Download App

Latest News

मप्र के पहले सीएम की जयंती पर मोहन का नवाचार : विधानसभा में अर्पित की पुष्पांजलि, मप्र के विकास में शुक्ल के योगदान का किया स्मरणपूर्व पीएम का पोते रेवन्ना जिंदगी भर रहेगा सलाखों के पीछे : रेप केस कोर्ट का फैसला, कल ठहराया गया था दोषी, 18 का जुर्माना लगासीहोर में बही विकास की गंगा : सीएम मोहन ने दी सौगात, बोले- मप्र के बदलते दौर का साक्षी बन रहा जिलामकाउ ओपन में भारत का सफर खत्म : सेमीफाइनल में हारे में शटलर लक्ष्य- मन्नेपल्ली ऐसे अत्याचार हुए की शब्द पड़ जाएंगे कम : जेल में बिताए दिनों का ऐसे दर्द बयां किया साध्वी नेबिहार वोटर वेरिफिकेशन : मतदाता सूची से गायब हुए 65 लाख फर्जी वोटर, ईसी पर बरसे तेजस्वी, कहा- नहीं बरती गई पारदर्शिताईसी अब स्वतंत्र संस्था नहीं : राहुल ने फिर बोला जुबानी हमला, कहा- साबित करने के लिए हमारे पास हैं पक्के सबूतबरसात का मौसत : बारिश में सेहतमंद रहना तो खाएं लिंगुड़ा की सब्जी, स्वाद में भी है लाजवाबफिटनेस को लेकर फिक्रमंद जान्हवी की छोटी बहन : 290 केजी वजन उठाकर हिप थ्रस्ट करती आई नजर नजर योगी की हुंकार : नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर मिट्टी में मिलाने का रखता है माद्दा, मंच पर मौजूद थे पीएम मोदी भी

एजबेस्टन टेस्ट : यशस्वी के पास द्रविण-सहवाग का रिकार्ड तोडने रहेगा मौका, मिस्टर भरोसेमंद को बड़ा झटका दे सकते हैं पंत भी

Featured Image

Author : Ganesh Sir

पब्लिश्ड : 30-06-2025 04:28 PM

अपडेटेड : 30-06-2025 10:58 AM

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकलाबा 2 जुलाई से एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा। सीरीज में 1.0 से पिछड चुकी टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में पलटवार करने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। खास बात यह है कि टीम इंडिया के दो खिलाडी रिकार्ड बनाने की दहलीज पर खडे हैं। इसमें पहला नाम टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ और दूसरा नाम यशस्वी जायसवाल का हैं।

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात करें तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका है। यह रिकॉर्ड इस समय राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है, जिन्होंने यह उपलब्धि 40 पारियों में हासिल की थी। जायसवाल को इस रिकॉर्ड की बराबरी या उससे आगे निकलने का मौका 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में मिलेगा। बता दें कि यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोसो में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 38 पारियों में 1,903 रन बना चुके हैं. उनका औसत 52.86 का है, जो बतौर सलामी बल्लेबाज बेहद प्रभावशाली है।

सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

राहुल द्रविड़: 40 पारियां (न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 1999)

वीरेंद्र सहवाग 40 पारियां (ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2001)

विजय हजारेः 43 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953)

गौतम गंभीर: 43 पारियां (न्यूजीलैंड, नेपियर, 2009)

सुनील गावस्कर: 44 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976)

इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक लगा चुके हैं पंत

ऋषण की बात करें तो पंत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कुल मिलाकर पांच शतक जड़े हैं। इनमें चार शतक पंत ने इंग्लैंड की धरती पर और एक शतक भारतीय सरजमीं पर लगाया है। अगर वह एक शतक लगाते हैं तो इंग्लैंड में द्रविड़ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी वह सचिन और दिलीप वेंगसरकर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। तीनों ने इंग्लैंड की धरती पर चार-चार शतक लगाए हैं। एक शतक लगाते ही पंत सचिन को पीछे छोड़ देंगे। द्रविड़ इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा छह शतक लगाए हैं। अगर पंत दोनों पारियों में शतक लगाते हैं तो द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे। दो से ज्यादा शतक लगाकर पंत के पास इस सीरीज में द्रविड़ से आगे निकलने का भी मौका है।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय

खिलाड़ी मैच रन औसत शतक

राहुल द्रविड़ 13 1376 68.80 6

ऋषभ पंत 10 808 42.52 4

सचिन तेंदुलकर 17 1575 54.31 4

दिलीप वेंगसरकर 13 960 48.00 4

सौरव गांगुली 9 915 65.35 3

केएल राहुल 10 793 39.65 3

मो. अजहरुद्दीन 9 625 41.66 2

सुनील गावस्कर 16 1152 41.14 2

विराट कोहली 17 1096 33.21 2

विजय मर्चेंट 6 527 47.90 2

रवि शास्त्री 9 503 33.53 2

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder