Download App

Latest News

टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, : रिंकू के लिए खास रहा है रायपुर का स्टेडियम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को फिर कर सकते हैं रोमांचितदिल्ली विधानसभा ने पंजाब पुलिस को फिर तलब किया : 28 जनवरी तक दस्तावेज जमा करने का निर्देश, विशेषाधिकार उल्लंघन से जुड़ा है मामला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 : दावोस के वैश्विक मंच पर गूंजा मप्र का विकास, सीएम मोहन मिले उद्योगपतियों और निवेशकों से

सियासत : देश में आघोषित आपातकाल जारी, अखिलेश ने भाजपा पर किया पलटवार, इन मुद्दों पर भी घेरा

देश में आघोषित आपातकाल जारी, अखिलेश ने भाजपा पर किया पलटवार, इन मुद्दों पर भी घेरा
G

Ganesh Sir

Invalid DateInvalid Date

फर्रुखाबाद। आपातकाल की आज 50वीं बरसी है। भाजपा आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जून 1975 में घोषित तौर पर आपातकाल लागू किया गया था लेकिन भाजपा ने इस समय देश में अघोषित आपातकाल लागू किया हुआ है। बता दें कि आज के ही दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा दिया था।

पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव की तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे अखिलेश ने आपातकाल की 50वीं बरसी से जुड़े एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा, इस समय देश में अघोषित आपातकाल जारी है। जयप्रकाश नारायण के भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन के बाद तो घोषित तौर पर आपातकाल लागू किया गया था लेकिन भाजपा ने इस वक्त अघोषित आपातकाल लगाया हुआ है। उन्होंने कहा, देश में जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा के राज में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा धर्म से धर्म और जाति से जाति को लड़ा रही है। भाजपा नकारात्मक राजनीति करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इटावा में यादव समाज के एक कथावाचक और उनके साथियों से मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कहा, इटावा की घटना को शोषण करने वाले वर्चस्ववादी लोगों ने अंजाम दिया। भाजपा सपना दिखाती हैं कि हम विश्व गुरु हो गए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मेरी बात मानते हैं, लेकिन इटावा जैसी घटनाएं समाज में बेहद ंिनदनीय है। ऐसी सभी घटनाये भाजपा सरकार में हो रहीं हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder