Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

फैंस का इंतजार खत्म : बाक्स आफिस पर कब आएगी SOS-2, अजय देवगन ने बताई डेट

बाक्स आफिस पर कब आएगी SOS-2, अजय देवगन ने बताई डेट
a

admin

Invalid DateInvalid Date

मुंबई। इंतजार खत्म! बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फाइनली सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है। अजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका फर्स्ट पोस्टर शेयर किया और बताया कि फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पोस्टर ने फैंस को एक्साइटमेंट से भर दिया है। अब फिल्म के ट्रेलर को जल्द जारी करने की मांग की जा रही है।

फिल्म सन ऑफ सरदार की रिलीज के पूरे 13 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। वहीं अजय देवगन सरदार के रोल से फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पोस्टर में अजय दो वॉर टैंक पर पैर रखे खड़े हैं और पीली पगड़ी पहने अपनी मूछों को ताव देते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में बताया गया है कि सरदार की 25 जुलाई को सिनेमाघरों में वापसी हो रही है।

मेकर्स से हुई गलती से मिस्टेक!

अजय का ये सरदार वाला लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि ट्रेलर जल्दी रिलीज करो पाजी. दर्शकों पर आज भी 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार का पूरा असर है। हालांकि चाहने वाले जहां इस कॉमेडी-ड्रामा पोस्टर को देख एक्साइटेड हो रहे हैं, वहीं यूजर्स की निगाहों ने इसमें एक गलती तक खोज डाली।

एक यूजर ने पोस्टर को जूम करके अजय के पैरों वाले हिस्से पर फोकस किया और बताया कि इसे ठीक से एडिट नहीं किया गया है। एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस ऐसी मिस्टेक कैसे कर सकता है। दरअसल, जिस टैंक पर खड़े अजय को दिखाया गया है। उसी हिस्से पर टैंक की ठीक से एडिटिंग नहीं की गई है। वहां जूतों का अगला हिस्सा साफ दिखाई पड़ रहा है। जिसे यूजर्स ने बखूबी नोटिस किया। वहीं कई लोगों का कहना है कि अजय आज भी फूल और कांटे के स्टंट को भुना रहे हैं। कभी वो दो बाइक्स-कार-घोड़े पर सवार हुआ करते थे, तो आज दो टैंक्स पर हो गए।

हालांकि, बावजूद इसके फिल्म का ऑडियन्स के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त तो होंगे ही, साथ ही मृणाल ठाकुर, विंदु दारा सिंह और दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी हैं. बता दें, पहले पार्ट का भी हिस्सा रहे मुकुल देव का हाल ही में निधन हुआ है। ये उनकी आखिरी फिल्म होगी। फैंस को पहले पार्ट में भी उनके निभाए टीटू का किरदार खूब पसंद आया था। अजय देवगन की ये इस साल की दूसरी रिलीज होगी. इससे पहले वो रेड 2 में नजर आए थे, जिसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder