Latest News
SALMAN KHAN : कहीं सलमान 'वो' तो नहीं कि शादी से भाग रहे दूर, अकूत संपत्ति के हैं मालिक भी
नीलम अहिरवार, भोपाल
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान दिसंबर 2025 में 60 साल के हो जाएंगे, उम्र के इस पडाव में भी अभी वह कुंवारे है। जो चर्चा का विषय भी रहता है। फैंस भी अक्सर उनसे सवाल करते रहते हैं कि आप शादी कब करोगे। हालांकि सलमान आज तक फैंस के इस सवाल का जवाब नहीं दिया। दबंग खान हर बार गोल मोल जवाब देकर बच निकलते हैं। लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने शादी को लेकर ऐसा जवाब दिया, जिस सुनकर फैंस हैरान रह गए।
कपिल शर्मा शो में सलमान ने कहा पहले लोग एक दूसरे से समझौता कर लेते थे,एक दूसरे को बर्दाश्त करते थे..लेकिन अब ऐसा नहीं है... आज छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूट जाते हैं और जब तलाक होता है तो पत्नी आधा पैसा लेकर चली जाती है। सलमान का यह बयान जहां सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। तो वहीं चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
यह बोले फैंस
फैंस का कहना है कि सलमान को अपनी मेहनत की कमाई लुटने का डर सता रहा है इसलिए वो शादी से दूर भाग रहे हैं। बता देंकि इस साल सलमान खान 60 साल के हो जाएंगे और उन्होंने अब तक शादी नहीं है। सलमान खान जहां भी जाते हैं उनसे एक सवाल जरूर पूछा जाता है कि शादी कब करेंगे। वह इस सवाल पर चुप्पी भी तोडते हैं लेकिन जवाब गोलमोल ही रहता है। कपिल शर्मा के शो में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया।
सलमान खान की कुल नेटवर्थ
कुल संपत्ति 3000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं
ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6-7 करोड़ रुपये लेते है
टीवी शो बिग बॉस से 350 करोड़ प्रति सीजन तक कमाते हैं
सलमान खान का खुद का फैशन ब्रांड श्ठमपदह भ्नउंदश् है
जिसका सालाना टर्नओवर 300 करोड़ से ज्यादा है
सलमान खान का घर और संपत्तियां
मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंटरू 114 करोड़ रुपये
गोराई बीच, पनवेल में शानदार फार्महाउस
रियल एस्टेट में निवेश, भारत और विदेशों में भी प्रॉपर्टी
सलमान के पास दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी कारें हैं
तो देखा आपने सलमान ने अपनी मेहनत के दम पर 3000 करोड़ से ज्यादा कारोबार खड़ा लिया है। अब शादी करके वो उसे खोना नहीं चाहते। क्योंकि प्यार के मामले में सलमान का ग्राफ कैसा ये है किसी से छुपा नहीं है..इसी डर से वो शादी से कोसों दूर रहते हैं।
Advertisement
Related Post