Download App

Latest News

मप्र के पहले सीएम की जयंती पर मोहन का नवाचार : विधानसभा में अर्पित की पुष्पांजलि, मप्र के विकास में शुक्ल के योगदान का किया स्मरणपूर्व पीएम का पोते रेवन्ना जिंदगी भर रहेगा सलाखों के पीछे : रेप केस कोर्ट का फैसला, कल ठहराया गया था दोषी, 18 का जुर्माना लगासीहोर में बही विकास की गंगा : सीएम मोहन ने दी सौगात, बोले- मप्र के बदलते दौर का साक्षी बन रहा जिलामकाउ ओपन में भारत का सफर खत्म : सेमीफाइनल में हारे में शटलर लक्ष्य- मन्नेपल्ली ऐसे अत्याचार हुए की शब्द पड़ जाएंगे कम : जेल में बिताए दिनों का ऐसे दर्द बयां किया साध्वी नेबिहार वोटर वेरिफिकेशन : मतदाता सूची से गायब हुए 65 लाख फर्जी वोटर, ईसी पर बरसे तेजस्वी, कहा- नहीं बरती गई पारदर्शिताईसी अब स्वतंत्र संस्था नहीं : राहुल ने फिर बोला जुबानी हमला, कहा- साबित करने के लिए हमारे पास हैं पक्के सबूतबरसात का मौसत : बारिश में सेहतमंद रहना तो खाएं लिंगुड़ा की सब्जी, स्वाद में भी है लाजवाबफिटनेस को लेकर फिक्रमंद जान्हवी की छोटी बहन : 290 केजी वजन उठाकर हिप थ्रस्ट करती आई नजर नजर योगी की हुंकार : नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर मिट्टी में मिलाने का रखता है माद्दा, मंच पर मौजूद थे पीएम मोदी भी

लॉर्ड्स टेस्ट : फिरंगियों पर कहर बनकर टूटा कलात्मक गेंदबाज, शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया पिछले दौरे को

Featured Image

Author : Ganesh Sir

पब्लिश्ड : 12-07-2025 12:58 PM

अपडेटेड : 12-07-2025 07:31 AM

लंदन। भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन भारती के कलात्मक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। बुमराह ने पहले सेशन में बेन स्टोक्स (44), जो रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए अर्धशतक जड़ने वाले ब्रायडन कार्स को चलता किया, जिससे पहले वह जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेज चुके थे। इसके साथ ही लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर जसप्रीत बुमराह का नाम भी दर्ज हुआ।

बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय इंग्लैंड के पिछले दौरे को दिया और कहा कि पिछले दौरे से मुझे बहुत कुछ सीखने मिला। उन्होंने कहा, पिछले दौरे में मैंने यहां मौजूद ढलान के बारे में बहुत सोचा था, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। इस बार मैंने वह बात दिमाग से निकाल दी, जिसका मुझे फायदा भी मिला। गर्म मौसम की इन परिस्थितियों में नई गेंद ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना ही सबसे अहम है। पिछली बार ऐसा नहीं हुआ था, यही सबसे बड़ा अंतर रहा।

ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज होने पर खुशी जताई

बुमराह ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज होने को लेकर खुशी जताई है। बुमराह ने बताया कि यह एक ऐसी याद है, जिसे वह अपने बेटे के साथ साझा करना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह ने मुस्कराते हुए कहा, ष्सच यह है कि मैं थक गया था। मैं 21 साल की तरह उछल-कूद नहीं कर सकता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं टीम के लिए योगदान दे पाया। ऑनर्स बोर्ड पर नाम देखकर अच्छा लगता है। यह एक ऐसी बात है, जो मैं अपने बेटे को बताऊंगा, जब वह बड़ा होगा।ष्

इंग्लैंड की पारी 387 रन हो गई थी खत्म

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 74 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इंग्लैंड की टीम 387 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 145 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 13, शुभमन गिल 16 रन, जबकि करुण नायर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल ने टीम को संभाला। यह सलामी बल्लेबाज 53 रन बना चुका है, जबकि ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder