Latest News
Politics of UP : केन्द्रीय गृहमंत्री ने मौर्य कहा मित्र तो चढ़ा यूपी का सियासी पारा, अखिलेश के तंज पर बीजेपी ने किया ऐसे पलटवार
लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानि रविवार को लखनऊ के दौरे पर पहुंचे थे। जहां वह में 60 हजार से ज्यादा नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। खास बात यह रही की अमित शाह ने अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौय को मित्र कहकर संबोधित किया। जिसको लेकर यूपी का सियासी पारा हाई हो गया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जोरदार तंज कसा है। अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिए योगी के जरिए योगी को अपने निशाने पर लिया।
अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि इन्होंने इश्तहार में न लगाया उनका चित्र... उन्होंने किसी और को कह दिया मित्र। अखिलेश के इस तंज पर भाजपा ने भी जोरदार तरीके से पलटवार किया है। योगी सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी पार्टी का काम छोड़कर हमारी सरकार के मित्रों और चित्रों पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मंच पर बैठे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अमित शाह ने अपना मित्र बताया. इससे पहले उन्होंने सीएम योगी के काम की सराहना भी की. यह चीज तो राजनीति में सुखद संदेश देने वाली है।
सपा कांग्रेस के मंचों पर चल जाती हैं लाठियां
वरना तो सपा और कांग्रेस के मंचों पर लाठियां चलती हैं, गालियां बकी जाती हैं, आपस में लोग कुर्सी को लेकर झगड़ते हैं. ऐसे में विपक्ष को बीजेपी से सीखना चाहिए कि सार्वजनिक मंचों पर कैसे व्यवहार किया जाता है। मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने कल योगी सरकार की तरफ की और केशव मौर्य का भी सम्मान बढ़ाया। किसी का सम्मान बढ़ने से अगर अखिलेश के पेट में दर्द हो यह उनकी चिंता है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि बीजेपी में टकराव की सियासत नहीं है। ये सब सपा और कांग्रेस में होता है जो कि परिवारवादी पार्टियां हैं।
यह बोले थो शाह
आपको बता दें कि बीते रविवार को लंबे वक्त के बाद अमित शाह लखनऊ आए थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने केशव मौर्य को मित्र तब कहा जब सीएम योगी भी मंच पर मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अमित शाह का यह संबोधन खूब वायरल हुआ लेकिन इस संबोधन का एक हिस्सा ही दिखाया गया जिसमें अमित शाह ने उन्हें अपना मित्र कहा जबकि मित्र कहने के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को अमित शाह ने लोकप्रिय और सफल मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया।
Advertisement
Related Post