Download App

Latest News

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026ः : लगातार 24वें मेजर के तीसरे राउंड में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयरदुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी : मप्र में आकार ले रही पहली काॅपरेटिव सेक्टर की अत्याधुनिक प्रयोगशाला, उपभोक्ता करा सकेंगे दूध की जांच'एयरलिफ्ट' को 10 साल पूरे : ऐसी फिल्म जिसने याद दिलाया वो इतिहास, जिसे हम भूल गए थेकोई साधारण फल नहीं है सिंघाड़ा : बीपी और थायरॉइड की समस्या से निजात दिलाने में कारगरमैं कभी नहीं करता रेंज हिटिंग : कीवियों की कुटाई के बाद बोले अभिषेक, नेट सेशन में बनाता हूं योजना

सनी देओल से फतेह सिंह कलेर बनने का सफर : बॉर्डर-2 के रिलीज से पहले अभिनेता ने शेयर किया शानदार वीडियो

बॉर्डर-2 के रिलीज से पहले अभिनेता ने शेयर किया शानदार वीडियो
a

admin

Jan 22, 202611:38 AM

मुंबई। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर-2 कल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज में कुछ ही समय बचा है, और फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन करने का एक मौका नहीं छोड़ रही है। अब सनी देओल ने बॉर्डर-2 की शूटिंग से जुड़ी कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिसमें वे सनी देओल से फतेह सिंह कलेरश् बनते दिख रहे हैं।

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें श्बॉर्डर-2श् की शूटिंग के कुछ हिस्से को दिखाया गया है। वीडियो में अभिनेता सनी देओल सिपाही फतेह सिंह कलेर बनते दिख रहे हैं। उनका मेकअप हो रहा है और पगड़ी पहनाई जा रही है। वीडियो में अभिनेता के एक्शन सीन को भी दिखाया गया है, जहां वे बंदूक लेकर दुश्मनों से लड़ते दिख रहे हैं। वीडियो से साफ है कि एक्शन सीन फिल्माने में मेकर्स को कितनी मेहनत करनी पड़ी है।

खास बात ये है कि फिल्म में अभिनेता ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए डायरेक्शन भी किया है। वीडियो में अभिनेता सीन के लिए डायरेक्शन देते हुए भी दिख रहे हैं। शूटिंग के खत्म होने के बाद अभिनेता इमोशनल स्पीच भी देते हैं। वीडियो बहुत ही प्यारा है, जिसे शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ष्शुक्रवार से बॉर्डर-2 आप सब की है। उससे पहले कुछ झलकियां बॉर्डर-2 के मेरे सफर की।

फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल प्ले किया था, लेकिन अब वे फतेह सिंह कलेर का रोल प्ले कर रहे हैं। दर्शकों को पहले लगा था कि श्बॉर्डरश् को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल के किरदार में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। अभिनेता बॉर्डर-2 में नए अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में वरुण धवन, होशियार सिंह दहिया, अहान शेट्टी, लेफ्टिनेंट कमांडर एम. एस. रावत और दिलजीत दोसांझ निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल प्ले कर रहे हैं।

फिल्म को बिना किसी कट के यूए 13 प्लस के सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म में हिंसक सीन्स की वजह से 13 साल से छोटे बच्चे फिल्म को नहीं देख पाएंगे। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग के आधार पर फिल्म 3.34 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
सनी देओल से फतेह सिंह कलेर बनने का सफर : बॉर्डर-2 के रिलीज से पहले अभिनेता ने शेयर किया शानदार वीडियो