रशासन ने बडा एक्शन भी ले लिया है। एक ओर जहां प्रयागराज के नैनीताल जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को फांसी घर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी में तैनात जेलर कांति देवी और जेल बार्डर संजय द्विवेदी को को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए गए। बता दें कि अली अहमद उमेशपाल हत्याकांड का आरोप में जेल की सजा काट रहा है।

गौरतलब है कि इस हाई सिक्योरिटी सेल यानी श्फांसी घरश् में कभी फांसी देने से पहले दोषियों को एक दिन रखा जाता था। जानकारी के मुताबिक, अब तक यहां 14 लोगों को फांसी दी गई है। लेकिन अब फांसी पर रोक के बाद इस जगह को कम इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इस बैरक में कुछ अहम बंदियों को रखा जाता है। इस हाई सिक्योरिटी बैरक में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली को शिफ्ट किया जाएगा।

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद का बेटा अली नैनी की सेंट्रल जेल में 30 जुलाई 2022 से बंद है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अली की मुलाकात अन्य लोगों से बंद हो चुकी है। बैरक में अली से केवल उसके अधिवक्ता ही मिल सकते हैं। इसी बैरक में अली के पास से 1100 रुपये नगद बरामद हुए, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया। बताया जाता है कि यह हाई सिक्योरिटी सेल दूसरी बैरकों से काफी दूर है। इसे फांसी घर वाली बैरक भी कहा जाता है। इसकी सुरक्षा की बात करें तो इसके पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और यहां पर चार सुरक्षाकर्मी और कुछ नंबरदारों की ड्यूटी 24 घंटे रहती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder