Download App

Latest News

आईसीसी रैंकिंग : आलराउंडर्स की फेहरिस्त में शीर्ष पर जिम्बाब्वे के शिकंदर, बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के शुभमन टॉप पर कायमखाद वितरण को लेकर जिम्मेदारों पर बिफरे मोहन : दो टूक बोले- ऐसे जिलों के अफसरानों पर गिर सकती है गाज भीदिल्ली में उद्योगपतियों से बोले सीएम : उम्मीदों और अवसरों का विराट क्षितिज हमारे सामने, आप आगे बढ़ें सफलता की गारंटी मेरीयूएस ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक की एंट्री : क्वार्टर फाइनल में फ्रिट्ज को दी मात, अब कार्लोस से मिलेगी चुनातीरूस से तेल खरीदी का मामला : भारत पर दबाव बनाने में गच्चा खा गए ट्रंप, रिपोर्ट में हुआ बडा खुलासा61 साल के हुए मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष : जन्म दिन पर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे खंडेलवाल, पत्नी संग लिया आशीर्वादशिक्षक दिवस : मप्र के दो शिक्षक नवाजे जाएंगे नेशनल टीचर्स अवार्ड से, उल्लेखनीय कार्य के लिए महामहिम करेगी सम्मानितउज्जैन एसीबीआई में करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश : आउटसोर्स कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, चौंकाने वाली बात है यहसिया विवाद : शासन के हलफनामे में झोल ही झोल, तर्क भी गोलमोल, सुप्रीम कोर्ट में इन्हें बचाने की कोशिशमप्र सरकार ने नहीं निभाया वादा : पैरालंपिक हीरो लौटाएंगे अवार्ड, कपिल परमार ने फ्रांस में जीता था ब्रांज मेडल

UP : यूपी में 2027 में सपा की सरकार बनी तो महिलाओं की होगी बल्लेबल्ले, अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा पर भी किया वार

Featured Image

Author : Ganesh Sir

पब्लिश्ड : Invalid Date

अपडेटेड : 22-06-2025 12:59 PM

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सपा मुख्यालय में रविवार को पार्टी की महिला सभा की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिले ने कहा है कि 2027 में प्रदेश में सपा सरकार बनने पर ‘स्त्री सम्मान समृद्धि’ योजना शुरू की जाएगी और गरीब महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये देगी। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ भाजपा पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि मौजूदा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं।

यादव ने कहा, ‘स्त्री सम्मान समृद्धि’ योजना लागू करके उत्तर प्रदेश की सभी गरीब महिलाओं की मदद करने का काम समाजवादी (पार्टी) की सरकार में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार की पहल ‘समाजवादी पेंशन योजना’ को दूसरे राज्यों में भाजपा या अन्य दलों ने लागू किया और सरकार बना ली और अब उन योजनाओं में कटौती की जा रही है।

महिलाओं को हर महीने दी जाएगी 3 हजार की आर्थिक सहायता

अखिलेश ने कहा कि जब सपा की सरकार बनी, तो हमने ‘समाजवादी पेंशन’ के माध्यम से गरीब महिलाओं को 500 रुपये देना शुरू किया। आने वाले समय में गरीब महिलाओं को 3,000 रुपये देने का काम भी समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी।" सपा प्रमुख ने घोषणा कि जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो ‘स्त्री सम्मान समृद्धि’ योजना शुरू की जाएगी और इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

भाजपा की जीरो टारलेंस की नीति हुई जीरो

अखिलेश ने यह भी दावा किया कि भाजपा सरकार में महिलाओं और बेटियों के लिए प्रदेश में सबसे असुरक्षित माहौल बना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था के मामले में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति ‘जीरो’ हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जब भाजपा सरकार पुलिस से चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक काम करवाएगी, लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराएगी व राजनीतिक लोगों को दबाएगी तो उनसे कानून व्यवस्था की उम्मीद नहीं की जा सकती।

भाजपा की मंशा न्याय दिलाने की नहीं

सपा सुप्रीमों ने दावा किया कि भाजपा की मंशा न्याय दिलाने की नहीं है, बल्कि पुलिस प्रशासन से राजनीतिक लाभ लेने की है। यादव ने यह भी कहा कि महिलाएं भी भाजपा से दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार की अच्छी योजनाओं को तोड़-मरोड़ कर अपने राजनीतिक लाभ के लिए दूसरे तरीके से संचालित कर रही है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
UP : यूपी में 2027 में सपा की सरकार बनी तो महिलाओं की होगी बल्लेबल्ले, अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा पर भी किया वार