Latest News
राहुल के जन्मदिन को ऐसे मनाया दिल्ली कांग्रेस ने : रोजगार मेले में 100 से अधिक कंपनियों ने की शिरकत, निशाने पर रहे मोदी
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज गुरुवार को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर तमाम पार्टियों के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई। वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राहुल के जन्म दिन को अपने-अपने ढंग से मना रहे हैं। दिल्ली इकाई और भारतीय युवा कांग्रेस ने तो राहुल के जन्मदिन पर एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया है। यह तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस मेले में देश की प्रमुख प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी होगी। अनुमान है कि इस रोजगार मेले में 100 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं, जो युवाओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार रोजगार प्रदान करेंगी। दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के अनुसार, यह दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा रोजगार मेला है।
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। इस मेले में 20 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है। भाग लेने वाली कंपनियों में जेप्टो, एयरटेल, ब्लिंकिट, टाटा, एचडीएफसी बैंक, फ्लिपकार्ट, महिंद्रा और एक्सिस बैंक शामिल हैं, साथ ही कई आईटी और कंसल्टेंसी कंपनियां भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। इस रोजगार मेले में कंपनियां लगभग 5,000 रिक्तियों की पेशकश करेंगी।
देवेंद्र यादव का कहना है कि रोजगार मेले का आयोजन राहुल गांधी की युवाओं के प्रति चिंता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। राहुल गांधी ने संसद और सार्वजनिक मंचों पर बेरोजगारी के मुद्दे को बार-बार उठाया है, यह बताते हुए कि सरकार के वादे वास्तविकता में रोजगार में नहीं बदले हैं। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बताया कि मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकारी आंकड़े यह दर्शाते हैं कि पिछले 40-50 वर्षों में बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक प्रमुखता से उठाया है और वे बेरोजगार युवाओं की सशक्त आवाज बन गए हैं।
युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का प्लान
राहुल गांधी और कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को लगातार निशाने पर लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर रोजगार मेला आयोजित करके कांग्रेस ने एक साथ कई राजनीतिक लक्ष्यों को साधने की योजना बनाई है। इस आयोजन के माध्यम से एक ओर युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करने की रणनीति भी है।
Advertisement
Related Post