Latest News
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा : जडेजा-वाशिंगटन ने खेली सुंदर पारी, फिरंगी गेंदबाजो की धार कुंद कर दोनों ने ठोंका शतक
मैनचेस्टर। भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बिना नतीजे के खत्म हो गया है। इस मैच में हार की ओर कदम बढ़ा चुकी टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर टेस्ट को ड्रा करा लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की।
जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में दो झटके लगे थे। ऐसे में भारत के सामने पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन केएल राहुल और गिल के बीच 188 रनों की साझेदारी और उसके बाद जडेजा और सुंदर की बेबाक और जुझारू पारी ने इंग्लैंड गेंदबाजों की तेज धार को बौना कर दिया। यहीं नहीं जडेजा और सुंदर दोनों ने ही नाबाद शतक भी लगाया। दोनों के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन बनाए, जबकि सुंदर के बल्ले से नाबाद 101 रन निकले। मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 अगस्त से द ओवल में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया पांचवां मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी।
ऐसी रही है भारत की दूसरी पारी
भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए। दोनों ही बल्लेबाजों को पहले ही ओवर क्रिस वोक्स ने चलता किया। दो विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाला। शुभमन गिल ने शतक जड़ा जबकि केएल राहुल शतक से चूक गए थे। लेकिन गिल-राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और सुंदर के बीच कमाल की साझेदारी हुई है।
भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच जो रूट, बोल्ड क्रिस वोक्स 0
साई सुदर्शन कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड क्रिस वोक्स 0
शुभमन गिल कैच स्मिथ, बोल्ड आर्चर 103
केएल राहुल छइह बेन स्टोक्स 90
रवींद्र जडेजा नाबाद 107
वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 101
विकेट पतन- 0-1 (यशस्वी जयसवाल, 0.4), 0-2 (साई सुदर्शन, 0.5), 188-3 (केएल राहुल, 70.2), 222-4 (शुभमन गिल, 87.4)
इंग्लैंड की पहली पारी: जो रूट और बेन स्टोक्स ने जड़े शतक
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट ने शानदार 150 रन बनाए। रूट ने 248 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 198 बॉल पर 141 रनों की पारी खेली। जैक क्राउली (84 रन), बेन डकेट (94 रन) और ओली पोप भी इंग्लैंड की ओर से अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे। भारत की तरफ से स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलाताएं हासिल हुईं। अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने भी एक-एक विकेट झटका।
Advertisement
Related Post