Latest News
अभ्यास के लिए ओवल के मैदान में उतरी टीम इंडिया : कोच-क्यूरेटर के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, तेवर में बोले गंभीर- तुम बताओगे हमें क्या करना है
लंदन। भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार से ओवल के मैदान में खेला जाएगा। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के अभ्यास के दौरान चीफ कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई हैं। इतना ही नहीं गंभीर को मैदानर्किमयों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया, तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है।
गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था । यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा, मुझे इसकी शिकायत करनी होगी’ और इस पर भारतीय मुख्य कोच ने तीखे तेवर दिखाते हुए जवाब दिया, ‘आपको जो शिकायत करनी है, आप जाकर कर सकते हैं।
बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई की बल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव करना पड़ा। फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात की । कोटक ने इस दौरान कहा, हम किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे। मोर्ने मोर्कल और रियान टेन डोइशे जैसे भारतीय टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ दोनों की बहस को ध्यान से सुन रहे थे। यह हालांकि स्पष्ट नहीं था कि दोनों के बीच बहस क्यों हुई। गंभीर और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों की स्थिति को लेकर बहस कर रहे थे।
गंभीर फिर फोर्टिस की तरफ मुडे और उन्होंने कहा, तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। तुम मैदानर्किमयों में से एक हो, उससे ज्यादा कुछ नहीं। इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग अलग रास्ते चले गए हालांकि बाद गंभीर अभ्यास सत्र के लिये लौटे। फोर्टिस ने मैदान से बाहर निकलते समय कहा, यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं। अभ्यास के लिये सबसे पहले साइ सुदर्शन पहुंचे जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया । बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ंिसह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गये।
Advertisement
Related Post