Latest News
बर्मिंघम में 58 साल का सूखा खत्म : टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 336 रनों से शिकस्त देकर रचा इतिहास, जीत के हीरो रहे आकाशदीप
बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं 58 सालों का सूखा भी खत्म कर दिया है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त देते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम खेल के अंतिम 271 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के जीत के हीरों आकाश दीप रहे। उन्होंने दूसरी पारी इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियर भेजा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
यह इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड 279 रन से जीत का था। भारत ने 1986 में लीड्स में अंग्रेजों को इस अंतर से हराया था। साथ ही भारत ने बर्मिंघम में 58 साल में पहली जीत हासिल की है। इससे पहले जो उसने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें से सात में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। अब भारत ने 58 सालों का सूखा खत्म किया है।
इंग्लैंड की रही खराब शुरुआत
608 रनों विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और उसने 50 रनों तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। जैक क्राउली (0) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। वहीं बेन डकेट (25) और जो रूट (6) को आकाश दीप ने चलता किया। इसके बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने चौथे दिन (5 जुलाई) के खेल में इंग्लैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया था।
पांचवे दिन आकाश ने दिलाई पहली सफलता
पांचवें दिन जब बारिश के खलल के बाद मुकाबला शुरू हुआ तो आकाश दीप ने भारत को जल्द ही सफलता दिला दी। आकाश ने सेट बल्लेबाज ओली पोप को बोल्ड कर दिया, जो 24 रन बना पाए। फिर आकाश ने हैरी ब्रूक (23 रन) को आउट करके भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संभालने की कोशिश की। वॉशिंगटन सुंदर ने लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को आउट किया। वहीं आकाश दीप ने जेमी स्मिथ को आउट करके पारी में पांच विकेट हॉल पूरे किए। आकाश ने पहली बारी टेस्ट पारी में 5 विकेट झटके हैं। स्मिथ ने 99 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे। फिर जोश टंग को रवींद्र जडेजा ने चलता किया। वहीं ब्रायडन कार्स को आउट करके आकाश ने भारत को जीत दिला दी। आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट झटके।
विकेट पतन: 11-1 (जैक क्राउली, 1.4 ओवर), 30-2 (बेन डकेट, 4.3 ओवर), 50-3 (जो रूट, 10.2 ओवर), 80-4 (ओली पोप, 19.1 ओवर), 83-5 (हैर ब्रूक, 21.3 ओवर), 153-6 (बेन स्टोक्स, 40.3 ओवर), 199-7 (क्रिस वोक्स, 52.1 ओवर), 226-8 (जेमी स्मिथ, 55.4 ओवर), 246-9 (जोश टंग, 63.5 ओवर), 271-10 (ब्रायडन कार्स, 68.1 ओवर)
भारत की दूसरी पारी में शुभमन के 169 रन
मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर घोषित की थी. कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में भी शतक जड़ने में कामयाब रहे। शुभमन ने 162 गेंदों पर 161 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं रवींद्र जडेजा 69 रन (118 गेंद, 5 चौके और एक सिक्स) पर नाबाद लौटे। केएल राहुल (55 रन) और ऋषभ पंत (65 रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं।
Advertisement
Related Post