Latest News
मप्र में खाद संकट पर विपक्ष का प्रदर्शन : खाद की खाली बोरियां लेकर पहुंचे कांग्रेसी, सिंघार ने सरकार को चेताया
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का शुक्रवार को पांचवा दिन था। सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष किसी न किसी मसले को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। आज मप्र में खाद संकट को लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल रहे। कांग्रेस विधायक खाद की खाली बोरियां और नैनो खाद की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश के लाखों किसान खाद की लाइन में खड़े हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। एक तरफ बारिश का समय चल रहा है, दूसरी ओर किसानों को आवश्यक खाद तक नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि नकली और अनुपलब्ध खाद से किसान परेशान हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ विदेशी यात्रियों में व्यस्त है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार किसानों को राहत देने की बजाय, नैनो खाद जैसे प्रयोगों के जरिए उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा सरकार किसानों के आंसू नहीं पोंछना चाहती, उनके बच्चों के भविष्य की चिंता इस सरकार को नहीं है।\
नेता प्रतिपक्ष की मांग
किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए
खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो
सरकार सदन में इस मुद्दे पर जवाब दे
नैनो खाद के दुष्प्रभावों की जांच कराई जाए
Advertisement
Related Post