Latest News
गठबंधन बनाने के प्रयास में नाथ-दिग्गी : राजा की पोस्ट पर भाजपा का हमला, जीतू-सिंघार की जोड़ी का भी किया जिक्र
भोपाल। कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कमलनाथ से हमारे मतभेद हैं, मनभेद नहीं। दिग्गी ने कमलनाथ के साथ शुक्रवार को अपनी फोटो भी शेयर की है। उनकी इस पोस्ट को लेकर जहां चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने दोनों नेताओं को अपने निशाने पर लिया है।
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- अपने पुत्रों को स्थापित करने के लिए फिर से गठबंधन बनाने का प्रयास हैं।दिग्विजय सिंह और कमलनाथ गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की जोड़ी के खिलाफ होगा। इतनी बार अपने मतभेदों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करना और जाहिर करना इनकी राजनीति का हिस्सा है। इनकी राजनीति स्वयं पर खत्म होकर परिवार की ओर बढ़ती है।
दिग्गी ने एक्स पर लिखा यह था
बता दें कि दिग्गी ने एक्स पर लिखा कि कमल नाथ जी और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं। हमारे राजनैतिक जीवन में उतार चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी है। हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एकजुट हो कर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे। छोटे मोटे मतभेद रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं। उन्होंने आगे लिखा कि कल उनकी मुलाकात हुई। हम दोनों को कांग्रेस पार्टी ने नेतृत्व खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है। आगे भी हम मिल कर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे।
Advertisement
Related Post