Latest News
एजबेस्टन टेस्ट आज सेः : टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव, इस मैदान में हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेंगे गिल
एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। अब भारत को सीरीज में बराबरी करने और वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में मजबूत शुरुआत करने की जरूरत है। ऐसे में इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल वापसी की कोशिश करेंगे। हालांकि एजबेस्टन में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारत ने 58 सालों में इस मैदान पर अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 पर हार का सामना करना पडा है, जबकि एक डा रहा है। ऐसे में शुभमन गिल एजबेस्टन के मैदान में हार का सिलसिला तोडने की कोशिश करेंगे।
आज से शुरू हो टेस्ट में भारतीय प्लेइंग-11 में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, जबकि शार्दुल ठाकुर को भी बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह में से किसी दो की एंट्री हो सकती है। डेशकाटे ने दो स्पिनरों के साथ जाने की रणनीति को सही बताया था। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा सोमवार को ही कर दी। कोच ब्रैंडन मैकुलम और टीम मैनेजमेंट ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया है। वही टीम खेलेगी जो लीड्स में खेली थी।
बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज नहीं कर पाए कमाल
दरअसल, लीड्स में इंग्लैंड से पांच विकेट से हार के बाद बुमराह को तीन ही टेस्ट खिलाने की बात कही गई थी। ऐसे में उनको इस टेस्ट में आराम देकर, अगले में मौका दिया जा सकता है। लीड्स में पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद, दूसरी पारी में वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे। हार के बाद कोच गंभीर ने बुमराह के तीन टेस्ट खेलने की रणनीति में कोई बदलाव नहीं करने की बात कही थी। यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम एजबेस्टन में दो स्पिनर्स के साथ उतरता है या तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को मौका देता है या फिर दोनों संयोजन को बनाता है।
भारत का दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना लगभग तय
अगर टीम मैनेजमेंट दो स्पिनर्स को खिलाता है तो बुमराह की जगह कुलदीप का खेलना तय है। ऐसे में जडेजा और कुलदीप स्पिनर्स की भूमिका निभाएंगे, जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा सिराज और प्रसिद्ध पर होगा। वहीं, शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता है और वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, अगर टीम मैनेजमेंट दो स्पिनर को रखने पर सहमत नहीं होता है तो बुमराह की जगह अर्शदीप या आकाश दीप में से किसी एक को खिलाया जा सकता है, जो कि सिराज और प्रसिद्ध का साथ देते दिखेंगे। हालांकि, डेशकाटे खुद ही स्वीकार कर चुके हैं कि पहले टेस्ट में कुलदीप की कमी खली थी। ऐसे में भारत का दो स्पिनर्स के साथ उतरना तय माना जा रहा है।
भारत का एजबेस्टन टेस्ट रिकॉर्ड
भारत ने एजबेस्टन में अबतक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें से केवल एक ही मैच भारतीय टीम ड्रॉ करा सकी है. बाकी सभी 7 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। यानी एजबेस्टन में अबतक भारत ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। वहीं, इंग्लैंड ने इस ग्राउंड पर अबतक 56 टेस्ट मैच खेले हैं और 30 में उसे जीत मिली है. 11 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। 15 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं।
एजबेस्टन में भारतीय बल्लेबाजों का औसत (टेस्ट में)
एजबेस्टन में भारतीय बल्लेबाजों का औसत देखें तो केएल राहुल का औसत यहां केवल 8.5 का है, जबकि कप्तान गिल का औसत 10.5 का है। पंत इकलौते खिलाड़ी हैं जिनका औसत यहां 100 से ऊपर का है. जडेजा का औसत 60 से ज्यादा का है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर 5 विकेट झटके हैं। सिराज ने 4 विकेट हासिल किए हैं।
दोनों टीमें
भारत की संभावित प्लेइंग-11ः शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शनध्करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजाध्वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराहध्आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णाध्अर्शदीप।
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11ः जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Advertisement
Related Post