Latest News

उज्जैन। भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म बॉर्डर 2 के रिलीज में 2 ही दिन का समय बचा है और पूरी कास्ट फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच, फिल्म को हिट कराने के लिए सुनील शेट्टी उज्जैन के बाबा महाकाल के दर पर पहुंच चुके हैं। अभिनेता खास तौर पर अपने बेटे अहान शेट्टी के लिए मंदिर पहुंचे हैं।
बॉर्डर में काम कर चुके अभिनेता सुनील शेट्टी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे, जहां वे काफी देर तक बाबा के सामने हाथ जोड़े बैठे दिखे। माथे पर लाल चंदन लगाए अभिनेता नंदी महाराज के पास बैठे बाबा महाकाल को निहारते रहे। अभिनेता ने बताया कि वे फिल्म बॉर्डर-2 की सफलता के लिए बाबा के पास प्रार्थना करने के लिए आए हैं।
मीडिया से यह बोले अभिनेता
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं हमेशा अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए भगवान से मांगता हूं क्योंकि सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है, लेकिन इस बार अहान की फिल्म बॉर्डर-2 आ रही है। फिल्म को निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, जो मेरी बेटी के जैसी है। बस उन्हीं के लिए बाबा के दर पर आई हूं कि फिल्म अच्छी जाए और दर्शकों का भरपूर प्यार मिले, क्योंकि एक फिल्म के चलने से बहुत सारे लोगों के घर चलते हैं।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि बॉर्डर-2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म के 5 गाने भी रिलीज हो चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुआ गाना श्मिट्टी के बेटे सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है, जिसमें सीमा की रक्षा में तैनात सैनिकों के बलिदान और उनके परिवार के दुख को हर शब्द में पिरोकर गाया गया है। गाने को सोनू निगम ने गाया है। फिल्म का आइकॉनिक गाना श्संदेश आते हैं को भी फिल्म में शामिल किया गया है। इस बार गाने को चार सिंगर्स ने मिलकर गाया है।
करीब 200 करोड़ के बजट में बनी मूवी
लगभग 150-200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दो दिन बाद रिलीज होने वाली है, और मेकर्स से लेकर स्टार्स तक को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। दर्शकों के मन में भी श्बॉर्डर-2श् के लिए खास इमोशन हैं, क्योंकि श्बॉर्डरश् ने न सिर्फ 1997 में सिनेमाघरों के सारे रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि उसी के साथ हर भारतीय के मन में देशभक्ति जगाने से लेकर आंखों में आंसू भी दिए थे। अब देखना होगा कि फिल्म को दर्शक बॉर्डर की तरह कितना प्यार देते हैं।
Advertisement
