Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

उत्तराखंड में फिर डोली धरती : चामोली में आधी रात को आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, झटका लगते ही गहरी नींद में सो रहे लोग घर छोडकर भागे

चामोली में आधी रात को आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, झटका लगते ही गहरी नींद में सो रहे लोग घर छोडकर भागे
a

admin

Jul 19, 202501:30 PM

चमोली। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में एक बार फिर धरती कांपी है। चमोली जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही गहरी नींद में सो रहे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जोशीमठ से 22 किलोमीटर दूर 10 किमी की गहराई पर था। बता दें कि इससे पहले, 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

चामोली में जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए लोग घरों से बाहर सड़कों पर आ गए। हालांकि, इस भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि रात के सन्नाटे में अचानक आए इन झटकों ने स्थानीय निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया।लोग अपने परिवारों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जमा हो गए और स्थिति सामान्य होने का इंतजार करने लगे।

म्यांमार और अफगानिस्तान में भी कांपी धरती

वहीं, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, शनिवार को म्यांमार में भी 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 105 किलोमीटर नीचे थी। अफगानिस्तान में भी 4.2 तीव्रता के भूकंप ने वहां के लोगों को भी दहशत में डाल दिया। उत्तराखंड हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। चमोली और आसपास के इलाकों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।

वैज्ञानिकों ने लोगों को दी यह सलाह

वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि लोगों को ऐसी प्राकृतिक घटनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए और सुरक्षात्मक उपाय अपनाने चाहिए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही, भूकंप जैसी स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने और घबराने से बचने की सलाह दी गई है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder