Latest News
टीम इंडिया के बुरी खबर : इंजर्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत टेस्ट सीरीज से बाहर, ईशान किशन को मिल सकता है मौका
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ गई है। नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन यानि बुधवार को बल्लेबाजी करते समय पंत के पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
ऋषभ पंत का मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि वह इन फॉर्म बल्लेबाज हैं और मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंतिम सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पंत के दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी, जिसके बाद वह 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रिपोर्ट् के मुताबिक पंत को इस चोट से उबरने के लिए छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है।
वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है और वह छह हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान करेगा और ईशान किशन रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल मैदान में 31 जुलाई से चार अगस्त तक खेला जाएगा। विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भारत की ओर से दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ईशान तीन पारियों में 1’, 25 और 52’ रन की पारियां खेलीं। इस दौरान उन्होंने पांच कैच भी लपके। वह जुलाई 2023 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेले थे। बता दें कि भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज जीतने के लिए उसे हर हाल में अंतिम दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
Advertisement
Related Post