Download App

Latest News

सिंध कल्चर डे रैली को पाकिस्तानी हुक्मरान मानते आतंकी रैली : अपनों पर ही दर्ज कराया टेरर चार्ज लगा एफआईआर, 12 हैं नामजदपरिवहन विभाग का पहलः : मप्र बना देश का ऐसा पहला राज्य, 2.50 लाख वाहन मालिकों को मिलेगा फायदासैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टी20 डेब्यू में खेली तूफानी पारी, की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भीमंगलवार को करें राम भक्त की पूजा : विवि-विधान से भक्ति करने पर प्राप्त होते हैं मनोवांछित फलदक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के बीच फिर शुरू हुई जंग : टूट गया ट्रंप का गुरूर, थाईलैंड ने कंबोडिया पर की भीषण एयरस्ट्राइकगोवा नाइट क्लब आग : 25 मौतों के जिम्मेदार क्लब मालिकों विदेश भागने की हैं फिराक में, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

बुलंदशहर में एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले : पुलिया से टकराकर पलटी कार बनी आग का गोला, एक मासूम की भी गई जान

Featured Image

Author : admin

Published : Invalid Date

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिल दहला देने वाला सडक हादसा हुआ है। यहां के जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहा के पास पुलिया से टकराकर पलटी कार में आग लगई। इस भीषण हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए हैं। इसमें एक मासूम भी शामिल है। वहीं एक युवती घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया है। यह दर्दनाक हादसा बुधवार तडके हुआ है।

बुलंदशहर के एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह 5.50 बजे जहांगीराबाद पुलिस कार के दुर्घटना होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। एक घायल गुलनाज को इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य पांच यात्रियों की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये छह लोग बदायूं में एक शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे।

ड्राइवर की झपकी बनी हादसे की वजह

हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद दिल्ली में रहते हैं। देर रात उनकी पुत्रियां गुलनाज, मोमिना, पुत्र तनवीज अहमद, एक अन्य किशोरी निदा उर्फ जेवा और जुबेर अली निवासी खैरपुर बल्ली थाना सहसवान के साथ उनका दो वर्षीय पुत्र जैनुल बुधवार सुबह कार से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। जहांगीराबाद थाना इलाके में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मोमिना, तनवीज, निदा, जुबेर अली और दो वर्षीय जैनुल की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज का उपचार चल रहा है।

एक ही परिवार के हैं मृतक

मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा है, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की खबर मिलने के बाद गांव में मृतकों के स्वजन समेत तमाम लोग बुलंदशहर रवाना हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. तेजवीर सिंह का कहना है कि आग में झुलसकर मरे लोग एवं घायल एक ही परिवार के है, उनके परिजन बुलंदशहर अस्पताल पहुंच गए हैं। कार में सीएनजी लगी थी, जिसके चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder