Latest News
एजबेस्टन टेस्ट में आज गिल की परीक्षा : गेंदबाजों का भी होगा इम्तिहान, बडा चैलेंज बन सकते हैं रूट
नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। एजबेस्टन के मैदान में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जहां 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और कई रिकार्ड अपने नाम किए। वहीं भारत ने इंग्लैंड के सामने 587 रनों विशाल स्कोर भी खडा किया। वहीं खेल के दूसरे दिन ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने 77 रनों पर 3 विकेट झटकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया है। वह भारत से 510 रन पीछे है। खेल के के चैथे दिन भारतीय कप्तान और गेंदबाजों के सामने जो रूट बडा चैलेंज बन सकते हैं। अगर भारतीय गेंदबाज रूट को जल्दी पवेलियर भेज देते हैं तो इस टेस्ट में भारत की राह आसान हो सकती है।
बता दें कि जो रूट 18 रन बनाकर अभी भी मैदान में टिके हैं। उनका साथ युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक दे रहे हैं। वह भी 30 रन बनाकर नाबाद हैं। बता दें कि जो रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी ही हैं। उनकी तकनीक, धैर्य और अनुभव भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं। अगर रूट लंबी पारी खेलते हैं, तो भारत की बढ़त दबाव में आ सकती है। यहां यह भी ध्यान रखना होगा कि इस टेस्ट में भारतीय टीम बिना बुमराह और कुलदीप यादव के खेल रही है।
गिल की क्या होगी रणनीति
हालांकि पहले दिन आकाश दीप बेन डकेट (0) और ओली पोप (0) दोनों की ही जल्दी निपटा दिया। वहीं मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली (19) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 25.3 कर दिया। पर इसके बाद दोनों स्कोर 77 रन तक ले गए। अब चूंकि गिल ने बल्ले से तो कमाल कर दिया, लेकिन अब कप्तान के तौर पर असली टेस्ट होना है। सवाल यह है कि क्या वो रूट की तकनीक तोड़ने के लिए सही फील्डिंग सेट कर पाएंगे। दूसरा सवाल यह है कि क्या वो तेज गेंदबाजों और स्पिनरों (जडेजा और वॉशिगंटन सुंदर) का समय पर और चतुराई से इस्तेमाल कर पाएंगे? तीसरा सवाल यह है कि रूट को आउट करने के लिए क्या आक्रामक रणनीति अपनाएंगे या धैर्य से गेम सेट करेंगे।
पिच से स्पिनर को मिल रही मदद
मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पिच पर जहां रफ मार्क हैं, वहां से गेंद को टर्न मिलती हुई दिखी थी। जो रूट ने जिस तरह वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड किया और फिर शोएब बशीर को पिच से मदद मिली, वह भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। क्योंकि सुंदर और जडेजा ऐसे में अंग्रेज टीम पर कहर बनकर टूट पड़ सकते हैं।
Advertisement
Related Post