Latest News
‘पति पत्नी और पंगा’ : शो में कौन- कौन फूकेंगे जान और करेगा होस्ट, जानें सबकुछ
मुंबई। जून-जुलाई के महीने में टीवी इंडस्ट्री में बहुत से शो में बडा बदलाव देखने को मिलता है। इस दौरान कई नए शो का आगाज होता है। इसी कडी अब कलर्स चैनल पर जल्द ही टीवी शो पति पत्नी और पंगा शुरू होने वाला है, जिसको लेकर फैन्स का क्रैज देखने को मिल रहा है। इसके नाम से जाहिर है कि इसमें पति पत्नी की जोड़ी नजर आएगी। जहां इनके बीच का खूब सारा ड्रामा आपको देखने को मिलेगा। आइए जरा देखे कौन कौन इस शो में शामिल हो रहे हैं।
शो में टीवी से लेकर खेल जगत की जानी-मानी जोड़ियां देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि हिना खान- रॉकी जायसवाल और अविका गौर- मिलिंद चंदवानी का नाम तो पहले ही सामने आ गया था। अब बाकी जोड़ियों के नाम भी सामने आ गए हैं। वहीं कपल्स के साथ-साथ होस्ट भी रिवील हो गए हैं। एक इंग्लिश वेबसाइट की खबर के मुताबिक शो में हिना खान-रॉकी जायसवाल और अविका गौर-मिलिंद चंदवानी के साथ-साथ गीता फोगाट-पवन कुमार, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, देबिना बनर्जी-गुरमीत चैधरी और सुदेश लहरी-ममता लहरी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। वहीं इस लिस्ट में एक और मशहूर कपल का नाम भी शामिल है जिन्हें हम पहले साथ में बिग बॉस में भी देख चुके हैं। ये कोई और नहीं बल्कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हैं।
रूबीनी और अभिनव आएंगे नजर
अभिनव और रुबीना पति पत्नी और पंगा में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी एक एक्स पोस्ट पर दी गई है। सोर्सेस का ये भी कहना है कि अभिनव और रुबीवा ने शो में आने के लिए हामी भर दी है। वो भी बाकी जोड़ियों के साथ शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
कौन होगा होस्ट जानें
बतादेंकि इस शो में जहां कपल्स के नाम का खुलासा हो गया है तो वहीं होस्ट को लेकर भी कई नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अब खबर है कि इस शो में होस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे नजर आएंगी और उनका साथ देंगे बिग बॉस 17 के बिनर मुनव्वर फारुकी भी को-होस्ट करेंगे। दोनों पहली बार एक दूसरे के साथ काम करने जा रहे हैं।
शो का फॉर्मेट पति पत्नी के बीच का बॉन्ड दिखाना
कलर्स के नए शो में रीयल लाइफ पति पत्नी को कास्ट किया गया है। सेलिब्रिटी कपल्स इस शो का हिस्सा बनेंगे और अपनी लाइफ के कई सीक्रेज शेयर करेंगे साथ ही कपल के बीच नोक झोंक भी देखने को मिलेगी। जहां प्यार झगड़ा टकरार देखने को मिलेगी। इस शोका को लाफ्टर शेफ सीजन-2 के खत्म होने के बाद ऑनएयर किया जाएगा, जिसमें कई टीवी स्टार्स खाना बनाने नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Related Post