Latest News
माननीयों को सत्ता-संगठन की नसीहत : सप्ताह में एक दिन विधायकों को दें मंत्री, कांग्रेस को जवाब देने खडे रहे मजबूती के साथ
भोपाल। विधायक जनता के प्रतिनिधि है और मैदान में रहते हैं। आए दिन क्षेत्र के लोग उनके पास काम लेकर आते हैं। वे चाहते हैं कि उनका काम विधायक कराएंगे। जब विधायक जनता के काम लेकर आते हैं तो ज्यादातर मंत्रियों का ठिकाना नहीं रहता। कुछ ही मंत्रियों से मुलाकात होती है इसलिए मंत्रीगण तय करें कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन विधायकों को दें। ये सलाह सत्ता व संगठन की ओर मंगलवार मुख्यमंत्री निवास में बुलाई विधायक दल की बैठक में दी।
विधायकों से कहा कि क्षेत्र से लेकर सदन के अंदर तक एकजुट रहें और मजबूती से कांग्रेस को जवाब दें। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर अधिकांश निर्णय कर रही है। हमें भी अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए उनके बीच जाकर, जनता से विचार-विमर्श कर क्षेत्र के विकास की योजनाएं बनानी हैं। साथ हीयोजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों को उन योजनाओं का लाभ दिलाना है। कांग्रेस अपनी करनी से रसातल की ओर बढ़ रही है।
सीएम ने विधायकों को दी सलाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक कैलेंडर बनाकर ऐसा काम करें ताकि आने वाले सालों में होने वाले नगरीय चुनावों में पार्टी को प्रत्येक वार्ड में जीत मिल सके। कोशिश करें कि सरकार के कामों को ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाए, इसके लिए जनता के बीच जब भी जाए, संवाद करें, जनता को सरकार द्वारा लिए जाने वाले जनकल्याणकारी निर्णयों की जानकारी दें। विपक्ष के झूठे दावों व समाज को बरगलाने वाले आरोपों पर मजबूती से जवाब दें। हमारी सरकार कई काम कर रही है लेकिन कांग्रेस अभी भी छोटे- छोटे मुद्दों में उलझी हुई है।
शिकायत तक ही सीमित न रहें विधायकः खंडेलवाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को भी सिर्फ शिकायत नहीं करनी चाहिए, बल्कि सरकार के दर्जनों अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। काम वह करना चाहिए, जो जनता चाहे। इसलिए विकास के कार्य विधायकों को अपने मुताबिक ही नहीं, बल्कि जनता के मुताबिक करने चाहिए। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कई विधायक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से साझा की जा रही उपलब्धियों को साझा नहीं कर रहे हैं, इस पर ध्यान दें और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहे। विधायक केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार-प्रसार में महती भूमिका निभाएं। विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने अपने-अपने विषय रखे वह पूरे सदन सहित हम सबको गौरवान्वित करने वाला है। सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है।
डंके की चोट पर देंगे 27 फीसद ओबीसी आरक्षणः सीएम
मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में कहा कि ओबीसी वर्ग को 27 फीसद आरक्षण डंके की चोट पर देंगे, इसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कांग्रेस ने इसको लेकर शुरू में गु़मराह किया। कांग्रेस की यह गलती जनता को भुगतनी पड़ रही है। भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी। कोर्ट में मामला विचाराधीन है। यह भी कहा कि कांग्रेस जनता को भड़का रही है, झूठ फैलाया जा रहा है। पूर्व में जातिगत गणना को बंद कराने का श्रेय कांग्रेस को ही जाता है, यह बात उनके नेताओं को भी पता है लेकिन वह बाज नहीं आ रहे हैं। भाजपा सरकार जातिगत गणना कराएगी, इसका भी श्रेय कांग्रेस लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे। इसकी जवाबदारी हम सभी पर है।
विधायक गोलू शुक्ला की क्लास ली
इंदौर से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे द्वारा धार्मिक स्थलों पर किए गए दुर्व्यहार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री ने कड़ी फटकार लगाई, कहा कि जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार इस तरह का व्यवहार करेंगे तो पार्टी के प्रति ठीक संदेश नहीं जाएगा, बल्कि छवि धूमिल होगी। आगे से ऐसा हुआ तो आपके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
Advertisement
Related Post