Latest News
मुश्किल में फंसी दिलजीत की सरदार जी 3 : ट्रेलर देख भड़के फैंस तो मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, वजह बनी पाक एक्ट्रेस
नई दिल्ली। एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ सरदार जी 3 मुकिश्लें कम होने नाम नहीं ले रही हैं। इसकी सबसे बडी वजह है पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर। दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 की मुश्किलें तब और बढ गई जब रविवार की देर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर में पािकस्तानी एक्ट्रेस को देखकर भारतीय फैंस भडक गए हैं। जिसकी वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। बता दें कि सरदार जी 3 30 जून को परदे पर रिलीज होने वाली थी।
ज्ञात हो कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सभी पाक कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया है। इसलिए सरदार 3 में हानिया के दिखने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन विवाद बढ़ने से पहले मेकर्स फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगा दी है। मेकर्स ने साफ शब्दों में कह दिया है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। फिल्म में दिलजीत नीरू बाजवा के साथ तो रोमांस करेंगे ही, साथ में वो हानिया संग भी रोमांस करते दिखाई देंगे। ऐसा ट्रेलर में देखने को मिला है।
दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर
रविवार रात एक्टर दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये बात सिर्फ हानिया तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाक कलाकार भी शामिल हैं। वहीं एक दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया बल्कि दिलजीत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ही शेयर किया है।
भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म
फिल्म सरदार जी 3 के को-प्रोड्यूसर गनबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि, श्हमारी फिल्म भारत-पाकिस्तान तनाव से बहुत पहले शूट कर ली गई थी, लेकिन हम वर्तमान स्थिति और भारत और भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत में फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं। गनबीर ने आगे कहा- वे भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए सही समय का इंतजार करेंगे।
Advertisement
Related Post