Latest News
सितारे जमीन पर : दबंग खान के बाडीगार्ड नहीं पहचान सके आमिर के बेटे को, फिर क्या हुआ जानें
मुंबई। बॉलीवुड के तीन दिग्गज सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान हाल ही में एक ही मंच पर नजर आए जब मुंबई में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की खास स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। आमिर की फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले इस शानदार शाम में जितनी चर्चाएं फिल्म को लेकर थीं, उतना ही ध्यान सलमान खान और आमिर खान के बेटे जुनैद के एक वीडियो ने खींचा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो उस वक्त का है जब स्क्रीनिंग में तमाम सितारे शिरकत कर रहे थे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस बीच जब जुनैद खान पहुंचे, तो सलमान खान के निजी बॉडीगार्ड ने उन्हें एक प्रशंसक समझ लिया और रास्ता रोकने की कोशिश की। जब तक पास मौजूद किसी शख्स ने उन्हें यह नहीं बताया कि वह आमिर खान के बेटे और एक अभिनेता हैं, तब तक वो असमंजस में दिखे। पैपराजी पेज ताहिर जासूस ने इसी वीडियो को शेयर किया है।
इंटरनेट पर लोग दे रहे रिएक्शन्स
इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई कह रहा है कि स्टार किड होने के बावजूद जुनैद का चेहरा आम लोगों के लिए कम जाना-पहचाना है, तो कोई इस घटना को सुरक्षा में की गई एक मामूली गलती मान रहा है। वहीं कुछ फैंस को यह बात पसंद आई कि बॉडीगार्ड ने किसी को विशेष तवज्जो नहीं दी, भले ही वो स्टार किड क्यों न हो।
सलमान और आमिर खान के बीच की मस्ती
स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान और आमिर खान के बीच की मस्ती भी मीडिया के कैमरों में कैद हुई। सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि आमिर ने पहले उन्हें फिल्म में रोल ऑफर किया था, लेकिन बाद में खुद ही उस किरदार को निभाने का फैसला किया क्योंकि वह उसे बहुत पसंद आ गया।
Advertisement
Related Post