Latest News

मथुरा। नए साल से पहले ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने देशभर के श्रद्धालुओं से 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक वृंदावन न आने की गुजारिश की है। प्रबंधन ने अपील की है कि नए साल के अवसर पर भीड़ अधिक हो सकती है, इसलिए यदि संभव हो तो 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करें।
बांके बिहारी मंदिर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि नववर्ष के अवसर पर मंदिर और आसपास के क्षेत्र में बढ़ने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ और होने वाली असुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक यदि संभव हो तो वृंदावन आने से परहेज करेंय अति आवश्यक होने पर ही यात्रा कार्यक्रम बनाए।
दर्शनार्थियों से अनुरोधः वृंदावन आने से पहले कर लें स्थिति का आंकलन
इसके साथ ही सभी बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि वे वृंदावन आने से पहले स्थिति का आंकलन जरूर कर लें। संभव हो तो इस दौरान यात्रा से परहेज करें। इसके साथ ही कहा गया है कि श्रद्धालु अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग अथवा कीमती सामान न लाएं। मंदिर में अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए निर्धारित प्रवेश और निकास मार्ग का ही प्रयोग करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर की जा रही घोषणाओं को ध्यानपूर्वक सुनने और उनका पालन करने की सलाह दी गई है।
मंदिर में आने-जाने का रास्ता रहेगा अलग-अलग
मंदिर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि मंदिर में आने-जाने का रास्ता और गेट अलग-अलग रहेंगे। अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु श्रद्धालु जूता, चप्पल पहनकर मंदिर की तरफ न आएं। जूता और चप्पल की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर की गई है। अतः जूता और चप्पल कृपया निर्धारित स्थान पर ही उतारकर ही आएं।
जेबकतरों से भी सावधान रहने की अपील
इसके साथ ही जेबकतरों, चैनकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहने की सलाह दी गई है और बताया गया कि ट्रैफिक जाम एवं गलियों में भीड़ की वजह से भीषण जाम जैसी स्थिति बन सकती है। साथ आने वाले लोग अपने जेब में फोन नंबर लिखकर रखें, ताकि बिछड़ने की स्थिति में वे अपनों से संपर्क कर सकें। बीमार लोगों से मंदिर ना आने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों से बचने और चोरों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई है।
Advertisement
