Latest News
टी-20 का ताज भारत के अभिषेक के नाम, आईसीसी ने जारी की रैंकिंग : मैनचेस्टर टेस्ट में आलराउंडर प्रदर्शन का इनाम मिला सर जाडेजा को भी
नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को टी-20 और टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है। टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैंँ। उन्होंने यह मुकाम पहली बार हासिल किया है। अभिषेक शर्मा से पहले टी-20 फार्मेट में नंबर-1 का ताज आॅस्ट्रेलिया के डेविड हेड के पास था। उनकी यह बादशाहत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज न खेलने से छिनी है।
वहीं कैरेबियाई दौरे पर आस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने में अहम योगदान देने वाले जोश इंगलिस छह पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 172 रन बनाए। जबकि टिम डेविड 12 पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए। इनके अलावा कैमरून ग्रीन 64 स्थान की छलांग के साथ 24वें स्थान पर पहुंचे।
वेस्टइंडीज के लिए, ब्रैंडन किंग नौ स्थान की छलांग के साथ संयुक्त रूप से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष सात गेंदबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जैकब डफी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज में छह विकेट लेकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी। आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस सात स्थान की छलांग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का जडेजा को मिला इनाम
वहीं टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो मैनचेस्टर में शानदार आॅलराउंड प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स ने आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में शानदार बढ़त हासिल की है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद जडेजा ने भारत की दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाए। इसी के साथ जडेजा ने आॅलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। 422 रेटिंग अंकों के साथ जडेजा आॅलराउंडर्स की लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं।
बांग्लादेश के मेहदी दूसरे पायदान पर
इस लिस्ट में बांग्लादेश के मेहदी हसन (305 रेटिंग अंक) दूसरे पायदान पर हैं। जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर, जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स तीन पायदान की छलांग लगाते हुए आॅलराउंडर्स की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। यह दिसंबर 2022 के बाद से उनका सर्वोच्च स्थान भी है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान ने 141 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने कुल छह विकेट भी झटके।
स्टोक्स बल्लेबाजों की सूची में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 34वें, जबकि गेंदबाजों की सूची में 45वें से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के आॅफ-स्पिन आॅलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए और जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की। वह बल्लेबाजों की लिस्ट में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं आॅलराउंडर्स की लिस्ट में भी सुंदर आठ पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने मैच में दो विकेट भी लिए थे।
बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट शीर्ष पर
मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने 150 रन की पारी खेली। उसी के साथ बल्लेबाजों की लिस्ट में 904 रेटिंग के साथ शीर्ष पर मजबूती के साथ जमे हुए हैं। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट पांच स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान, जबकि जैक क्रॉली दो पायदान ऊपर चढ़कर 43वें स्थान पर पहुंच गए। ओली पोप को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 24वें पायदान पर हैं। जोफ्रा आर्चर ने भारत के खिलाफ 73 रन देकर 3 विकेट लिए। वह 38 पायदान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 63वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि क्रिस वोक्स मैच में तीन विकेट लेने के बाद एक स्थान ऊपर चढ़कर 23वें पायदान पर पहुंच गए।
Advertisement
Related Post