Latest News
राहुल गांधी : मेक इंडिया के बहाने राहुल ने PM को लिया निशाने पर, X पर लिखा- नारे लगवाने की कला में माहिर हैं मोदी
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने निशाने पर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह आरोप लगाया की पीएम मोदी को नारे लगवाने में महारत हासिल पर समस्याओं का हल खोजने में नहीं। राहुल ने पीएम मोदी यह हमला और आरोप युवाओं से एक बातचीत के दौरान लगाया। उन्होंने इसका वीडियो भी शनिवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है।
एक्स पर पोस्ट में युवाओं के साथ बातचीत का वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास कोई नया विचार नहीं है और उन्होंने भारत के उद्योगों को बढ़ाने की कोशिश छोड़ दी है। महत्वपूर्ण पीएलआई योजना को भी चुपचाप बंद किया जा रहा है। गांधी ने भारतीय उत्पादकों से ईमानदार सुधारों और वित्तीय सहायता के साथ मदद करने के लिए बड़े बदलावों का आह्वान किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत अपने उद्योगों का निर्माण नहीं करता है, तो वह अन्य देशों से खरीदता रहेगा। समय बीत रहा है।
राहुल ने आगे लिखा कि मेक इन इंडिया से फैक्ट्री बूम के वादों के बावजूद देश में विनिर्माण रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। युवा बेरोजगारी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है और चीन से आयात दोगुना से अधिक क्यों हो गया है? मोदी जी ने नारों की कला में महारत हासिल की है, समाधानों में नहीं। 2014 से विनिर्माण हमारी अर्थव्यवस्था में 14ः तक गिर गया है।
पोस्ट में साझा किए गए वीडियों में दिखाया गया है कि राहुल गांधी नेहरू प्लेस नई दिल्ली में दो प्रतिभाशाली युवकों शिवम और सैफ से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने देश के आर्थिक मॉडल की आलोचना की। कांग्रेस नेता ने कहा, कि नेहरू प्लेस नई दिल्ली में मैं शिवम और सैफ से मिला। उज्ज्वल, कुशल, संभावनाओं से भरे फिर भी उन्हें इसे पूरा करने का अवसर नहीं दिया गया। सच्चाई यह हैरू हम संयोजन करते हैं, हम आयात करते हैं, लेकिन हम निर्माण नहीं करते हैं। चीन मुनाफा कमा रहा है।
Advertisement
Related Post