Latest News
ओवल टेस्ट : जो को उकसाना रणनीति का था हिस्सा, कृष्णा ने किया खुलासा, पर ऐसे रिएक्शन की नहीं थी उम्मीद
लंदन। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी यानि पांचवा देस्ट ओवल के मैदान में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अंग्रेजों पर कहर बन टूटे। उन्होंने 4 विकेट चटकाकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड दी। खास बात यह रही की गेंदबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के तीखी नोंक झोंक भी हुई। जो रूट से हुई बहस को लेकर कृष्णा ने बडा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जो के साथ नोकझोंक एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा थी, ताकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का ध्यान भंग किया जा सके। हालांकि कृष्णा ने इस घटना को सिर्फ मजाक बताया, लेकिन रूट परेशान नजर आए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा करते हुए बताया कि जो रूट को भटकाने की कोशिश करना उनकी रणनीति का हिस्सा था। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे कहे कुछ शब्दों पर उनकी इतनी बड़ी प्रतिक्रिया आएगी। गेंदबाजी के समय मैं खेल का आनंद लेता हूं। मैं ऐसा ही हूं। जब मैं बल्लेबाज को परेशान करते हुए उनसे रिएक्शन पाता हूं, तो इससे मुझे मदद मिलती है। मैं रूट को एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर बेहद पसंद करता हूं। वह दिग्गज क्रिकेटर हैं।
महज 224 रनो पर सिमट गई टीम इंडिया
हालांकि, स्टंप माइक पर भारतीय गेंदबाज के शब्द ठीक से नहीं सुने जा सके, लेकिन प्रसिद्ध ने बताया कि उन्होंने बस इतना ही कहा था, आप अच्छी लय में दिख रहे हैं और फिर यह बातचीत अभद्र शब्दों में बदल गई। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 224 रन बनाए। जो रूट उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब इंग्लैंड की टीम दो विकेट खोकर 129 रन बना चुकी थी। रूट ने जिस पहली गेंद का सामना किया, वह सीधे उनके दस्ताने पर लगी।
बचाव मे उतरे गिल-राहुल
दो गेंद बाद, एक वॉबल-सीम डिलीवरी उनके डिफेंस को चकमा दे गई। संभवतः इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट से कुछ कहा, जिससे माहौल थोड़ा गर्मा गया। अगली ही गेंद पर रूट ने एक चैका लगाया और प्रसिद्ध से कुछ कहा। ओवर खत्म होने के बाद अंपायर कुमार धर्मसेना ने हस्तक्षेप किया और प्रसिद्ध से लंबी बातचीत की। इस बीच कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल बचाव में उतर आए।
Advertisement
Related Post