Latest News
यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में नहीं बिकेंगे मांस : अधिकारियों से दो टूक बोले योगी- कुचल दें साजिश रचने वालों के मंसूबों को
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं। यही नहीं, योगी ने दो टूक शब्दों कह दिया है कि कांवड यात्रा मार्ग पर खुले में मांस किसी भी हाल नहीं बिकना चाहिए। साथ ही मार्ग पर लगने वाली हर दुकानों पर दुकानदार का नाम स्पष्ट शब्दों में लिखा होना चाहिए। योगी ने यह सख्त निर्देश गुरुवार को कांवड यात्रा, रथयात्रा और मोहर्रम जैसे धार्मिक आयोजनों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में दिए।
योगी ने सभी जिलों के अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर तत्काल एक्शन लिया जाए। श्रावण मास के दौरान मंदिरों की सफाई, भीड़ प्रबंधन, मेडिकल और आपदा प्रबंधन के लिए विशेष टीमें गठित करने के निर्देश भी दिए गए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी भड़काऊ नारा, हथियारों का प्रदर्शन या सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश को तत्काल प्रभाव से कुचल दिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि डीजे और ताजिया की ऊंचाई तय सीमा से अधिक न हो और ध्वनि प्रदूषण कंट्रोल के लिए डेसिबल लिमिट का सख्ती से पालन कराया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। ऐसे में किसी अराजक तत्व द्वारा वेष बदलकर माहौल बिगाड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है, लेकिन किसी को शरारत करने का अवसर नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्षों की भांति हर दुकान पर संचालक का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अफवाहों से बचाव हो सके। इस बयान को लेकर यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक हिंदू धार्मिक परंपरा है। इसमें मांस की दुकानें बंद रहनी चाहिए और दुकानदारों को नाम छिपाने की जरूरत नहीं है।
Advertisement
Related Post